Skip to content

बिना निवेश के पैसे कमाने वाले शीर्ष 10 ऐप्स

3
(2)

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोचता है, लेकिन सभी को यह नहीं पता होता कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं। ऑनलाइन पैसा कमाने के कई तरीके इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जो तरीके हम आपको बता रहे हैं वह तरीका आपको करोड़ों रुपये तक का मालिक बना सकता है।

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

अगर आप भी उन पर लगन और मेहनत के साथ काम करते हैं तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन काम करने के लिए हमें कंप्यूटर या मोबाइल की जरूरत होती है, लेकिन ज्यादातर लोगों के पास कंप्यूटर नहीं होता, सिर्फ मोबाइल होता है, इसलिए आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बिना निवेश के पैसे कमाने वाले शीर्ष 10 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, आप बिना पैसे खर्च किए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ऐप का इस्तेमाल करके, यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है, इसलिए हमारे साथ लेख के अंत तक बने रहें।

बिना निवेश के पैसे कमाने वाले 10 ऐप्स

अब हम आप को 10 ऐसे ऐप्स बताएँगे जिस पर आप फ्री मे पैसा कमा सकते है:-

1. Games App

ऑनलाइन मोबाइल गेम ऐप्स मे कई पैसे कमाने वाले गेम्स मौजूद है जिन्हे खेल कर मनोरंजन के साथ ही पैसा भी कमाया जा सकता है जैसे कि –  ludo paisa kamane wala, Snakes and Ladders, Rummy, बिग कैश आदि।

2. Youtube App

यूट्यूब ऐप को लोग ऑनलाइन विडियो देखने के लिए जानते है लेकिन इस ऐप से आप बिना निवेश के अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप को यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा और हर दिन विडियो अपलोड करना होगा। जब आप के youtube channel पर 1000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वॉचटाइम या यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए 100 lakh व्यूज हो जाएंगे तब आप का यह channel मोनिटाइज़ हो जाएगा और इसके बाद आप की youtube से कमाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आप को Sponsorship के ऑफर भी मिलते है जिनसे आप अपने अनुसार पैसे की मांग भी कर सकते है। अगर आप यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे हैं तो Youtube Channel Ideas देख सकते हैं।

3. Blogger App

Blogger App की मदद से आप फ्री मे पैसा कमाने वाला ब्लॉग वेबसाइट बना बना सकते है। आप को यह ऐप आसानी से प्लेस्टोर मे मिल जाएगा, वेबसाइट के लिए आप को पहले एक विषय चुनने की जरूरत है जिस पर आप आर्टिकल लिख सके। ब्लॉग वेबसाइट के लिए आप को हर दिन कम से कम एक पोस्ट लिख कर पब्लिश करना पड़ता है, जब आप की वेबसीटे पर कुछ ट्राफिक आने लगे तब आप इसे मोनिटाइज़ करने के लिए adsense मे अप्लाई कर सकते है। अप्रूवल मिलते ही आप की कमाई होनी शुरू हो जाएगी।  

4. Instagram App

Instagram App रील बनाने के लिए बहुत ही प्रचलित है। वर्तमान समय मे भारी संख्या मे लोग Reel बना रहे है और उनके मिलियन मे follower भी है। आप भी इंस्टाग्राम पर रील बना कर पैसे कमा सकते है, आप अपने मुताबिक short video या reel बना कर पोस्ट कर सकते है, जब आप के follower 10k पूरे हो जाते है तब आप अपने instagram account को मोनिटाइज करने के लिए apply कर सकते है। अप्रूवल मिलते ही आप की कमाई होनी शुरू हो जाएगी, इसके अलावा आप Instagram से और भी तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे – Affiliate Marketing, Sponsorship आदि।

5. Facebook App

Facebook App के बारे मे हर कोई जानता है और लगभग हम सभी इस ऐप का उपयोग भी करते है लेकिन आप की जानकारी के लिए बता दें की फेसबुक के सही इस्तेमाल से आप करोड़ो रुपये तक की कमाई कर सकते है। इसके लिए आप को facebook पर एक page बनाना होगा और उसमे हर दिन कुछ upload करना होगा जैसे – मिनी ब्लॉग पोस्ट, फोटो या विडियो, जब आप के इस page की ओडियंस बढ़ेगी तब आप फेसबुक ओडियंस के अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते है और अप्रूवल मिलते ही आप की कमाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आप facebook पर भी Affiliate Marketing, Sponsorship प्रमोशन आदि से पैसे कमा सकते है।

6. Whatsapp

whatsapp पर आप अपना ग्रुप बना कर उसमे ओडियंस जोड़ सकते है और इन ओडियंस का उपयोग freelancing के लिए क्लाइंट ढूंढने के लिए कर सकते है। इसके अलावा  वेबसाइट, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर ट्रेफिक भेजने के लिए भी कर सकते है। आप इस ग्रुप का इस्तेमाल Affiliate Marketing के लिए भी कर सकते है और पैसा कमा सकते है फ्री मे। अब आप टेलीग्राम की तरह Whatsapp पर भी Whatsapp Channel बनाकर बहुत सारे लोगों को जोड़ सकते हैं।

7. Telegram App

Telegram App पर भी आप whatsapp ग्रुप की तरह ग्रुप बना सकते है और ओडियंस जोड़ सकते है। इनका उपयोग वेबसाइट, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर ट्रेफिक भेजने के लिए और freelancing,  Affiliate Marketing के लिए कर सकते है।

8. Quora App

आप कोहरा पर monetization से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप कोहरा ऐप पर  कंटेंट अपलोड करते हैं और सवालो का जवाब देते हैं तो कोहरा आपके कंटेंट पर ऐड दिखाता है जिसके आप को अच्छा पैसा मिलता हैं।

quora wallet में $10 हो जाने पर आप इसे withdraw कर सकते हैं।

9. Wonk App

Wonk App एक ऐसा ऐप है जिसमे आप पढ़ा कर पैसा कमा सकते है वो भी बिना किसी निवेश के, Wonk के उपयोगकर्ता ऑनलाइन टीचिंग और ट्यूशन करके अच्छा पैसा कमाते हैं। Wonk टीम आपको एक शिक्षक के तौर पर सर्टिफाइड करता है और Wonk में पढ़ने वाले 250 से 1000 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से कमाई कर सकते हैं।

10. Google Opinion Rewards App

यह Google की ऐप है जिसमें आपको सर्वेक्षणों और सवालों का उत्तर देने के बदले में Google आप को क्रेडिट्स देता हैं, जिन्हें आप Google Play Store पर खर्च कर सकते हैं और यह आप को आप के paypal अकाउंट पर भी पैसा देते है।

निष्कर्ष

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत, समय, और अच्छा कौशल की आवश्यकता होती है, और इसमें कुछ लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता होती है। इस लेख मे हमारे द्वारा बिना निवेश के पैसे कमाने वाले 10 ऐप्स के बारे मे जानकारी दी गई है आशा करते है यह आप के लिए उपयोगी साबित हो, लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

FAQs

  1. YouTube से पैसे कैसे कमाएं?

    YouTube पर एक चैनल बनाएं, विडियो अपलोड करें, 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉचटाइम प्राप्त करें, मोनिटाइज़ करें और Sponsorship का लाभ उठाएं।

  2. Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

    Instagram पर रील बनाएं, 10K से अधिक followers प्राप्त करें, मोनिटाइज़ करें, Affiliate Marketing और Sponsorship से पैसे कमाएं।

  3. Google Opinion Rewards क्या हैं?

    Google Opinion Rewards से सर्वेक्षणों के लिए पैसे कमा सकते हैं।

  4. WhatsApp और Telegram से पैसे कैसे कमाएं?

    ग्रुप बनाएं, ट्रेफिक भेजें, freelancing और Affiliate Marketing करें।

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3 / 5. Total rating : 2

Be the first to rate

Telegram

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *