Skip to content

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानें सबकुछ | Credit card kya hai

1
(1)

आज हम जानेंगे : क्रेडिट कार्ड क्या है? | क्रेडिट कार्ड अप्लाई | क्रेडिट कार्ड क्या होता है | क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें | क्रेडिट कार्ड के फायदे | क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है | क्रेडिट कार्ड के नुकसान | क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं | क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? | सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड आदि.

क्रेडिट कार्ड एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है. क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट और ऑफलाइन पेमेंट दोनों कर सकते हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!
Jump to (Topic Shortcut)

क्रेडिट कार्ड क्या है? (Credit card kya hota hai )

क्रेडिट कार्ड किसी फाइनेंसियल संस्था(बैंक, लोन संस्थाएं, अन्य) द्वारा तैयार किया गया एक पतला प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता यानि हम उस संस्था(जिसने हमें कार्ड दिया है) से उधार लेते हैं. क्रेडिट कार्ड खाता, एक उधार खाता है जिसकी एक तय लिमिट होती है. मान लो एक लाख लिमिट है तो हम एक लाख से ज्यादा उधार नहीं ले सकते हैं, ये उधार बहुत समय के लिए होती है.

अभी CITI BANK का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें और बेहतरीन ऑफर का फायदा उठायें : सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई

Credit Card कार्ड धारकों(हम) को जारी किया गया एक भुगतान कार्ड है, जो कार्डधारक को प्राप्त उधार सीमा के आधार पर सामान या सेवाओं के लिए किसी अन्य बिज़नस(जिससे हम कोई सामान या सेवा खरीदते हैं) को भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है. जब हम उधार चुकाते हैं तो राशि के साथ जो तय चार्जेज होते हैं हमे जमा करने होते हैं. अधिकांश कार्ड प्लास्टिक के होते हैं, लेकिन कुछ धातु कार्ड(स्टेनलेस स्टील, सोना, पैलेडियम, टाइटेनियम) और कुछ रत्न जड़ित धातु कार्ड होते हैं.

इन्हें भी पढ़ें :-

एसबीआई क्रेडिट कार्ड

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड

OneCard Credit Card

क्रेडिटबी कार्ड

स्लाइस कार्ड

PostPe Credit Card


क्रेडिट कार्ड के फायदे,
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान,
सभी क्रेडिट कार्ड के फायदे,
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे,
क्रेडिट कार्ड | Credit card

कई बार हमें अचानक कोई खरीददारी करनी होती है, उस समय अगर पैसे ना होतो हमे बड़ी समस्या होती हैं, लेकिन आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको प्राप्त क्रेडिट लिमिट तक का उधार तुरंत ले सकते हैं. आपको जितने रूपये की जरूरत है उतना पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से लिए उधार के बिल आपको हर महीने तय तिथि को जमा करवाने होते हैं और इससे आप भविष्य में अधिक क्रेडिट लिमिट पा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के महत्त्व (Credit card ke mahattv)

Credit Card हमारी दैनिक जीवन की पैसे संबंधी परेशानियों के लिए आवश्यक हो गया है. अचानक किसी भी काम से पैसे चाहिए तो किसी व्यक्ति से मांगने की जरूरत नहीं रहती है, आप बस अपना क्रेडिट कार्ड से अपनी पैसे संबंधी समस्या दूर कर सकते हैं. शॉपिंग के अलावा आप अपनी व्यवसायिक जरूरतों के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं. जब भी आपको मशीन, टूल या अन्य सामान की आवश्यकता होती है तो आप क्रेडिट कार्ड से उसका बिल पे कर बिना किसी तनाव के खरीद सकते हैं.

अब आगे हम और भी बहुत सी बाते क्रेडिट कार्ड के बारे जानने वाले हैं, जो आपके लिए बहुत जरूरी है.

WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Credit card ke types )

हमारे उपयोग के अनुसार वित्तीय संस्थाओं ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड मार्केट में लांच कर रखें हैं, जिनमे से हम अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रकार का Credit Card का चयन कर सकते हैं. अब आगे हम क्रेडिट कार्ड के प्रकार के बारे में अपनी समझ बढ़ाते हैं.

क्रेडिट कार्ड के निम्न प्रकार होते हैं –

  • सिकयोर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)
  • बैलेंस ट्रांसफर करने वाला क्रेडिट कार्ड (Balance Transfer Credit Card)
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shoping Credit Card)
  • ट्रैवेल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card)
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card)
  • रिवार्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card)

1. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card in Hindi)

सिक्योर क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें अपने खराब क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर को सुधारा जा सकता है. यह उनके लिए बेहतरीन है जिनका सिबिल स्कोर बहुत ज़्यादा कम है. आप अपना नया अकाउंट खोलकर या लोन के लिए आवेदन करके सिक्योर क्रेडिट कार्ड के द्वारा अपना बिगड़ा हुआ क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं.

2. बैलेंस ट्रांसफर करने वाला क्रेडिट कार्ड

यदि आप उधार या ब्याज पर लिए गए रुपयों से बहुत ज़्यादा परेशान हो गए हैं तो आप बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड से अपना बकाया, उधार या ब्याज पर ली गई राशि चुका सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड में आपको उपयोग की गई राशि वापस चुकाने के लिए 6 से 21 माह तक समय दिया जाता है. इसमें आपको पहले बैलेंस ट्रांसफर फीस पे करनी होती है. जो कुल राशि की 5% तक की हो सकती है.

3. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shoping Credit Card in Hindi)

यह क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के लिए ज़्यादा अच्छा रहता है. इस क्रेडिट कार्ड से भारी छूट का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग की जा सकती है. इससे आपको पार्टनर स्टोर के द्वारा सालभर तक का कैशबैक का लाभ होने के साथ- साथ और भी अधिक चीजो में फायदा पा सकते हैं.

4. ट्रैवल क्रेडिट कार्ड(Travel Credit Card in Hindi)

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड किसी भी यात्रा टिकट को बुक करने पर आपको भारी छूट का फायदा देता है. एयर टिकट, ट्रेन टिकट, बस बुकिंग आदि सभी प्रकार की टिकटों को हम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से बुक कर सकते हैं, इससे आपको सभी प्रकार की बुकिंग में लाभ होगा. इसके साथं ही अन्य काफी चीज़ों पर आप छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपके जमा हुए पॉइंट्स को आप बाद में रिडीम भी कर सकते हैं.

5. फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card in Hindi)

फ्यूल क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप पेट्रोल पंप द्वारा जारी किए गए सभी ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं, और बहुत सारे पॉइंट्स जमा करके पैसे बचा सकते हैं.

6. रिवार्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card in Hindi)

रिवार्ड क्रेडिट कार्ड में हमें प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर कुछ न कुछ गिफ्ट अवश्य प्राप्त होता है कुछ में कैशबैक का भी ऑफर होता है। अगर आप कहीं भी इस कार्ड Credit Card से भुगतान करते हैं तो इससे आपको 1% या 2% तक कैशबैक का भी लाभ मिल जाता है.

Credit card ke faayde (क्रेडिट कार्ड के फायदे)

1. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने में सुविधा

Credit Card के द्वारा मात्र एक स्वाइप से पेमेंट कर सकते हैं. कैश गिनने और चेक देने जैसे झंझट नहीं होंगे. आपको पॉकेट में ज्यादा कैश रखने की आवश्यकता नहीं है. हम क्रेडिट कार्ड डिजिटल वॉलेट से लिंक भी कर सकते हैं. फिर आप स्कैन कर के भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.

2. आपातकालीन स्थिति में उपयोगी

क्रेडिट कार्ड इमरजेंसी में बहुत ही ज्यादा उपयोगी है. अचानक होने वाले किसी भी खर्च को Credit Card से बिना किसी परेशानी के पे कर सकते हैं, और ऐसी स्थिति में बैंक जैसी सुविधा लेना काफी समय वाला काम है. ऐसे में आपका Credit Card काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

3. क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को बनाए रखने में मददगार

अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी कम है या हो गया है तो आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर इसे ठीक कर सकते हैं. बस आपको समय पर उपयोग में लिए पैसे चुकाने हैं, उसकी पेमेंट करते रहें तो शीघ्र ही आपका सिबिल स्कोर ठीक हो जाएगा. इससे आपको लम्बे समय के लोन में आसानी होगी.

4. बिजनेस में फायदेमंद

अगर हम देखें तो Credit Card एक तरह का लोन जैसा ही है. इसे आप जब चाहे तब उपयोग कर सकते हैं. बिजनेस में आये अचानक खर्चों को क्रेडिट कार्ड की मदद से उठाया जा सकता है और आप बिजनेस में नुकसान से बच सकते हैं.

5. रिकरिंग पेमेंट्स में आसानी

आप क्रेडिट कार्ड से रिकरिंग पेमेंट्स समय पर कर सकते हैं. इसके लिए आप Credit Card को ऑटोमेटिक पेमेंट पर सेट कर सकते हैं. इससे आप अपने हर महीने या सालाना आने वाले सभी तरह के बिल जमा कर सकते हैं. जिन्हें आपको याद रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इससे ऐसे बिल आपके कभी नहीं चुकेंगे और आप अतिरिक्त पेनल्टी जैसे शुल्क से बच जायेंगे.

6. टर्म इंश्‍योरेंस या एक्‍सीडेंटल डेथ कवर

वर्तमान समय में लगभग सभी बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार के अनुसार टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल डेथ कवर देते हैं. इसके लिए आपसे कोई प्रीमियम भी नहीं लिया जाता है.

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं? (How can I get a credit card in Hindi?)

बैंक किस आधार पर क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है?

बैंक आपको पैसे उधार यानि क्रेडिट कार्ड की सुविधा तभी प्रदान करता है जब उसे लगता है कि आप समय पर पैसे वापिस चुका पाओगे. Credit Card के द्वारा खर्च किये गये पैसे समय पर चुकाना बहुत आवश्यक है.

Credit Card के पैसे समय पर न चुकाने पर क्या होगा

अगर अपने क्रेडिट कार्ड के खर्च किये गये पैसे समय पर नहीं लौटाते हैं तो संबंधित बैंक आप पर जुर्माना लगा सकता है. इसके पैसे चुकाने का समय 30 से 60 दिन होता है, जो क्रेडिट कार्ड के प्रकार के अनुसार रहता है. आप देरी करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.

हमारे लिए क्रेडिट कार्ड क्यों आवश्यक है?

  • आपके सिबिल स्कोर को बेहतर बनाता है
  • किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में अच्छा साथ निभाता है और आपकी पैसो की समस्या दूर करता है
  • इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इसमें कई तरह के ऑफर आते रहते हैं:- जैसे – कैशबैक, रिवार्ड्स, ऑफर्स आदि

कौनसा Credit Card मेरे लिए बेहतर है

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अपनी आवश्यकताओं को समझे और जो उपयोग आप ज्यादा करते हैं. उसके अनुसार ही क्रेडिट कार्ड का प्रकार चुनें.

आपके लिए कौनसा क्रेडिट कार्ड सबसे बेहतर रहेगा ये जानने के लिए आप इनके प्रकार और ऑफर देखें और बेहतर का चुनाव करें. सबसे बेहतरीन वैल्यू वाला क्रेडिट कार्ड चुनें और 5 साल तक इसका फायदा लें.

क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? (Credit card ke liye apply kaise kare)

आप किसी भी बैंक या क्रेडिट देने वाली संस्था की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट भी अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के बेहतरीन ऑफर उपलब्ध करवाती है, आप उनपर भी अप्लाई कर सकते हैं.

अभी CITI BANK का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें और बेहतरीन ऑफर का फायदा उठायें : सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई

क्रेडिट कार्ड  के नुकसान क्या हैं (Credit card ke nuksan)

  • Credit Card होने पर आप अनावश्यक शॉपिंग कर सकते हैं या खर्च भी कर सकते हैं. ज्यादा खर्च करते रहने से आपका बैलेंस स्कोर बिगड़ सकता है.
  • अगर आप समय पर पैसे वापस नहीं चुकाते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज या ब्याज लगता है. और ये ब्याज बढ़ता रहता है.
  • जब आप क्रेडिट कार्ड से किसी अन्तर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर पेमेंट करते हैं तो ये जानकारी क्रेडिट कार्ड के पास नहीं होती है, ऐसे में आपके साथ धोखा हो सकता है.

FAQs About Credit Card ki jankari in Hindi

  1. क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?

    क्रेडिट कार्ड में उधार आप एक लिमिट तक ले सकते हैं, इसका सबसे बड़ा लाभ ये है कि ये इमरजेंसी के समय काफी मददगार साबित होता है. बैंक से प्री-अप्रूव्ड लोन में सहायता करता है. इसके फायदे जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें.

  2. क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाला जा सकता है?

    हाँ, बैंक आपको ये सुविधा देता है लेकिन इसके बदले आपसे निकाले गये पैसो का 2.5% चार्ज वसूल करता है. पैसे की निकासी करते हैं तो आपको निकाले गये पैसों का तुरंत ब्याज देना पड़ता है.

  3. क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

    क्रेडिट कार्ड एक ऐसी सुविधा है जो आपको तुरंत आपकी क्रेडिट लिमिट के अंदर ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन करने में सहायता करता है. ये एक पतला प्लास्टिक एटीएम जैसा ही कार्ड होता है.

  4. क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

    ऑनलाइन अपने पसंद के बैंक के क्रेडिट कार्ड की जांच-पड़ताल करके
    अपने रिलेशनशिप मैनेजर से बात करके
    या अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय शाखा पर जाकर

  5. मेरे लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौनसा रहेगा?

    एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड
    Amazon Pay आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड
    HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड
    SBI BPCL ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड
    सिम्पली क्लिक एसबीआई कार्ड
    सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड
    SBI कार्ड एलीट
    यस फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड

  6. मैं अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करूं?

    फण्ड ट्रान्सफर में आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरें, अकाउंट डिपोजिट चुनें और आवश्यक राशि दर्ज करें. अब भुगतान में क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें. आपके पासी बैंक में ट्रान्सफर हो जायेंगे.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 1 / 5. Total rating : 1

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *