Skip to content

अब हर वीडियो डाउनलोड करें तुरंत, जानिए कैसे

4.6
(20)

दोस्तों! आप सब जरूर जानना चाहते होंगे कि, हर वीडियो डाउनलोड कैसे करें, रील्स कैसे डाउनलोड करें, गूगल से वीडियो डाउनलोड करें, न्यू वीडियो डाउनलोड, यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स, सभी वीडियो डाउनलोड, वीडियो डाउनलोड एप्स आदि.

आज हम हर वीडियो डाउनलोड करने के बारे में जानेंगे और आपको बतायेंगे की यूट्यूब विडियो, Instagram Reels, फेसबुक विडियो आदि सब कैसे डाउनलोड करें. हम यहाँ वेबसाइट और एप बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप हर तरह का विडियो डाउनलोड कर पाएंगे.

गूगल से हर वीडियो डाउनलोड कैसे करें

कई बार कुछ ऐसा विडियो होता है जिसकी हमें बहुत ज्यादा जरूरत होती है हमें काफी पसंद आता है लेकिन हम उसे डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब विडियो, फेसबुक विडियो आदि सभी विदे डाउनलोड कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि योजना

यूट्यूब वीडियो, फेसबुक विडियो, ट्विटर विडियो, इंस्टाग्राम विडियो डाउनलोड कैसे करें

आप जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिए निम्न स्टेप अपनाएं

  • सबसे पहले विडियो का लिंक कॉपी करें, कॉपी करने के लिए शेयर बटन पर क्लिक करें और उसके बाद कॉपी लिंक पर क्लिक करें
  • अब विडियो डाउनलोड साईट पर जाएं (सभी के लिंक नीचे मिल जायेंगे)
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें लिंक पेस्ट करें और डाउनलोड पर क्लिक करें
  • डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपका विडियो दिखाई देगा, उसके नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपका विडियो डाउनलोड हो जायेगा, आपके सामने अपने आप कोई भी पेज खुल सकता है, बेक बटन दबाकर उससे पीछे वापस आ जाएं.

मोबाइल एप से हर वीडियो डाउनलोड कैसे करें

अगर आप मोबाइल एप से विडियो हर वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर विडियो डाउनलोडर इनस्टॉल करें और अपना कोई भी विडियो डाउनलोड (हर वीडियो डाउनलोड) करें.

  • सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर या एप स्टोर ओपन करें
  • उसमे Video Downloader लिखकर सर्च करें
  • अब जिस एप की रेटिंग 4 से अधिक हो उसे डाउनलोड करें
  • अब इस एप के द्वारा आप विडियो डाउनलोड कर सकते हैं
  • अगर आपको ये एप पसंद नहीं आता है तो अन्य एप डाउनलोड करके देखें.
  • ये एप किसी मोबाइल में सही से काम करते हैं किसी में नहीं
  • आप 2 से 3 एप डाउनलोड करेंगे तो इनमें से एक आपको पसंद आ जायेगा.

इंस्टाग्राम रील्स विडियो कैसे डाउनलोड करें (How to Download Instagram Reels)

अगर आपको किसी इंस्टाग्राम रील का Whatsapp पर स्टेटस लगाना है तो उसे कैसे डाउनलोड करें. आये जानते हैं.

  • सबसे पहले उस रील पर मौजूद शेयर बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद एक पॉपअप खुलेगा, उसमें से कॉपी लिंक पर क्लिक करें
  • अब रील डाउनलोड वेबसाइट पर जाएँ, इसका लिंक नीचे मिल जायेगा
  • वेबसाइट ओपन करें और कॉपी किया गया लिंक पेस्ट करें
  • अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका विडियो खोजा जायेगा और फिर आपके सामने खुल जायेगा
  • विडियो के नीचे डाउनलोड विडियो बटन होगा, उस पर क्लिक करें और अपना विडियो डाउनलोड करें
Instagram Reels DownloadClick Here
YouTube Video DownloadClick Here
Facebook Video DownloaderClick Here
Instagram DownloaderClick Here
Twitter Video DownloaderClick Here
हर विडियो डाउनलोड (Online Video Downloader)Click Here
हर वीडियो डाउनलोड

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.6 / 5. Total rating : 20

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

2 thoughts on “अब हर वीडियो डाउनलोड करें तुरंत, जानिए कैसे”

  1. The sites you introduced to download videos and images from Instagram are useful
    But I use the following site to download Instagram videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *