Skip to content

ये बिजनेस मूवीज आपको बिजनेसमैन बनने में मदद करेंगी | Best Business Movie in Hindi

4.5
(2)

हेल्लो दोस्तों, क्या आपको भी बिजनेसमैन बनना है, Business Movie in Hindi के इस आर्टिकल में हम 30 से अधिक मूवीज बताने वाले हैं जिससे आप बिजनेसमैन बनने के सफ़र के बारे में सीख सकते हैं. माना कि ये बिजनेस से जुड़ी मूवीज आपको बिजनेसमैन नहीं बनाएंगी, लेकिन एक बिजनेसमैन शुरुआत कैसे करता है, कैसे सोचता है और उसकी लाइफ कैसी होती है, वह क्या हमसे अलग करता है जो उसे सफल बनाता है.

आपको ये मूवीज क्यों देखनी चाहिए

अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो ये Business Movie in Hindi आपको जरूर देखनी चाहिए, आप इन्हें सप्ताह में एक या दो देख सकते हैं और इनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. अब तक मनोरंजन के लिए बहुत कुछ देखा होगा, चलो अब खुद को सफल बनाने के लिए भी देखते हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

ये मूवीज आपको नए बिजनेस आइडियाज पर काम करना सिखाती हैं, कैसे आप अपने बिजनेस को नई दिशा दे सकते हैं. छोटी सी शुरुआत करके कैसे किसी बिजनेस को बड़ा बनाया जा सकता है. अगर आप में बिजनेसमैन बनने का जुनून है तो आप इन मूवीज को देखकर अपनी सोचने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं.

Top 30 Business movies Hindi

ये सभी बेहतरीन मूवीज चुनी गयी है, जिनकी सबकी अपनी-अपनी खासियत है, आप हर एक से कुछ अलग और नया सीखेंगे. आप 30 Business movies in hindi की लिस्ट से बिजनेस, शेयर मार्केट और फाइनेंस के बारे में सीखेंगे. (पढ़ें : अमीर बनना चाहते हैं तो इन बुक्स को जरूर पढ़ें )

1. गुरु (Bollywood Business Movie)

मणि रत्नम के निर्देशन में बनी मूवी ‘गुरु’ को बिजनेस मूवीज इन हिंदी की लिस्ट में प्रथम स्थान पर रखा है, क्योंकि इस फिल्म में हमारे देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस कंपनी के फाउंडर धीरू भाई अंबानी के जीवन संघर्ष को हमारे सामने लाने का प्रयास किया है.

इस फिल्म में आप देखेंगे कि, कैसे एक व्यक्ति मध्यम परिवार में जन्म लेने के बाद भी अपनी मेहनत और जुनून से एक सफल बिजनेसमैन बनता है, जिसमें उसके साथ कोई नहीं होता है और जिंदगी में सपने कुछ बड़ा करने के होते हैं. वह कैसे अपने जीवन को संघर्ष से निकाल कर सफलता की और ले जाता है.

इस फिल्म में दिखाया गया है कि तमाम मुश्किलों के बाद भी वह हार नहीं मानता है, और अपनी मेहनत और जुनून से दुनिया को दिखा देता है कि व्यक्ति कितना भी गरीब क्यों ना हो, यदि वह कुछ करने की ठान लेता है तो वह उसे जरूर हासिल करता है.

2. कार्पोरेट : बिजनेस मूवी

मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Carporate’ वर्ष 2006 मेंआई थी जिसमें के. के. मेनन, बिपाशा बसु, मिनिषा लांबा और राज बब्बर जैसे एक्टर्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस मूवी में भारतीय कॉर्पोरेट को दिखाया है, ये बिजनेस मूवी इन हिंदी दो बड़े बिजनेसमैन के बीच के आपसी संघर्ष को प्रदर्शित करती है.

कॉर्पोरेट बिजनेस मूवी में दिखाया गया कि, बड़े बिजनेसमैन कैसे अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हैं, उनकी जीवन शैली कैसी होती है. और अपने प्रतिस्पर्धी को हराने के लिए क्या-क्या योजनाएं बनाते हैं, जिनमें कुछ योजनाएं गलत और कुछ सही होती हैं.

3. द फाउंडर : Business Movie in Hindi

यह बिजनेस मूवी एक अमेरिकन बिजनेसमैन Ray kroc की जीवन से जुड़ी हुई है इन्हें दुनिया की सबसे बड़ी फ़ास्ट फ़ूड डिलीवरी ब्रांड : MacDonald को पूरी दुनिया में फ़ैलाने के रूप में जाना जाता है

आपको विश्वास नहीं होगा कि, रे क्रॉस 54 वर्ष की उम्र तक अपने प्रत्येक बिजनेस में असफल हुए थे. लेकिन इन्होने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी रूचि के अनुसार काम शुरू करके बहुत ज्यादा सफल हुए, उसके बाद 1961 में मैकडोनाल्ड कंपनी को खरीद लिया और वर्ष 1967 से लेकर 1971 तक इसके CEO के रूप में भी काम किया.

इस मूवी में आप देखते हैं कि, व्यक्ति की उम्र और परिस्थितियां कभी सफलता के आड़े नही आ सकती, जब तक आप में कुछ करने का जुनून होता है. अगर आप हार नहीं मानते हैं और सच्चे मैन से अपने काममे लगे रहते हैं तो एक दिन आपको जरूर कामयाबी मिलती है.

4. पाइरेट्स ऑफ सिलिकॉन वैली : बिजनेस मूवी

इस बिजनेस मूवी में दिखाया गया है कि बड़ी कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कैसे संघर्ष करती है और ज्यादा कम्पटीशन होने के बावजूद भी जीतने के लिए क्या-क्या योजनाएं लगाती हैं.

रियल लाइफ में यह मूवी दो सबसे बड़ी कंपनियां Apple और Microsoft के बीच संघर्ष की कहानी है. इस फिल्म में आप देखेंगे कि बड़ी-बड़ी कंपनियां एक दूसरी को पीछे छोड़ने के लिए अपने प्रोडक्ट्स की डिज़ाइन और मार्केटिंग कैसे करती है.

5. द सोशल नेटवर्क

ये बिजनेस मूवी इन हिंदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आधारित है, ये फेसबुक के सीईओ और फाउंडर मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग की बायोग्राफी पर बनी है. इस फिल्म में आप देखेंगे की कैसे फेसबुक का जन्म हुआ, कैसे उन्हें इसे बनाने का आइडिया आया और इसे शुरू में बनाने का क्या मकसद फिर इसे वर्ल्डवाइड क्यों किया गया.

मार्क जुकरबर्ग कोडिंग और हैकिंग में एक्सपर्ट थे, टेक्नोलॉजी में उनकी काफी रूचि थी, उन्होंने बचपन में ही एक कंप्यूटर गेम बना दिया था. फेसबुक की शुरुआत से लेकर सफल होने तक का पूरा सफ़र आप इस मूवी में देखेंगे.

6. बैंड बाजा बारात

ये बिजनेस मूवी इन हिंदी मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी थी, इसमें अनुष्का शर्मा और रणवीर कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ‘Band Baaja Baaraat’ में मनोरंजन के साथ-साथ बिजनेस के शुरुआत से लेकर सक्सेसफुल बनने तक के सफ़र को भी बताया है.

इस बॉलीवुड बिजनेस मूवी में अनुष्का शर्मा एक साधारण लड़की है जो दिल्ली में रहती है. ये वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस शुरू करती है. इस बिजनेस में उन्हें बहुत से समस्याएं आती हैं. आप इस फिल्म से बिजनेस के बारे में बहुत कुछ सीखेंगे.

7. टीवीएफ पिचर्स

फिल्म ‘TVF Pitchers’ अरुणाभ कुमार द्वारा बनाई गई एक youtube web series है जिसमें आप देखेंगे कि यदि आपके पास कोई Business Idea है जिस पर आप वर्क करना चाहते हैं और एक बड़ी कंपनी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए इन्वेस्टर्स से फण्ड जुटाने में क्या क्या समस्याएं आती हैं.

इस बिजनेस मूवी इन हिंदी में आप अच्छे से समझेंगे है कि कैसे आपके पास एक अच्छा बिजनेस प्लान होने के बावजूद भी इन्वेस्टर्स को उसमें इन्वेस्ट करने के लिए समझाना पड़ता है ? इन्वेस्टर्स आपकी कंपनी में क्या-क्या देखते हैं?, आप उनसे कैसे डील करते हैं और आपको इन सब परिस्थितियों में खुद को कैसे मजबूत रखना है.

अगर आपके पास एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है और आपको इसके सक्सेस होने का पूरा विश्वास है, आप इस आइडिया के लिए इन्वेस्टर खोज रहे हैं तो आपको ये बिजनेस मूवी जरुर देखनी चाहिए.

8. द बिलेनियर

यह बिजनेस मूवी थाईलैंड के एक सबसे युवा अरबपति ‘इत्तिपत’ की बायोग्राफी पर बनी है. इस फिल्म में आप देखेंगे की कैसे उन्होंने कॉलेज ड्रॉप आउट करके ऑनलाइन गेम और टूर्नामेंट में मिली इनाम राशि से पूंजी जोड़कर और फिर उस पैसे से खुद की एक कंपनी बना डाली. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में उनकी नेट वर्थ $600 मिलियन थी.

इत्तिपत अपने कॉलेज के समय में ऑनलाइन गेम खेलते थे और साथ ही टूर्नामेंट्स में भी भाग लेते रहते थे और इससे जो भी पैसे मिलते थे उनसे उन्होंने अखरोट खरीद कर बेचना शुरू कर दिया. इससे प्राप्त पैसो से उन्होंने पैकेज्ड डीप फ्राइड फ्लेवर्ड समुद्री शैवाल प्रोडक्ट तैयार किया जो पूरे थाईलैंड में प्रसिद्ध हो गया.

इस प्रोडक्ट की डिमांड इतनी हो गई कि कुछ ही समय मे इन्होंने ‘ताई के नोइ’ नाम से एक कंपनी बना दी और अपने इस फ्राइड फ्लेवर्ड समुद्री शैवाल के प्रोडक्ट को विदेशों में भी एक्सपोर्ट करने लगे.

9. 3 इडियट्स

ये फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी थी, ‘3 Idiots’ ने रिलीज होने के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था इस फिल्म ने माता-पिता को अपने बच्चों के प्रति सोच बदलने का काम किया. इस मूवी को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया. आज भी ये मूवी अपनी लोकप्रियता बनाये हुए है.

इस फिल्म में आपको बिजनेस के बारे में तो कुछ सिखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इससे हमारी लाइफ में बड़ा बदलाव आएगा. इसमें पढाई के असली महत्त्व को दिखाया गया है, एक मशीन की तरह शिक्षा हासिल करना कितना सही है या गलत, ये सब आप इस मूवी में देखेंगे.

थ्री इडियट मूवी में बताया गया है कि हमें सिर्फ डिग्री के पीछे नहीं भागना चाहिए, अपनी रूचि के अनुसार काम को चुनना चाहिए. जिस काम में दिल लगे उसे अपना प्रोफेशन बनाओ, ना की उसे जिसे सब कर रहे हैं.

10. रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर

शिमित अमीन के निर्देशन में बनी बिजनेस मूवी ‘Rocket singh : Salesman of the year’ बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है, ये मूवी हमे भी काफी पसंद आती है. ये बिजनेस मूवी भारतीय युवाओं पर बनाई गई है, जिसमें जॉब की तलाश के लिए युवाओं को कितना भटकना पड़ता है, इसे प्रदर्शित किया गया है. रणवीर कपूर इस फिल में लीड रोल कर रहे हैं, उन्होंने B.Com. को 39 प्रतिशत अंको के साथ पूरा किया. वे बहुत सी कंपनियों में जॉब की तलश में जाते हैं, लेकिन उन्हें हर जगह निराशा ही मिलती है.

फिर एक दिन उन्हें महसूस होता है कि उनमें एक बेहतरीन प्रतिभा छुपी है जो सबमें नहीं होती है. उनकी स्टाइलिश पर्सनालिटी, हंसमुख स्वभाव और नम्रता के चलते सेल्समेन के काम में उन्होंने खुद को परफेक्ट पाया. ये तय कर वे एक कंपनी में डिलीवरी बॉय बन गए. वे अपने नए काम को बड़ी मेहनत के साथ करते हैं और उस साल सबसे ज्यादा आर्डर डिलीवर करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. ऐसे में उन्हें कंपनी द्वारा सेल्समेन ऑफ़ द इयर का अवार्ड मिलता है.

वे अपनी जॉब के साथ-साथ अपना बिजनेस शुरू कर देते हैं और फिर एक बड़ी कंपनी के मालिक बन जाते हैं. इस दौरान उन्हें काफी मुसीबतें झेलनी पड़ती है जो आप इस मूवी में देख सकते हैं.

11. बाजार (2018)

इस बिजनेस मूवी में सैफ अली कहाँ मुख्य किरदार में हैं, जो शकुन कोठारी की भूमिका निभा रहे हैं. शकुन कोठारी गुजरात के बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं, जो अपने आपको मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का किंग कहते हैं. इनका बिजनेस करने का तरीका सबसे अलग है. वे अपने इसी तरीके और अंदाज से दूसरों को झुकने पर मजबूर कर देते हैं. अन्य बिजनेसमैन उनसे इसी कारण जलन रखते हैं.

इस बिजनेस मूवी में बहुत अच्छे से दिखाया गया है कि कैसे शेयर मार्केट में किसी शेयर के भाव को गिराया और चढ़ाया जाता है. अगर आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए.

बाजार फ़िल्म में सैफ अली खान का एक शानदार डायलॉग होता है “तू इमोशन पर चलता है और मैं मैथ पर

12. The Wolf of wall street

ये एक हॉलीवुड बिजनेस मूवी है, ‘द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ एक अमेरिकन मूवी है जो स्टॉक मार्केट और बिजनेस के बारें में बहुत कुछ सिखाती है इस फिल्म से इंस्पायर होकर दुनिया के बहुत से ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स ने काफी पूंजी कमाई है. ये मूवी हॉलीवुड की सबसे अच्छी मूवी है जो बिजनेस और शेयर मार्केट के बारे में सिखाती है.

यह Hollywood Business Movie जॉर्डन वेल्फोर्ड की जीवनी पर बनी है, जो पहले अमेरिका स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक ब्रोकर थे और अब मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम कर रहे हैं.

शेयर मार्केट में स्टॉक ब्रोकर के रूप में काम करके उन्होंने अरबों की पूंजी जमा करी, लेकिन इतनी ज्यादा इनकम करने के चलते अमेरिकी सरकार के संदेह में आ गए और उनपर एन्क्वायरी हुई और स्टॉक मार्केट को मैनिपुलेट करने के जुर्म में उन्हें कुछ महीने की जेल भी की गयी.

जेल से छूटने के बाद उन्होंने स्वयं पर एक बुक लिखी ‘The Wolf of Wall Street’ इसी पुस्तक को आधार मानकर यह मूवी बनाई गई.

13. बदमाश कंपनी

2010 में आई ‘Badmash Company’ मूवी शाहिद कपूर की सबसे बेहतरीन हिंदी बिजनेस मूवी हैं जिसमें बिजनेस आइडिया के बारे में सोचने से लेकर उस पर काम कैसे करें, आदि कुछ सिखने को मिलता है.

इस बिजनेस मूवी में बताया गया कि आप किसी भी बिजनेस से करोड़ो रूपये कमा सकते हैं लेकिन उनका मैनेजमेंट करना काफी जरुरी होता है. मनी मैनेजमेंट ही आपके बिजनेस और पूंजी को मेन्टेन कर सकता है.

अगर आप पैसो का मैनेजमेंट नहीं कर पाते हैं तो आप और आपका बिजनेस कभी भी औंधे मुंह गिर सकता है. इस मूवी में ये भी दिखाया गया कि रिश्तो और पैसों में कैसे तालमेल रखें.

जैसा आप मूवी का नाम देखते हैं वैसे ही कुछ कारनामे भी इस मूवी में देखने को मिलते हैं, जो सरकारी नियमो के खिलाफ होते हैं. लेकिन इन्हें आपको आजमाना नहीं है, बल्कि सीखना है.

14. वीआईपी 2 ललकार

यह एक साउथ इंडियन बिजनेस मूवी है, जिसमें धनुष और काजोल मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म में शुरुआत में ये दोनों किरदार कॉलेज फ्रेंड्स रहते हैं, फिर काजोल एक बिजनेस-वीमेन बन जाती है. इस मूवी में धनुष एक मेहनती इंजीनियर होता है, जो एक कंपनी में नौकरी करता है. काजोल उसे अपनी कंपनी में नौकरी का ऑफर देती है, लेकिन धनुष उस ऑफर को ठुकरा देते हैं. इसके बाद धनुष अपनी एक कंपनी खड़ी करता है.

इसके बाद दोनों में प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाती है और वे एक दूसरे से आगे निकलने के लिए संघर्ष करते हैं. दोनों कंपनियां टेंडर और कॉन्ट्रैक्ट्स को प्राप्त करने के लिए कम्पटीशन में उतर जाती है. धनुष जहाँ शातिर दिमाग के साथ साफ़ दिल का इन्सान है, वहीं काजोल उसे हराने के लिए गलत तरीके अपनाने लग जाती है.

इस बिजनेस मूवी में आप बिजनेस में आने वाली समस्याओं को जान सकते हैं और उनसे कैसे निकला जाता है, ये सिख सकते हैं.

15. मंजिल (1979)

ये बिजनेस मूवी बासु चटर्जी के निर्देशन में बनी थी. इसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं, फिल्म में दिखाया गया है कि अजय चन्द्रा(अमिताभ) एक बहुत मेहनती और महत्वकांक्षी युवक होता है जो एक छोटी सी जॉब करने के बजाय खुद की एक company बनाना चाहता है.

एक दिन वह अपने किसी दोस्त की शादी में एक एक लड़की से मिलता है, उसे इम्प्रेस करने के लिए अमिताभ यानी अजय चंद्रा दोस्तों की महंगी गाड़ी और बंगले दिखाता है.

अमिताभ को किसी बिजनेस फ्रॉड में फंसा दिया जाता है. ऐसे में उसका सारा इन्वेस्टमेंट बर्बाद हो जाता है. फिर लड़की के पिता उससे शादी करने के लिए मना कर देते हैं. इस तरह इस मूवी में बहुत कठिनाईयों को दिखाया गया है.

16. Scam 1992 : The Harshad Mehta

ये शेयर मार्केट पर बनी सबसे बेहतरीन वेब सीरीज है, जिसमें 1992 में हुए हर्षद मेहता स्कैम को प्रदर्शित किया है. ये वेब सीरीज हर्षद मेहता, अश्विन मेहता, विजय केडिया, राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी और मणि मानेक जैसे किरदारों की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए. हमारे द्वारा देखी गयी पहली वेब सीरीज Scam 1992 है.

हर्षद मेहता एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेते हैं और शुरू से ही आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं. उन्हें जॉब में इंटरेस्ट नहीं है, क्योंकि उनका सपना जिंदगी में कुछ बड़ा करने का है. इन्हें पता चलता है कि शेयर मार्केट में काफी पैसा है तो वे ,मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में जाने लगते हैं. उसके बारे में थोड़ा सिखने के लिए कुछ दिन नौकरी करते हैं फिर अपनी खुद की एक ब्रोकर कंपनी शुरू करते हैं.

शेयर मार्केट में उन्हें मुनाफा मिलता है और वे इसे मनिपुलेट करना सिख जाते हैं. ऐसे करके वे अपनी कंपनी को 4000 हजार करोड़ तक पहुंचा देते हैं.

इस वेब सीरीज के कुछ फेमस डायलॉग इस प्रकार हैं

‘रिस्क है तो इश्क है’

‘शेयर मार्केट इतना गहरा कुँआ है जो पूरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है और मैं इसमें डुबकी लगाना चाहता हूं’

‘जब जेब मे मनी हो ना तो कुंडली में शनि होने से कोई फर्क नहीं पड़ता’

यदि आप शेयर मार्केट के दांव-पेंच को आसानी से समझना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज जरूर देखें

17. जवाब (1995)

ये बिजनेस मूवी 1995 में आई थी, जो एक बॉलीवुड बिजनेस मूवी है. इसमें राजकुमार और मुकेश खन्ना मुख्य किरदार में है. इस फिल्म में राजेश्वर (मुकेश खन्ना) बहुत बड़े बिजनेसमैन रहते हैं और अश्विनी कुमार (राजकुमार) बहुत ही गरीब होते हैं. शुरुआत में इनकी काफी गहरी दोस्ती रहती है. लेकिन एक दिन बिजनेसमैन यानी मुकेश खन्ना अश्विनी कुमार(राजकुमार) का अपमान कर देते हैं और ये दोस्ती फिर दुश्मनी में बदल जाती है.

फिर अश्विनी कुमार ने अपने अपमान का बदला लेने की ठान ली, और जहाज का बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाने लगा. लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं होते हैं, इसके कारण फिर राजेश्वर उसका मजाक बनाता है.

फिर शातिर दिमाग से अश्विनी एक पुराना जहाज कुछ लाखों में खरीद कर, नाम गुप्त रखते हुए नीलामी करवाता है. और खुद ही उस जहाज को खरीदने का नाटक करता है, फिर राजेश्वर उसे वह जहाज खरीदने नहीं देता है और उसकी बोली अधिकतम 25 करोड़ तक पहुँच जाती है.

राजेश्वर को फिर पता चलता है कि जो जहाज उसने 25 करोड़ रुपये में खरीदा है वो तो अश्विनी कुमार का है, जिसकी कीमत महज कुछ लाख रुपये थी. इस बिजनेस मूवी में आप सीखते हैं कि आप गरीब होते हुए भी अपने दिमाग से बड़ा बिजनेस कर सकते हैं.

18. The Pursuit of Happyness

ये एक मोटिवेशनल मूवी है, जिसमें एक बाप और बेटे की भूमिका होती है. इन्हें किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है. वे जो भी काम शुरू करते हैं उसमे उन्हें असफलता ही हाथ लगती है, लेकिन फिर भी वे हार नहीं मानते हैं. हर बार एक नए बिजनेस आइडिया के साथ फिर से नई कोशिश करते हैं.

इस बिजनेस मूवी में उनकी गरीबी और असफलता भरी लाइफ से निकलकर करोडपति बनने तक का सफ़र दिखाया है. इससे मूवी से आप सीखते हैं कि अगर आप बहुत ज्यादा हताश और डिप्रेशन में हैं तो आपके असफल होने की संभावना बढ़ जाती है. जब भी आप किसी बिजनेस या काम में असफल होते हैं तो घबराये नहीं बल्कि उसका कारण जानने की कोशिश करें और उसे ठीक करने पर ध्यान दें.

19. Catch me if you can

कैच में इफ यु कैन एक अमेरिकन मूवी है जो ‘फ्रैंक अबगनाले’ के जीवन की सच्ची घटना पर बनी है इसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो, मार्टिन शीन, टॉम हैंक्स, क्रिस्टोफर वॉकन और नथाली बे जैसे सुपर स्टार्स ने किरदार निभाया है.

फ्रेंक अपने हर काम को इतने कॉन्फिडेंस और प्रोफेशनली तरीके से करते हैं कि नाबालिग होते हुए भी एक मैच्योर व्यक्ति के जैसे दिखते हैं. वह प्रोफेसर ना होते हुए भी खुद को प्रोफेसर दिखा सकता है, इतना कॉन्फिडेंस दिखाया गया है.

इस तरह सब कार्यों में फ्रॉड करके फ्रेंक अपनी 19 साल की उम्र तक मिलियनों डॉलर जमा कर चुका था. नकली चेक बनाकर बैंक से घोटाला करना उसका सबसे बड़ा फ्रॉड था.

फिर FBI उसके सारे फ्रॉड का पर्दाफाश कर देती है, और उसे सजा हो जाती है. लेकिन उसके टैलेंट के हाई लेवल को देख कर उसकी कुछ सजा इस शर्त पर माफ कर देती है कि वह अन्य जालसाजों का पर्दाफाश करने में FBI की सहायता करेगा.

इस मूवी से आप ये सिख सकते हैं कि आपके बिजनेस के साथ कैसे-कैसे फ्रॉड हो सकते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है.

20. Harishchandrachi factory

यह भारतीय फिल सिनेमा जगत के पिता ‘दादा साहेब फाल्के’ की जीवनी पर बनी है. भारतीय सिनेमा की स्थापना इनके द्वारा ही की गई थी. इन्होंने एक फोटो स्टूडियो से अपनी शुरुआत की और भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र 1913 बनाने का सफ़र पूरा किया,जो एक साइलेंट फिल्म थी. मूवी में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन प्लेयर और एडीटर के सभी काम इन्होने स्वयं ही किये थे.

इन्हें भारतीय सिनेमा को खड़ा करने के सफ़र में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके इन्हीं संघर्षो को ‘हरिश्चंदरांची फैक्ट्री’ मूवी में फिल्माया गया है.

21. त्रिशूल (1978)

यह एक बॉलीवुड बिजनेस हिंदी मूवी है, जिसमें बिजनेस के साथ-साथ बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंस की वैल्यू को दिखाया है. आपके पास अच्छी बॉडी लैंग्वेज और बेहतरीन कॉन्फिडेंस है तो आप बिजनेसमैन से बिना किसी अपॉइंटमेंट के भी मिल सकते हैं और इन्हें इन्वेस्ट करने के लिए राजी कर सकते हैं.

22. मिडिल मैन

ये एक ऑनलाइन बिजनेस पर बनी फिल है, जिसमे दो दोस्त मिलकर एक ऑनलाइन कंपनी शुरू करते हैं और अपने कस्टमर के साथ लाखों-करोड़ो का फ्रॉड करते हैं. इस बिजनेस मूवी में आप देखेंगे की ऑनलाइन बिजनेस में आपके साथ क्या-क्या फ्रॉड हो सकते हैं. और आप इन सबसे कैसे बच सकते हैं.

23. द गॉडफादर

इस मूवी को महान फिल्मों में गिना जाता हैं

24. Becoming Warren Buffet

ये फिल्म दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल वारेन बफे के जीवन पर बनाई गई है. इसमें आप देखेंगे कि उन्होंने कैसे अपने गरीबी को हराकर दुनिया के सबसे अधिक अमीर बनने तक का सफ़र तय किया.

ये आज दुनिया के सबसे बड़े और महान इन्वेस्टर हैं, शेयर मार्केट के बारे में इनका एक प्रसिद्ध कोट् है:-

‘जब सभी सभी लोग डरकर बेच रहें हो तो आप खरीद लो, और जब सभी लोग लालची बन जाये और बेचना ना चाहें तो आप बेच दो’

25. Startup.com

26. Peter Jones : How We Made Our Millions

27. The Big Short

28. Raees

29. Manthan

30. No.1 businessman

31. Boiler room

32. Margin call

33. Moneyball

34. Rough trader

35. E dreams

इस ब्लॉग में बॉलीवुड और हॉलीवुड की 30 Business movies in hindi, Business related movies in hindi, Business Ideas movies in hindi, Best business movies in hindi, Bollywood business movies, Hollywood business movies in hindi के बारें में आपने जाना और उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल काफी पसंद आया है.

आपको ये पोस्ट 30 मूवी जो आपको बिजनेस करना सिखा सकती हैं- Business ideas movies in hindi कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.5 / 5. Total rating : 2

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *