Skip to content

अपने SBI बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें | SBI me mobile number change kaise kare

3.8
(77)

दोस्तों, आज हम जानेंगे कि SBI me mobile number change kaise kare. आज के आर्टिकल में आपको sbi account me mobile number change करने के तरीका बताया जायेगा,जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर बदल सकते हैं.

बहुत बार अपने बैंक अकाउंट के मोबाइल नंबर चेंज (एसबीआई मोबाइल नंबर चेंज) करने की जरूरत पड़ती है. अगर हम कहीं बाहर हैं तो बैंक जाकर नंबर बदलना आसान नहीं है. ऐसे में आप कहीं से भी मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं. SBI mobile number change (एसबीआई मोबाइल नंबर चेंज) के लिए आज हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

Read in English

इन्टरनेट के इस ज़माने में बैंक अब ब्रांच गए बिना मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा दे रही है. SBI Bank Account Mobile Number Change के लिए आपके पास डेबिट कार्ड/ATM और बैंक में जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए. अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप उसके द्वारा भी अपने बैंक अकाउंट के मोबाइल नंबर बदल सकते हैं.

एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बारे में जानने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें.

Apply SBI Credit Card👉Click Here
SBI Mobile Number Change how to change mobile number in sbi
SBI me mobile number change kaise kare

एसबीआई मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें

आप नीचे बताये गए तरीके से जान सकते हैं कि sbi bank me mobile number kaise change kare:-

ATM से अपने एसबीआई अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

अब जानते हैं कि, एटीएम से मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें. आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ अपने बैंक के किसी ATM पर जाएं और बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने की प्रोसेस पूरी करें

  • अपने बैंक के ATM में जाएं और अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करें/डालें
  • अब दिख रहे विकल्प में से ‘Registration’ चुनें
  • अपने ATM पिन डालें
  • अब ‘Mobile Number Registration’ विकल्प चुनें
  • आगे ‘Change Mobile Number’ पर क्लिक करें
  • अपना पहले वाले मोबाइल नंबर एंटर करें और दुबारा एंटर कर कन्फर्म करें
  • अब अपने नए मोबाइल नंबर डालें और और दुबारा एंटर कर कन्फर्म करें
  • आपके दोनों नंबर पर OTP आएगी
  • इसके बाद आपको नए मोबाइल नंबर से 567676 पर SMS करना है
  • मैसेज का फॉर्मेट :- Activate <OTP Value> <reference number>
  • जैसे :- Activate 568956 457856666666
  • अब इस मैसेज को 567676 पर भेज देना है
  • ये मैसेज आपको OTP आने के बाद 4 घंटे से पहले भेजना होगा
  • मैसेज करने के बाद आपके SBI Account mobile number change हो जायेंगे
WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

Net banking से SBI mobile number change करें

नेट बैंकिंग यानी इंटरनेट बैंकिंग के लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी. अगर आपके पास नहीं है तो ऑनलाइन बना सकते हैं. अगर आपके पास नेट बैंकिंग आईडी है तो आप आगे की प्रक्रिया के साथ अपने SBI Account के Mobile Number Change कर सकते हैं.

  • यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल पर लॉग इन करें
  • Profile‘ पर जाकर ‘My Profile‘ पर क्लिक करें
  • अब अपनी नेटबैंकिंग के प्रोफाइल पासवर्ड डालें
  • आपके सामने Name, Mobile Number और Email ID आ जायेंगे
  • ब्रांच में जाएं बिना मोबाइल नंबर बदलने के लिए ‘Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM)’ पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर आपको नए मोबाइल नंबर दर्ज करने हैं, कन्फर्म करने के लिए दुबारा दर्ज करने हैं
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें
  • अब स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा ‘Verify and confirm your mobile number xxxxxxxxxx’
  • Ok पर क्लिक करें और आगे बढ़ें
  • अब आपको मोबाइल नंबर बदलने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए एक आप्शन मिलेगा :- IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM

दोनों मोबाइल नंबरों पर ओटीपी द्वारा एसबीआई खाता पंजीकृत मोबाइल नंबर कैसे बदलें

  1. उपर की प्रोसेस करने के बाद सेलेक्ट करें : IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM
  2. सेलेक्ट कर Proceed पर क्लिक करें
  3. अब अपना Debit Card सेलेक्ट करें और कन्फर्म पर क्लिक करें
  4. Expiry Date, Card Holder Name, ATM PIN एंटर करें और कैप्चा भरें
  5. Proceed पर क्लिक करें, अब आपके मोबाइल नंबर बदल जायेंगे

आपको एक मैसेज दिखेगा :

Thanks for registering Mobile number with us. The status of your request is pending. Kindly complete the registration process according to the option selected by you.

अगर आप SBI Mobile Number Change कर चुके हैं और उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो इसी प्रोसेस के साथ Cancel Request पर क्लिक कर इसे रद्द कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें:-

FAQs बैंक में मोबाइल नंबर चेंज online

  1. क्या एसबीआई में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलना संभव है?

    1. www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें।
    2. Profile‘ पर जाकर ‘My Profile‘ पर क्लिक करें
    3. प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें
    4. ब्रांच में जाएं बिना मोबाइल नंबर बदलने के लिए ‘Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM)’ पर क्लिक करें
    5. आगे जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें

  2. बिना बैंक शाखा जाए मैं अपना एसबीआई मोबाइल नंबर कैसे बदल सकता हूं?

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस:-
    1. www.onlinesbi.com पर लॉग ऑन करें।
    2. ‘प्रोफाइल‘ पर जाएं और ‘माय प्रोफाइल’ पर क्लिक करें
    3. ‘व्यक्तिगत विवरण‘ लिंक पर क्लिक करें।
    4. प्रोफाइल पासवर्ड डालें।
    5. नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जाएगा।
    6. हाइपर लिंक ‘चेंज मोबाइल नंबर-डोमेस्टिक ओनली (ओटीपी/एटीएम के जरिए)’ पर क्लिक करें।
    7. आगे जानने के लिए इस लेख को पढ़ें

अगर आप SBI me mobile number change kaise kare की प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने बैंक में जाकर भी मोबाइल नंबर बदल सकते हैं. इस आर्टिकल में हमनें SBI ATM se mobile number kaise change kare के बारे में बताया है. आप पूरी प्रक्रिया को स्टेप से करके अपने नंबर बदल सकते हैं.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.8 / 5. Total rating : 77

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!
Tags:

142 thoughts on “अपने SBI बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें | SBI me mobile number change kaise kare”

          1. Humko mobile number change karana hai pahle wala number tha 9958 384 283 aap Jo number change karana hai vah number hai 707 0458 988

            1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

            1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

          1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

            1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

              1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

              1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

              1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

          2. बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लगाना चाहते हैं 8931046763
            इंडियन बैंक

            1. इंडियन बैंक खाते में दूसरा नंबर लगाना चाहते हैं 8931046763
              इंडियन बैंक इंडियन बैंक

              1. अपने बैंक की ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर बदलने का फॉर्म लीजिये, उसे भरकर जमा कराएं। अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड और पैन कार्ड भी साथ लेकर जाएं।

                  1. आप बताई गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                    1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                1. सर, आपका स्वागत है, कृपया दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर बदले या बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर बदलवाएं.

                      1. आप बताई गई प्रक्रिया से अपने नंबर बदले या बैंक में जाकर अपने नंबर बदलने के लिए आवेदन करें, धन्यवाद

                  1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                  2. Mera mobile number kho gaya hai aur mujhe mobile number change karna hai kirpa karke mera mobile number change kar diye

                    1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                        1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                  1. सर, आपका स्वागत है, कृपया दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर बदले या बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर बदलवाएं.

                    1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                  1. सर, आपका स्वागत है, कृपया दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर बदले या बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर बदलवाएं.

                  1. सर, आपका स्वागत है, कृपया दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर बदले या बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर बदलवाएं.

                      1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                  1. आप बताई गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                  1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                    1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                  1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                  1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                  1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                      1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                      1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                      1. आप बताये गये तरीके से अपने मोबाइल नंबर बदलें या अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म भरें. धन्यवाद

                    Leave a Reply

                    Your email address will not be published. Required fields are marked *