Skip to content

✔️क्या हैं ई श्रम कार्ड के फायदे | e shram card benefits in hindi

0
(0)

भारत में अधिकतर श्रमिक असंगठित होते हैं और उन्हें विभिन्न तरीकों से अपनी रोजी-रोटी कमानी पड़ती है। इस संदर्भ में, भारत सरकार ने ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की है। यह एक आधिकारिक डिजिटल डॉक्युमेंट है जो भारत के कामगारों के लिए उपलब्ध है। इसे श्रमिकों के जीवन में एक बड़ी सहायता माना जाता है।

आज हम बात करेंगे ई-श्रम कार्ड के बेनेफिट्स की, आखिर e shram card registration करवाने का फायदा क्या है. आप अपना e shram card online कहीं से भी बना सकते हैं या स्वयं भी घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से बना सकते हैं. केंद्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड योजना सभी भारतीय मजदूर जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उनका आंकड़ा प्राप्त करने और भविष्य में दिए जाने वाले तमाम लाभ डायरेक्ट कामगारों तक पहुँचाने के उद्देश्य से शुरू की है.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!
e shram card
e shram card benefits hindi

सामान्य परिचय : e shram in hindi

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और उन्हें संगठित क्षेत्र के मजदूरों के समान बेनेफिट्स दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इसे शुरू किया है. इस कार्ड के साथ श्रमिक वर्ग की अन्य सभी योजनाओं को जोड़ा जाएगा और ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले को ही इन योजनाओं का फायदा मिलेगा, जिनके बारे में हम नीचे बाते करेंगे.

अंसगठित मजदूर वे होते हैं जो किसी रजिस्टर्ड कंपनी या संस्था में काम ना करके प्रतिदिन के हिसाब से कहीं भी मजदूरी करते हैं. संगठित क्षेत्र के मजदूरों का इंश्योरेंस और आर्थिक सुरक्षा आदि मुहैया करवाई जाती है लेकिन असंगठित मजदूरों को अपने पारिश्रमिक के अलावा कुछ नहीं मिलता है. ऐसे मजदूर आप अपने शहर-गली-मोहल्ले में जरुर देखें होंगे. e shram card registration कोई भी व्यक्ति कर सकता है जो किसी कंपनी या संस्था में रजिस्टर्ड वर्कर नहीं है. जैसे: भवन निर्माण कारीगर, हस्तशिल्प कार, दर्जी, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, नाई ऐसे ही बहुत से कार्य है.

विभागश्रम और रोजगार विभाग
योजना का नामई-श्रम कार्ड
ई-श्रम कार्ड स्कीम कब शुरू की गई26 अगस्त, 2021
ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन मोडऑनलाइन
e shram portalhttps://eshram.gov.in
e shram self registration portal

क्या है ई-श्रम कार्ड

सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग को दिया जाने वाला एक विशेष कार्ड जो उनके नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या और उनके काम की प्रकृति आदि की जानकारी रखता है, इसे ई-श्रम कार्ड नाम दिया है. अब भविष्य में मजदूरों को मिलने वाले फायदे इसी के माध्यम से दिए जाएंगे. अब श्रमिक वर्ग को अपना समय ऑफिस के चक्कर लगाने में खर्च नहीं करना पड़ेगा और वे अपने परिवार के लिए ज्यादा पैसे कम पाएंगे.

e shram card meaning in hindi : सभी कामगारों का को दिया जाने वाला कार्ड जो किसी भी असंगठित क्षेत्र में काम करके अपना गुजारा करते हैं. अब श्रमिक इस कार्ड के द्वारा बहुत सी योजनाओं का फायदा ले सकेंगे जिनके लिए पहले उन्हें काफी भागदोड़ करनी पड़ती थी. आप घर बैठे ही ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए आपको ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन पर जाना होगा.

क्या है ई-श्रम कार्ड के फायदे (e shram card benefits in hindi)

e shram card benefits Hindi : ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मजदूरों को अब देश में कहीं भी आसानी से रोजगार मिल जाएगा. e shram card registration के बेनेफिट्स की बात करें तो वर्तमान में कुछ ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आ रही हैं. लेकिन भविष्य में सरकार कुछ बड़ा फायदा मजदूर वर्ग को पहुंचा सकती है. अभी ई श्रम कार्ड के कुछ बेहतरीन बेनेफिट्स हैं जिनके बारे में हम जानेंगे.

  • e shram portal पर रजिस्टर्ड मजदूरों को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा.
  • श्रमिक की किसी दुर्घटना में जान चली जाती है या स्थायी पूर्ण विकलांगता आ जाती है तो उसे 2 लाख रूपये आर्थिक सहायता में दिए जायेंगे
  • अगर श्रमिक आंशिक विकलांग हो जाता है तो एक लाख रूपये सहायतार्थ दिए जाएंगे.
  • श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिये राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, बुनकरों के लिये स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

क्या है e shram card registration की प्रक्रिया और शर्तें

e shram card registration के लिए 16 से 59 साल का कोई भी भारतीय जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है अपना पंजीकरण करवा सकता है. रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ के जरिए श्रमिक या तो स्वयं कर सकता है या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर e shram card online करा सकता है. ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन पूर्णतया से नि:शुल्क है, कुछ चार्ज ऑनलाइन सेंटर वाला ले सकता है. श्रमिकों को पोर्टल या CSC पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पेमेंट नहीं करना पड़ेगा.

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड में जुड़ें मोबाइल नंबर
  • आवेदक का नाम और पता
  • पेशा, शेक्षणिक योग्यता और स्किल
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आधार कार्ड

e shram self registration, benefits FAQs

  1. ई श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं? e shram card benefits in hindi

    ई-श्रम कार्ड के फायदे(e shram benefits)
    1. वित्तीय सहायता
    2. सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ
    3. अधिक नौकरी के अवसर
    4. एक साल के लिए प्रीमियम वेव
    5. भीमाँ योजना बीमा कवर
    6. प्रवासी मजदूरों के कार्यबल को ट्रैक करना

  2. मैं अपना ई श्रम कार्ड कैसे चेक करूं?

    e shram portal https://eshram.gov.in/ पर जाकर आपासनी से चेक कर सकते हैं

  3. ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें? e shram card download

    ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें :
    1. ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ पर जाएं
    2. फिर आपको पोर्टल के होम पेज पर “Register on e-Shram” पर क्लिक करना होगा।
    3. इसके बाद, आपको अगले पेज पर आधार से मोबाइल नंबर डालने हैं और कैप्चा नंबर दर्ज करना है
    4. अब Send OTP पर क्लिक करे और आगे अपना कार्ड डाउनलोड करें

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *