Skip to content

कोलकाता में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है

3.2
(35)

कोलकाता होलसेल मार्केट : दोस्तों, इस लेख में हम जानेंगे, कोलकाता में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है. आप कपड़े खरीदना चाहते हैं, या अन्य सामान, कोलकाता शहर के बाजारों में सब मौजूद हैं. कोलकाता का होलसेल मार्केट कपड़े का काफी शानदार है. कपड़ो के लिए कोलकाता का फेमस बाजार गरियाहाट बाजार (Gariahat Market) है. कोलकाता साड़ी फैक्ट्री भी काफी प्रसिद्ध है.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

आइये दोस्तों आज हम कोलकाता में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है, के बारे में जानते हैं. कोलकाता होलसेल मार्केट के बारे में भी जानेंगे. आप कोलकाता शहर की गलियों में घूमेंगे तो एक से बढ़कर एक आइटम आपको देखने को मिल जायेंगे. कोलकाता शहर में घुमने का एक अलग ही अनुभव है. यहाँ सबसे सस्ते कपड़े से लेकर घर पर आवश्यक हर तरह की वस्तुएं सही कीमत पर मिल जाती है.

1. बड़ा बाजार कोलकाता (Bara Bazar Market)

बड़ाबाजार कोलकाता का सबसे पुराना थोक बाजार (Wholesale Market) है. यहाँ के लोग इसे बुराबाजार और बोरो बाजार के नाम से भी जानते हैं. ये बाजार ब्रिटिश काल से ही अपनी पहचान बनाए हुए हैं. बड़ाबाजार होलसेल मार्केट अच्छी क्वालिटी के कपड़ों के लिए जाना जाता है.

wholesale market

कोलकाता के बड़ा बाजार मार्केट में कपड़ों की एक बड़ी रेंज मिल जाती है. इसमें आपको फैब्रिक्स भी काफी उच्च क्वालिटी के मिल जायेंगे. आपको इस बाजार में पुरुष और महिलाओं दोनों के कपड़े मिल जायेंगे. कोलकाता में सबसे सस्ता कपड़ा खरीदने के लिए ये बाजार होलसेल खरीद उपलब्ध कराता है. ये मार्केट भारत के सबसे बड़े होलसेल मार्केट में से एक है.

आप जब भी इस बाजार में आयें, एक बार जरूर चेक करें कि Bara Bazar Kolkata open today.

बड़ा बाजार कोलकाता का पताबड़ा बाजार, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700001
बड़ा बाजार का प्रतिदिन खुलने का समयसुबह 10 बजे
बड़ा बाजार का प्रतिदिन बंद होने का समयरात्रि 9 बजे
बड़ा बाजार का अवकाशरविवार को अधिकांश बाजार बंद रहता है

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal” button_color=”#8E44AD”]

2. गरियाहाट बाजार (Gariahat Garment Market)

ये मार्केट भी कोलकाता में मौजूद है. गरियाहाट मार्केट, एक प्रसिद्ध होलसेल मार्केट है. यहाँ के थोक बाजार में बहुत से शॉपिंग मॉल, स्ट्रीट वेंडर और साथ ही छोटी दुकानें भी मिल जाती हैं. Gariahat Garment अपनी गुणवत्ता और किफायती प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है.

बंगाली साड़ियों के लिए गरियाहाट बाजार काफी प्रसिद्ध है, ये बाजार आकर्षक किस्म के हथकरघा के लिए भी प्रसिद्ध है. आपको इस मार्केट में घरेलू सजावट के सामान की विस्तृत रेंज देखने को मिल जाएगी. साथ ही नवीनतम डिजाइन और तैयार किए गए आभूषण के लिए भी आप इस बाजार का भ्रमण कर सकते हैं.

गरियाहाट बाजार कोलकाता का पतागरियाहाट मार्केट, राशबिहारी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700019
गरियाहाट बाजार का प्रतिदिन खुलने का समयसुबह 10 बजे
गरियाहाट बाजार का प्रतिदिन बंद होने का समयरात्रि 8 बजे
गरियाहाट बाजार का अवकाशप्रत्येक रविवार को बाजार बंद रहता है

3. न्यू मार्केट कोलकाता (New Market Kolkata)

कोलकाता के न्यू बाजार में 2000 से अधिक दुकानें हैं, जिनमें से कई एक ही छत के नीचे चल रही हैं. 20वीं सदी में कोलकाता के सर स्टुअर्ट हॉग मार्केट का नाम बदलकर न्यू मार्केट रख दिया गया. यह मार्केट प्रीमियम गुणवत्ता वाले कपड़े और कच्चे माल के लिए जाना जाता है.

कोलकाता का न्यू मार्केट भारत के सबसे बड़े थोक बाजार में से एक है. ये थोक बाजार पश्चिम बंगाल में जातीय और पारंपरिक थोक परिधान खरीद के लिए प्रसिद्ध है. इस थोक बाजार में कोलकाता के अन्य बाजार के मुकाबले कम कीमत देखने को मिल सकती है.

आप न्यू मार्केट कोलकाता में थोक कपड़े की दुकानों में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले एथनिक वस्त्र की खरीदारी सकते हैं. इसके अलावा, रसोई का सामान, मसालें, खाद्य पदार्थ, जूते, इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीद सकते हैं.

न्यू मार्केट कोलकाता का पतान्यू मार्केट, लिंडसे स्ट्रीट, एस्प्लेनेड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
न्यू मार्केट का प्रतिदिन खुलने का समयसुबह 10 बजे
न्यू मार्केट का प्रतिदिन बंद होने का समयरात्रि 8 बजे (शनिवार को 7 बजे)
न्यू मार्केट का अवकाशप्रत्येक रविवार को बाजार बंद रहता है

4. जब्बार हाट मटियाब्रुज़ (Jabbar Haat Market Metiabruz)

जब्बार हाट कोलकाता, एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट होलसेल मार्केट है. ये थोक बाजार उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो ज्यादा खरीदारी करना चाहते हैं. जब्बार हाट में आपको हर जगह थोक विक्रेता मिल जायेंगे. ये बाजार काफी भीड़-भाड़ वाला है.

यहाँ लड़के और लड़कियों के लिए बहुत शानदार रेडीमेड गारमेंट्स मिल जायेंगे. अगर आप रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान खोलना चाहते हैं तो इस बाजार का भ्रमण जरूर करना चाहिए. जब्बार हाट में कपड़े बहुत उचित दाम में मिल जाते हैं, जो सबसे ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करता है. इसके अलावा यहाँ ज्यादा मात्रा में खरीदारी करने पर भी कई अच्छी डील मिल जाती हैं.

जब्बार हाट कोलकाता का पतान्यू मार्केट, लिंडसे स्ट्रीट, एस्प्लेनेड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
जब्बार हाट का प्रतिदिन खुलने का समयसुबह 5 बजे (शनिवार और रविवार)
जब्बार हाट का प्रतिदिन बंद होने का समयरात्रि 6 बजे
जब्बार हाट का अवकाशसोमवार से शुक्रवार तक

आपको आज का ये आर्टिकल (कोलकाता में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है) कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, अगर कोई जानकारी अधूरी है या कुछ गलती हो गई है तो भी नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें. हम आपकी राय पर जरूर संज्ञान लेंगे.

धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़ें :

FAQs

  1. कोलकाता का सबसे सस्ता मार्केट कौन सा है?

    कोलकाता (Kolkata) में कई सस्ते मार्केट हैं, जिन्हें हमने इस आर्टिकल में बताया है. लेकिन गरियाहाट थोक बाजार (Gariahat Market) सबसे किफायती है. इस बाजार में आप कपड़े, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साड़ियों, फर्नीचर सब कुछ खरीद सकते हैं.

  2. कोलकाता में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलेंगे?

    जब्बार हाट कोलकाता का रेडीमेड गारमेंट का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है, इसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है.

  3. कोलकाता में लड़कियों के लिए क्या प्रसिद्ध है?

    टेराकोटा स्मृति चिन्ह
    शोलापीठ हस्तशिल्प
    शंख शैल चूड़ियाँ
    कांथा, बलूचरी और तांत साड़ी
    द मिस्टिकल डोकरा क्राफ्ट
    कालीघाट की अमर पेंटिंग

  4. गरियाहाट बाजार कब बंद रहता है?

    प्रत्येक रविवार को बाजार बंद रहता है, कोलकाता के अन्य बाजार के बारे में जानने के लिए हमारा ये लेख पढ़ें.

  5. कोलकाता का न्यू मार्केट किस दिन बंद रहता है?

    ये बाजार रविवार को बंद रहता है, कोलकाता के अन्य थोक बाजार के बारे में जानने के लिए हमारा ये लेख पढ़ें.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.2 / 5. Total rating : 35

Telegram

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *