AU Bank Zero Balance Account Opening Online(au bank account opening) : अगर आप एयू बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन(au bank me account kaise khole) खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल जरुर पढ़ें. इन्टरनेट के युग में आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगा है, अब कुछ बैंक ने बचत खाता भी ऑनलाइन खोलना शुरू कर दिया है. इनमे से ही एक बैंक है, AU Bank. जो एक अच्छा बैंक है.
एयू बैंक में बचत खोलने का सबसे बड़ा फायदा है, इसमें आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं, जो कम आय वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. एयू बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने पर आपको ऑनलाइन बैंकिंग भी मिल जाती है.
एयू बैंक में ही जीरो बैलेंस अकाउंट क्यों खोलें (Why Choose AU bank savings account)
- जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट (au bank account opening)
- अधिकतम ब्याज दर : एयू बैंक सेविंग्स अकाउंट में 7% तक ब्याज मिलता है (AU bank savings account interest rate up to 7% p.a.)
- सभी तरह के डिजिटल पेमेंट फ्री : पैसे भेजने पर कोई शुल्क नहीं (AU bank savings account Free Unlimited IMPS/RTGS/BEFT fund transfer)
- विडियो बैंकिंग सर्विस उपलब्ध : आप घर बैठे विडियो बैंकिंग से बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं
- इन्वेस्ट करने के विकल्प मौजूद
- पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस
एयू बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट के फायदे और नुकसान
फायदे | कमियां |
---|---|
👍 जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट | 👎 सभी लोकेशन पर उपलब्ध नहीं |
👍 उच्च ब्याज दरें : 7% तक | |
👍 डेबिट कार्ड | |
👍 पेपरलेस बैंकिंग | |
👍 विडियो बैंकिंग जरिये बैंक शाखा में जाने जैसा अनुभव मिलता है | |
👍 अनलिमिटेड फ्री मनी ट्रान्सफर | |
👍 इंश्योरेंस कवरेज | |
👍 रिलेशनशिप मैनेजर सर्विस |
इसे भी पढ़ें :
कोटक 811 बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन
क्रेडिट कार्ड के बारे में सबकुछ जानें
एयू बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए क्या चाहिए
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक हो)
- पैन कार्ड
- उम्र 18 साल या अधिक
एयू बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया
- सबसे पहले हमारे सभी फाइनेंसियल प्रोडक्ट की लिस्ट में से एयू बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट चुनें
- फिर एयू बैंक की जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट (au bank account opening) पेज पर जाएं
- अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पिन कोड भरें तथा SUBMIT पर क्लिक कर आगे बढ़ें
- अब आप अकाउंट ओपन पेज पर आ जायेंगे, यहाँ अपने आधार में जुड़े मोबाइल पर दर्ज करें और आने वाले OTP से वेरीफाई करें
- आगे अपनी पैन कार्ड नंबर भरें और बॉक्स में टिक करें, आगे बढ़ें
- अगले पेज पर अपने आधार नंबर भरें और वेरीफाई करें
- अगले पेज पर बताये गया है कि अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक प्लेन पेपर सिग्नेचर के लिए और एक पेन अपने पास रखें
- तथा नीचे लिखे ‘click here to complete the application by yourself’ पर क्लिक करें
- आगे आपको जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, ईमेल, मोबाइल नंबर, पिता का नाम और माता का नाम भरना है
- फिर नीचे स्क्रॉल कर, अपना पूरा पता भरें, Same as my permanent address पर चुनें
- अगर आपका वर्तमान पता स्थायी पते से अलग है तो other address चुनें और अपना पता दर्ज करें.
- नीचे अपना नॉमिनी चुनें , अब Add a nominee में , YES करें और नॉमिनी डिटेल्स भरें (नॉमिनी में माता, पिता. पति, पत्नी या पुत्र-पुत्री कोई भी चुन सकते हैंऔर उसकी जानकरी भरें)
- अगर आप अभी नॉमिनी नहीं भरना चाहते हैं तो No, I’ll do it later पर क्लिक करें
- अब चेक बॉक्स को टिक कर आगे बढ़ें
- अगले पेज पर अपनी इनकम डिटेल भरें, जिसमें ऑक्यूपेशन टाइप, सालाना इनकम भरनी है.
- अगले स्टेप में आप डेबिट कार्ड, चेकबुक प्रोडक्ट को चुन सकते हैं.
- नीचे आप अपने अकाउंट में कुछ पैसे भी डाल सकते हैं.
- अब PREVIEW में आपके अकाउंट में भरी सभी जानकारियां आप चेक कर सकेंगे और कुछ गलती होने पर बदल भी सकते हैं.
- और कन्फर्म कर अपनी प्रक्रिया पूरी करें
- इस तरह AU Small Finance Bank Zero Balance Account खोल सकते हैं.
AU bank customer care number
Service | Contact mode | Contact information |
24X7 Customer Care | AU bank customer care number | 1800 1200 1200 1800 26 66677 |
AU bank customer care | AU bank customer care Email ID | [email protected] |
इन्हें भी पढ़ें :
- कोटक 811 बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन
- पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें
- शेयर मार्केट का गणित
- Aadhar Card Download कैसे करें
FAQs
AU bank savings account interest rate कितनी है?
एयू बैंक बचत खाता ब्याज दर 7% तक है.
AU bank customer care number कितने हैं?
AU bank customer care number
180012001200, 18002666677AU bank debit card pin generate कैसे करें? (AU Bank ATM Pin Generate)
आप निम्न स्टेप के साथ AU debit card Pin Set कर सकते हैं
चरण 1: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 1800 1200 1200 डायल करें
चरण 2: डेबिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए विकल्प 2 चुनें
चरण 3: अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें
चरण 4: MMYY प्रारूप में कार्ड की समाप्ति तिथि दर्ज करें
चरण 5: वह 4-अंकीय पिन दर्ज करें, जिसे आप ATM केलिए सेट करना चाहते हैं और इसे प्रमाणित करने के लिए फिर से दर्ज करें.AU bank zero balance account कैसे खोलें?
आप ऑनलाइन घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है.
राजस्थान
जिला अलवर
धतुरिया
Thanks
Ok
Rajasthan Udaipur mavali kamily season 1
WElcome
Account kholne ke liye kya link hai
लाइट फिटिंग ठेकेदारी
Thanks
Hiii
Hello sir
Jodhpur
Welcome Sir
AU Bank-Current A/c-Banking offers following benefits
– Efficiently track vast transactions
– Seamless UPI payments, limitless deposits
– Easy cheque handling, doorstep pickup and delivery
Don’t wait! Open AU Digital Savings A/c –
💰 Earn high interest up to 7.25%* p.a
🎁 225+ offers on your favourite brands.
🆓 Free unlimited online payments
🖥️ Enjoy a branch like experience with Video Banking.