Skip to content

Small Home Business Ideas | घर बैठे इन बेस्ट बिजनेस आइडिया से हर महीने करें बंपर कमाई

3.7
(3)

Small Business Ideas | घर बैठे इन बेस्ट बिजनेस आइडिया से हर महीने करें बंपर कमाई | वर्तमान समय की युवा पीढ़ी अब बिजनेस(Business) की और अपना रुख कर रही है. कोरोना काल के बाद लोगों को घर बैठे बिजनेस आइडिया बहुत पसंद आ रहे हैं. अब घर बैठे कम पैसो के बिजनेस(Low Investment Business) से हम अच्छी कमाई(Good Earning) कर सकते हैं. आपको किसी अच्छे बिजनेस आइडिया पर काम करना है और उसे अच्छे बिजनेस प्लान के साथ शुरू करना है, अगर आप लगन के साथ ऐसा कर पाते हैं तो आप एक सफल बिजनेस के मालिक बन सकते हैं.

Small Home Business Ideas (अब अपने घर से करें ये बिजनेस)

अगर आप घर से होने वाले बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस(Business Ideas) बताने वाले हैं, जिन्हें आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. हम बिजनेस आइडिया लेकर आते रहते हैं, आज भी कुछ बेस्ट बिजनेस आइडियाज(Best Business Ideas) बताने वाले हैं. इन बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते हैं और पर्याप्त स्थान नहीं होने पर घर के नजदीक किसी खाली जगह को किराये पर लेकर भी आप कम इन्वेस्टमेंट बिजनेस को कर सकते हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!
upcoming business ideas in india 2022, unique business ideas in india, fixed income business ideas in india, future business ideas 2022 in india, low-cost business ideas with high profit, small business ideas from home in india, innovative business ideas in india,
Small Home Business Ideas in India

1. मुर्गी पालन व्यवसाय (Poultry Farming Business Idea)

आज के इस लेख में हम सबसे पहले बिजनेस के रूप में मुर्गीपालन बिजनेस की बात करेंगे. पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस को छोटे-छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता है और इसे बड़े स्तर तक बढ़ाया जा सकता है. इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा भी है और ये कम पैसो के बिजनेस में बेहतरीन विकल्प है. इसे आप छोटे से स्थान से या घर से आसानी से शुरू कर सकते हैं और समय के साथ जब आपके पास पूंजी हो जाये टी इसे धीरे-धीरे बड़ा किया जा सकता है.

मुर्गी फार्मिंग बिजनेस में आपको सामान्य स्तर के लिए एक लाख रूपये की आवश्यकता पड़ेगी. आप कम पैसो में भी शुरू कर सकते हैं. Poultry Farming Business एक कृषि आधारित बिजनेस भी है, जिसे आप अपने खेत से आसानी से शुरू कर सकते हैं. वर्तमान में मुर्गीपालन का काफी क्रेज चल रहा हैऔर इसकी डिमांड भी बढती ही जा रही है. आप Murgi Palan बिजनेस से जुड़कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्या बिजनेस करते हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं उनका भी एक बड़ा पोल्ट्री फार्म है जिसमें वे कड़कनाथ मुर्गे का पालन करते हैं.

2. आइसक्रीम बनाने का बिजनेस (Ice-cream Making Business)

अगर आप फ़ूड बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं तो आइसक्रीम मेकिंग बिजनेस भी काफी शानदार बिजनेस आइडिया है. Ice-cream Making Business गर्मियों में काफी ट्रेंडिंग में रहता है और आप एक यूनिक स्वाद देने में कामयाब हो पाते हो तो इसमें आप एक ब्रांड के रूप में भी अपना बिजनेस बढ़ा सकते हो. एक दुकान में ही आप आइसक्रीम की फैक्ट्री शुरू कर सकते हैं, जिसे शुरुआत में छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस के ग्राहक बहुत ज्यादा है, इसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी पसंद करते हैं. ये एक बेहतरीन Profitable Business Idea है. अगर आपको ये बिजनेस पसंद है तो आप भी अपने किसी स्थान पर आइसक्रीम बनाने वाली मशीन को स्थापित कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

3. पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस (Popcorn Making Business Idea)

Small Business Ideas : पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस (Popcorn Making) आप बहुत ही कम पैसो से यानी नगण्य इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता हैं. अगर आप किसी छोटे से गाँव से भी हैं तो भी Popcorn Making Business बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं और इन्हें शहर में बेच सकते हैं. ये एक Low Investment Business है जिसे हर कोई शुरू कर सकता है. आप किसी बिजनेस की शुरुआत के मुनाफे को मत देखो, उसे कितना बड़ा किया जा सकता है, उस तरीके से सोचो और फिर बिजनेस करो.

अगर आप पॉपकॉर्न को एकदम खराब बिजनेस मानते हो तो ये आपकी भूल है, कोई भी बिजनेस छोटा नहीं होता है, उसके करने तरीके छोटे और बड़े होते हैं. आपने कभी पहले सोचा होगा की चाय बनाने का बिजनेस भी कोई ब्रांड के रूप में हो सकता है, लेकिन वर्तमान में ऐसा है. ऐसे ही पॉपकॉर्न जैसे छोटे बिजनेस भी कुछ बड़ा कमाल(Profitable Business Idea) कर सकते हैं अगर इन्हें एक अच्छे बिजनेस प्लान के साथ शुरू किया जाए.

4. चाय बनाने का बिजनेस (Tea Making Business)

अब जब चाय बनाने की बिजनेस की बात आ ही गई हैतो इसके बारे में भी जान लेते हैं. चाय भारतीय लोगों का सबसे पसंदीदा पेय पदार्थ है, जिसे लगभग हर भारतीय रोज कई बार पीता है. अगर आप भी चाय के शौक़ीन है तो इस बिजनेस को शुरू कर सकतेहैं. लोग हमेशा चाय को ऐसे ही समझते हैं, लेकिनिसके पीछे कितना बड़ा बिजनेस है इसे नहीं जानते हैं.

अगर आप चाय को बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं तो ये वर्तमान में मौजूद बड़े-बड़े बिजनेस को टक्कर दे सकता है. आप भारत में एक चाय का बिजनेस बड़े आसानी से कर सकते हैं और और इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. आप सालों से चले आ रहे ट्रेंड से हटकर कुछ चाय की वैरायटी पर जानकारी जुटाएं और अलग-अलग चाय के साथ अपना बिजनेस शुरू करें.

5. घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करें

वर्तमान में टेक्नोलॉजी के ज़माने में ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज की भरमार है. आप बहुत से बिजनेस ऑनलाइन कर सकते हैं. भविष्य की डिमांड भी ऑनलाइन बिजनेस की है और धीरे-धीरे सभी बिजनेस ऑनलाइन होते जा रहे हैं. कोरोना काल के बाद तो काफी-कुछ ऑनलाइन हो गया है. अगर आप भी घर से कुछ ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इन ऑनलाइन बिजनेस में से कोई एक अपने लिए चुन सकते है और बिना किसी अतिरिक्त तनाव के घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

FAQs

एक छोटा होम बिजनेस क्या होता है?

एक छोटा होम बिजनेस एक प्रकार का बिजनेस होता है जो घर से चलाया जा सकता है, जो आमतौर पर शुरुआती लागत और ओवरहेड के साथ होता है। यह व्यक्तियों के लिए एक तरीका हो सकता है जिन्हें अपने कौशल, रुचि या शौक को एक लाभदायक व्यवसाय में बदलने का मौका देता है, जबकि वह अपने काम-जीवन संतुलन को बनाए रख सकता है।

कुछ छोटे होम बिजनेस विचार क्या हैं?

कुछ छोटे होम बिजनेस विचार निम्नलिखित हैं:-
1. सोशल मीडिया प्रबंधन और मार्केटिंग
2. ऑनलाइन ट्यूटोरिंग या कोचिंग
3. व्यक्तिगत उपहार बास्केट या क्राफ्ट व्यवसाय
4. घर के आधार पर बेकरी या केटरिंग सेवा
5. वर्चुअल बुककीपिंग और लेखा सेवाएं
6. फ्रीलैंस लेखन, संपादन या ग्राफिक डिजाइन सेवाएं

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.7 / 5. Total rating : 3

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *