Skip to content

EPFO: एक मिस्ड कॉल देकर जानिये आपके PF में कितना पैसा है, EPFO ने बताया तरीका | e p f balance check number

0
(0)

EPFO: epfindia. govt. in | epf balance check on mobile number sms online | pf balance check number miss call | how to check pf balance by call

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले कर्मचारी अपने फ्यूचर को सेफ रखने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की भविष्य निधि (Provident Fund – PF) में इन्वेस्ट करते हैं. कर्मचारियों की सैलरी से हर माह फिक्स अमाउंट पीएफ खाते में जमा होता है.

क्या आपने कभी अपने PF खाते को खोलकर देखा है कि उसमें कितना अमाउंट है? पीएफ खाते में फिक्स अमाउंट जमा हो भी रहा है या नहीं? हाल ही में EPFO ने बताया कि आप कैसे कुछ सेकंडो में घर बैठे एक मिस्ड कॉल देकर अपना pf balance check कर सकते हैं.

EPFO ने ट्विट कर बताया कि आप कैसे एक मिस्ड कॉल के जरिये बैलेंस जान सकते हैं(pf balance check number miss call)

PF balance check number miss call

UAN Portal पर रजिस्टर्ड सदस्य मिस्ड कॉल देकर अपना epf balance check पता कर सकते हैं. अभी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें. इसके बाद EPFO balance की जानकारी SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगी. इस सुविधा के लिए आपका बैंक अकाउंट नंबर, पैन और आधार यूएएन से लिंक होना जरूरी ही.

  • ये कॉल दो घंटी के बाद अपने आप कट जाएगी।
  • इस सर्विस के लिए कोई भी पैसा नहीं लगेगा।

मिस्ड कॉल सुविधा का फायदा उठाने के लिए पहले करना होगा ये काम

  1. पोर्टल पर यूएएन के साथ मोबाइल नंबर एक्टिवेट होना चाहिए.
  2. यूएएन की बैंक अकाउंट नंबर, आधार या पैन नंबर में से किसी एक से केवाईसी (KYC) होनी चाहिए.

क्या होता है यूएएन नंबर (what is uan number in epfo)

ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की सर्विस देता है जिसके जरिए खाता धारक अपने ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. ये नंबर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है. अपने यूएएन नंबर को एक्टिवेट करने के लिए इस लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर क्लिक कर सकते हैं.

epf balance check on mobile number sms online

यूएएन नंबर से आप कोई एक KYC पूरी कर लेते हैं, जो उपर बताई है, तो आप नीचे दिए तरीके से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं.

  • मोबाइल नंबर 7738299899 पर एक एसएमएस भेजें।
  • टाइप करें ‘EPFOHO UAN ENG

आपको एसएमएस में अपनी पसंदीदा भाषा दर्ज करनी होगी, जैसे यहाँ इंग्लिश के लिए ENG लिखा है. आप अपनी पसंदीदा भाषा के पहले तीन वर्णों टाइप करें. यदि आप इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अइंग्लिश शब्द के पहले तीन अक्षरों को टाइप करें, जैसे : EPFOHO UAN ENG

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *