हम बात करेंगे : chai sutta bar ki franchise kaise le | चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी कॉस्ट | chai sutta bar franchise cost in hindi | chai sutta bar franchise price (चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी प्राइस) | chai sutta bar monthly income
भारत में ऐसा कोई स्थान नहीं जहाँ चाय नहीं मिलती हो, भारतीय पेय पदार्थों में सबसे अग्रणी रहने वाली चाय का हर कोई दीवाना है. हर भारतीय नागरिक की प्रत्येक सुबह की शुरुआत एक कप चाय से होती है. बहुत से लोग दिन में 3 से 4 बार चाय पीते हैं. मेहमानों के लिए सबसे पहले परोसी जाती है वो है चाय, चाय के बिना किसी से भी मिलना अधुरा सा लगता है. इस तरह चाय की खपत अधिक है तो इस बिजनेस में मुनाफा भी अधिक ही होगा. इसी आईडिया से शुरू हुई थी Chai Sutta Bar( चाय सुट्टा बार ) कंपनी, जिसने बहुत कम समय में लोगों को अपनी और आकर्षित कर लिया.
अगर आप भी चाय की थड़ी की जगह एक स्मार्ट बिजनेस के रूप में चाय का बिजनेस करना चाहते हो तो चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी ले सकते हो. इस लेख में आज हम जानेंगे की चाय सुट्टा बार से जुड़कर हम एक आकर्षक और अपने शहर का सबसे सुंदर और सबसे अच्छी चाय देने वाला चाय कैफे कैसे खोलें (chai sutta bar ki franchise kaise le). (अन्य बेहतरीन बिजनेस आइडियाज)
चाय सुट्टा बार ब्रांड एक ट्रेंडिंग चाय स्टार्टअप है जिसकी वजह से इससे जुड़ने पर आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं. नाम को देखते हुए आप ये ना सोचे की इसमें कुछ धुम्रपान प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं, ये धुम्रपान या किसी भी नशे से जुडी कोई सामग्री से संबंध नहीं रखता है. ये एक शुद्ध चाय कैफे की चैन हैं जो ग्राहकों को हर संभव खुश करने के लिए प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें:- Tealogy Cafe Franchise kaise khole
- भारत में चाय बिजनेस
- चाय सुट्टा बार क्या है?
- चाय सुट्टा बार मेनू में क्या क्या है? (Chai Sutta Bar Menu)
- चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें? (chai sutta bar ki franchise kaise le)
- चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी कॉस्ट (Chai Sutta Bar Franchise Cost in Hindi)
- चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी का कुल इन्वेस्टमेंट (Chai Sutta Bar Franchise Total Investment in India )
- चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी के बारे में अन्य मुख्य जानकारियां
- FAQs About Chai Sutta Bar Franchise in Hindi
भारत में चाय बिजनेस
चाय पीने में भारत नंबर वन देश है, चाय का सबसे बड़ा मार्किट भारत देश ही है. कुल चाय उत्पादन का 75-80% या इससे अधिक भारतीय लोग उपयोग करते हैं. टी बोर्ड ऑफ इंडिया के एक सर्वे के अनुसार, भारत के लगभग 88% परिवारों में चाय का सेवन किया जाता है और कुल आबादी का लगभग 65% लोग चाय पीते हैं. पुरे दिन और रात भारत में चाय की दुकानें चलती है. भारत के हर घर में सुबह की शुरुआत चाय से होती है. चाय की मांग में किसी भी समय कमी नहीं आती है, बल्कि सर्दियों में चाय की अधिक खपत होती है. छोटे से छोटे पब्लिक पैलेस पर आपको चाय की दुकान जरुर मिलेगी, इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि चाय का बिजनेस भारत में कितना सफल हो सकता है.
चाय सुट्टा बार भारत देश के अलावा विदेशों में भी अपनी सफलता के परचम लहरा रहा है. इसकी अभी तक 180+ फ्रेंचाइजी आउटलेट्स खुल चुके हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ जुड़े फ्रेंचाइजी पार्टनर्स एक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
चाय सुट्टा बार क्या है?
चाय सुट्टा बार कंपनी 2016 की शुरुआत में शुरू हुई थी, जो भारत में तेजी से बढ़ती फ्रेंचाइजी ब्रांड में से एक है. इसकी शुरुआत इंदौर, मध्य प्रदेश से एक चाय कैफे के रूप में हुई थी. जब ये अच्छी चल निकली तो इन्होंने फ्रेंचाइजी बेचना शुरू कर दिया.
चाय सुट्टा बार की सफलता की कहानी आप हमारे इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं, अभी क्लिक करें और पढ़ें.
Chai Sutta Bar( CSB सीएसबी ) फ्रेंचाइजी मॉडल के द्वारा पुरे विश्व में अपनी पहचान बनाना चाहते है, जिसमें वो दिन-प्रतिदिन सफलता हासिल कर रहे हैं. इसके द्वारा चाय मिटटी से बने कुल्हड़ में सर्व की जाती है, जिसका मुख्य लक्ष्य मिटटी के बर्तन बनाने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना. ये ब्रांड भारतीय संस्कृति को समाए हुए है और स्वच्छ पेय प्रदान करता है.
चाय सुट्टा बार मेनू में क्या क्या है? (Chai Sutta Bar Menu)
चाय सुट्टा बार में 10 के लगभग चाय के प्रकार है जिसमें चॉकलेट, अदरक, रोज, इलाइची, पान, केसर, मसाला, तुलसी आदि है. अन्य आइटम में मेगी, सैंडविच, जूस, पास्ता, फ्राइज आदि के अलग-अलग प्रकार हैं.
इसतरह चाय सुट्टा बार के मेनू में 100 से अधिक आइटम है, जो सभी अपनी पहचान रखते हैं.
चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें? (chai sutta bar ki franchise kaise le)
CSB फ्रेंचाइजी को प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उनसे सम्पर्क करना होगा. चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी आधारित ऑफिसियल साइट chaisuttabarfranchise.in पर जाएं और इससे संबंधित सभी जानकारियां पढ़ें तथा आपको बेहतर लगे और आपकी इच्छा है तो यहाँ पर उपलब्ध Apply Online पर क्लिक करें, फिर एक एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको नाम, मोबाइल, ईमेल, एरिया, स्टेट और अपना मैसेज लिखना है और SEND कर देना है. ये आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
इसे भी पढ़ें: फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडियाज
चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी कॉस्ट (Chai Sutta Bar Franchise Cost in Hindi)
भारत में चाय सुट्टा बार कैफे की फ्रेंचाइजी फीस 6 लाख रुपये (चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी कॉस्ट) है। कैफे का खर्चा अलग से है, जो 10 से 15 लाख तक हो जाता है.
चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी का कुल इन्वेस्टमेंट (Chai Sutta Bar Franchise Total Investment in India )
चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यकताएँ (Chai Sutta Bar Franchise Requirements)
प्रकार | Cafe |
जगह | 300 – 400 वर्ग फीट |
मशीनरी और अन्य सामान | 03 लाख |
इंटीरियर और फर्नीचर | 05 लाख |
रॉ मटेरियल | 02 लाख |
फ्रेंचाइजी शुल्क | 06 लाख |
कुल इन्वेस्टमेंट | 16 लाख |
रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट समय (ROI) | 14-18 महीने |
रॉयल्टी (Royalty) | 2% |
चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी के बारे में अन्य मुख्य जानकारियां
- भोजन की लागत 32 से 35% है
- कार्यशील पूंजी – 1.5 से 2 लाख
- प्रॉफिट मार्जिन 35 से 40%
- जरूरी कच्चा माल ब्रांड की ओर से मुहैया कराया जाएगा।
- विपणन और बिक्री बढ़ाने की रणनीति समर्थन।
- ऑनलाइन डिलीवरी पार्टनर्स का टाई-अप।
- स्टाफ की आवश्यकता: 3 से 4 कर्मचारी
अगर आप 15 लाख की पूंजी के साथ एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी प्राप्त करना चाहते हैं तो Chai Sutta Bar से अच्छा कोई और विकल्प नहीं है.
इन्हें भी पढ़ें:-
- मेडिकल स्टोर कैसे खोलें
- चाय की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें
- लेडीज सूट का बिजनेस कैसे शुरू करें
- ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाएं
- 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौनसा है
FAQs About Chai Sutta Bar Franchise in Hindi
चाय सुट्टा बार में कितने आउटलेट हैं?
चाय सुट्टा बार की शुरुआत इंदौर में हुई थी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इसका एक अद्वितीय व्यवसाय मॉडल और गुणवत्ता और परीक्षण के मामले में अद्वितीय उत्पाद हैं, उद्यम को कम समय में सफल होना है।वर्तमान में, चाय सुट्टा बार 180+ आउटलेट्स को बेहतरीन सेवा के साथ सफलतापूर्वक चला रहा है।
चाई सुट्टा बार कब शुरू किया गया था?
चाई सुट्टा बार के ओनर अनुभव कहते हैं, “चाय सुट्टा बार की शुरुआत 3 लाख रुपए की सबसे कम पूंजी के साथ 2016 में हुई थी और फ्रैंचाइज बिजनेस मॉडल के जरिए कारोबार का विस्तार हुआ।” कंपनी के पास 5 खुद के आउटलेट और बाकी फ्रैंचाइज़ी आउटलेट्स हैं।
क्या हम चाई सुट्टा बार में धूम्रपान कर सकते हैं?
ओह, नाम में सुट्टा होने कारण आप भी मेरी तरह कंफ्यूज हो, लेकिन हम आपको बता देते हैं, आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. यहाँ सिर्फ एकदम शुद्ध चाय की चुस्कियां ली जा सकती है. नशे से जुडी कोई क्रिया यहाँ करना वर्जित है.
भारत में चाय सुट्टा बार के कितने आउटलेट्स हैं?
वर्तमान समय में 180 से अधिक आउटलेट्स हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं.
चाय सुट्टा बार का टर्नओवर कितना है?
एमसीए विवरण के अनुसार, इस कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी INR 10.00 लाख है और कुल चुकता पूंजी INR 10.00 लाख है। पिछले वित्तीय वर्ष के अनुसार, कंपनी ऑपरेटिंग रेवेन्यू रेंज INR 1 करोड़ – 100 करोड़ है।
एक चाय सुट्टा बार आउटलेट कितना कमा सकता है?
CSB के फ्रैंचाइज़ी मॉडल के अनुसार, आप लगभग 18 महीनों में 16 लाख रुपये के निवेश जितना प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।
इसका मतलब है कि चाय सुट्टा बार का एक आउटलेट लगभग 90,000 रुपये प्रति माह कमाता है।चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी के लिए कैसे सम्पर्क करें ?
चाय सुट्टा बार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर FRANCHISE पर क्लिक करें और खुलने वाला छोटा सा फॉर्म भरें और SEND करें. कुछ समय में ये आपसे सम्पर्क करेंगे. आप निम्न के द्वारा भी सम्पर्क कर सकते हैं +91-6262300031
Email: [email protected] | [email protected]चाय सुट्टा बार मेनू में कितने प्रकार के आइटम है?
चाय सुट्टा बार में चाय के साथ मेगी, सैंडविच, जूस, पास्ता, फ्राइज आदि से जुड़े 100 से अधिक आइटम है
I have to search sites with relevant information on given topic and provide them to teacher our opinion and the article.
चायसेठ फ्रेंचाइजी को क्या हम पार्ट टाइम में शूरु कर सकते हैं।
Contact