प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | सबसे शानदार सुविचार | नवीनतम सुविचार | महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार | प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार | thought of the day in hindi | आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में |
हम बहुत जगह लिखा हुआ पाते हैं, “आज का सुविचार“, ऐसे कॉलम में रोजाना एक सर्वश्रेष्ठ सुविचार लिखा जाता है. ये आपको किसी कार्यालय, अख़बार, स्कूल या अन्य जगह देखने को मिल सकता हैं. ये छोटे सुविचार होते हैं, इन्हें बहुत से सबसे शानदार सुविचार में से चुना जाता है.
“It is never too late to be what you might have been.”
आप जो बन सकते थे, उसके लिए कभी देर नहीं होती
– George Eliot (जॉर्ज एलियट)
आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में ट्वीट करें
जॉर्ज एलियट का ये कोट् हमें सबसे प्रेरणादायक सुविचार लगता है. ये बेस्ट सुविचार उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने अपने सपनों को त्याग दिया है, और जिन्दगी से हार चुके हैं. उन्हें विश्वास नहीं है कि वे अब कुछ कर सकते हैं.
इस खूबसूरत सुविचार में जॉर्ज एलियट कहते हैं कि जिन्दगी का सच ये है कि कभी देर नहीं होती है. देर हो चुकी है, ये सिर्फ आपकी सोच है. अगर कुछ करने और अपने सपने पूरे करने की प्रबल इच्छा हो तो जिस समय को आप सबसे खराब मानते हो वही समय आपके लिए सफलता रच सकता है.
तो दोस्तों, आज हम ऐसे ही कुछ चुनिन्दा सुविचार आपके लिए लेकर आए हैं, जिनक बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखकर समझने और मोटीवेट होने की कोशिश करेंगे. हम यहाँ सबसे अच्छे अनमोल वचन आपके लिए खोजें है. इन्हें अपने बिजनेस, ऑफिस या कार्यस्थल पर लिखें और सबको प्रेरित करें. हमने व्यवसाय आधारित कुछ विचार लिखें है, जिन्हें आप यहाँ पढ़ सकते हैं – बिजनेस कोट्स
हम सभी बेस्ट सुविचार के नीचे एक Tweet बटन दे रहे हैं, उसपर क्लिक करके आप एक खूबसूरत सुविचार अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी (Thought of The Day in Hindi)
लोकप्रिय विचारक, वैज्ञानिक और दार्शनिक रेने डेसकार्टेस ने एक बार कहा था कि, “मुझे लगता है, इसलिए मैं हूं।” सोचना एक महत्त्वपूर्ण संज्ञानात्मक कौशल माना जाता है. आप कोई काम करते हो, वह आप तभी करते हो जब आपको लगता है कि आप उसे कर सकते हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि एक विचार में कितनी शक्ति होती है. ये शक्ति जब खुद का जीवन बनाने में लगाते हैं तो फिर आप एक सफल इंसान बन जाते हैं. तो आये दोस्तों, कुछ चुनिन्दा प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी में पढ़ते हैं.
इसे भी पढ़ें : सफल बिजनेसमैन कैसे बनें
1. विश्वास वह पक्षी है जो ….. –रवींद्रनाथ ठाकुर
विश्वास वह पक्षी है जो प्रभात के पूर्व अंधकार में ही प्रकाश का अनुभव करता है और गाने लगता है।
–रवींद्रनाथ ठाकुर
लोकप्रिय कवि रवींद्रनाथ ठाकुर ने कहा है कि, दुनिया में हर चीज को आगे बढ़ाने का काम विश्वास करता है. इस खूबसूरत सुविचार में ये कहते हैं कि इंसान का स्वयं पर विश्वास करना सबसे उत्कृष्ट होता है.
हम जब भी किसी चुनौती या मुसीबत का सामना करते हैं तो हम खुद के विश्वास पर ही सवाल उठाने लगते हैं. आपको ये समझना चाहिए या विश्वास होना चाहिए कि समय के साथ सब ठीक हो जाता है, बस आपको एक सही दिशा में मेहनत करने की जरूरत है.
2. तुम्हें अंदर से बाहर की तरफ ….. –स्वामी विवेकानंद
तुम्हें अंदर से बाहर की तरफ विकसित होना है. कोई तुम्हें पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हें आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरू नहीं है।
–स्वामी विवेकानंद
प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद को तो पूरी दुनिया जानती हैं, ये एक महान भारतीय दार्शनिक थे. महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार में स्वामी विवेकानंद के उद्धरण भी प्रमुख हैं.
वे कहते हैं कि इंसान को स्वयं पर विश्वास करना चाहिए. पहले खुद को अंदर से मजबूत करें, जो विश्वास करने से ही संभव होगा. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करेंगे तब तक कोई भी आपको पढ़ा नहीं सकता है, ना ही कोई आध्यात्मिक बना सकता है. हमारी आत्मा से बढ़कर कोई दूसरा गुरू नहीं है. कहने का तात्पर्य है कि जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते हैं तब तक आप कुछ नहीं कर सकते हैं, जिस कार्य केलिए आपके अंदर विश्वास आ गया कि मैं इसे कर सकता हूँ, तो आप उसे जरूर कर लोगे.
3. बस आप जो करना चाहते हैं उसे ….. –एल्ला फिट्जगेराल्ड
बस आप जो करना चाहते हैं उसे करने की कोशिश करना न छोड़ें। जहां प्यार और प्रेरणा है, मुझे नहीं लगता कि आप गलत हो सकते हैं।
–एल्ला फिट्जगेराल्ड
प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका एला फिट्जगेराल्ड एक बेहतरीन नवीनतम सुविचार दिया गया है. इनका कहना है कि आप जो करना चाहते हैं, उसे करने की कोशिश कभी ना छोड़े. आप जिन्दगी में जो बनना चाहते हैं, वह बनने की कोशिश करते रहें. जब आपकी कार्य और कोशिश प्रेम और प्रेरणा से प्रेरित होता है तो आपके गलत होने की संभावना नगण्य हो जाती है.
4. इससे पहले की सपने ….. –ए पी जे अब्दुल कलाम
इससे पहले की सपने सच हो आपको सपने देखने होंगे।
–ए पी जे अब्दुल कलाम
भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने अपने इस गुड थॉट कहा है कि जीवन में ऐसा कुछ ना है, जो आप कर नहीं सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सपनें देखने होंगे. आप चाहे किसी भी स्थिति में हो, जब आप सपने देखतहें तभी आप उन्हें हासिल करने के लिए प्रयत्न करेंगे.
हर इन्सान की लाइफ अलग होती है, ऐसे ही सबके रास्ते भी अलग होते हैं. इन रास्तों में कुछ मुसीबतें और परेशानियाँ आपको परेशान कर सकती हैं लेकिन सपने की शक्ति आपको अधिक कड़ी मेहनत के प्रेरित करती है.
5. जी भर के जीयें ….. –महात्मा गांधी
जी भर के जीयें। इस तरह से सीखिए जैसे कि आपको यहां हमेशा रहना है।
–महात्मा गांधी
महात्मा गांधी जी का ये सबसे शानदार सुविचार है, इस सर्वश्रेष्ठ सुविचार में गाँधी जी ने कहा है कि आप अपनी मानसिकता में अगर बड़ा बदलाव चाहते हैं तो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें. हमेशा ऐसे रहें, जैसे आप यहाँ हमेशा रहेंगे. रोज सुबह जब उठो तो एक नई शुरुआत के रूप में सोचें.
आप अपने जीवन से कभी दुखी ना रहें, जो कुछ भी आपके पास है उसके साथ पूरी तरह जिए. हमेशा सीखते रहें, कभी भिकोई अवसर ना छोड़े. अगर आप ऐसे करते रहेंगे तो अपने जीवन को एक नई दिशा में जाते हुए देखोगे.
दोस्तों आपको ये सबसे अच्छे अनमोल वचन कैसे लगें, हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं. आप इन्हें अपने कार्यस्थल या शिक्षण स्थल पर आज का सुविचार बोर्ड पर लिख सकते हैं.
अगर आपको ऐसे ही प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार और चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें. हम जल्द आपके लिए ऐसे ही बहुत से सुविचार हिंदी मे लेकर आ जायेंगे.
धन्यवाद!
इन्हें भी पढ़ें :-