हाल ही मैंने मुंबई में एक नए फ़ूड डिलीवरी एप को लांच किया गया है, जिसका नाम है ‘वायु’. इस एप का उद्देश्य बहुत कम समय में कम कीमत पर कस्टमर को खाना डिलीवर करना. अभिनेता से उद्यमी बने सुनील शेट्टी ने Waayu App को लांच किया है. सुनील शेट्टी की इस कंपनी में इक्विटी रखते है और साथ ये waayu app के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
WAAYU APP Details
Restaurants | 1500+ |
APP Downloads | 25000+ |
Items | 300000+ |
Contact on WhatsApp | +91 9960962740 |
WAAYU Food Delivery App | Android, Iphone |
इसे भी पढ़ें:- रियल पैसे कमाने वाला ऐप
खास विशेषताएं
Waayu App रेस्तरां से शून्य कमीशन लेता है, रेस्तरां के लिए अधिक कमीशन सबसे बड़ी समस्या है, जिसको ये एप दूर कर सकता है. इस एप में कई खास विशेषताएं है, जिनमें पेमेंट आप्शन, रियल-टाइम आर्डर ट्रैकिंग और तुंरत कस्टमर सपोर्ट शामिल है. waayu एप को एंड्राइड और आईऑएस दोनों के लिए लोच किया गया है.
1000 से अधिक रेस्तरां जुड़ चुके
रेस्तरां अपने बिजनेस को बढ़ाने केलिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. महेश लंच होम, भगत ताराचंद, केला पत्ता, शिव सागर, गुरु कृपा, कीर्ति महल, फारसी दरबार और लाडू सम्राट सहित 1000 से अधिक रेस्तरां पहले ही ऐप से जुड़ चुके हैं. इस एप को मुंबई की इंडियन होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन (AHAR) का भी समर्थन है.
इसे भी पढ़ें:– भारत में पर्सनल लोन लेने के फायदे और नुकसान
waayu app से खाना ऑर्डर करना रहेगा किफायती
waayu एप के जरिये आप कहीं इ भी खाना आर्डर कर सकते हैं और ये आपके पास कुछ ही मिनट में पहुँच जाता है. आज की भाग-दोड़ भरी जिन्दगी में रेस्तरां से खाना लेकर आना काफी मुश्किल हो जाताहै, ऐसे में अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद चखना इस एप के जरिये काफी आसान हो जायेगा. इस एप में ग्राहक आसानी से आर्डर कर सकते हैं. इसमें बहुत से रेस्टोरेंट के खाने और कीमत की तुलना कर अपने लिए एक अच्छा और सस्ता खाना ऑर्डर कर पाएंगे.
खाने का ऑनलाइन ऑर्डर लेना और उसे घर तक कुछ समय में पहुँचाने का बिजनेस काफी जल्दी से बढ़ रहा है. फ़ूड डिलीवरी मार्केट में waayu के आने से कम्पटीशन और बढ़ गया है. इसमें कस्टमर waayu wallet, UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या कैश ऑन डिलीवरी के जरिये अपने लिए खाना मंगा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- फ्लिपकार्ट पे लेटर से उधार में सामान खरीदें
वायु ऐप क्या है?
वायु ऐप एक खाद्य वितरण ऐप है जो आपको ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने देता है और कुछ ही मिनटों में इसे आपके दरवाजे पर पहुंचा देता है।]
वायु ऐप की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
वायु ऐप शहर में आपके पसंदीदा रेस्तरां से अपराजेय कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करता है। आप सैकड़ों स्थानीय रेस्तरां और व्यंजन ब्राउज़ कर सकते हैं, कीमतों की तुलना कर सकते हैं और आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें लाइटनिंग-फास्ट और उद्योग में सर्वश्रेष्ठ यूजर इंटरफेस भी है, और आप आसानी से अपना ऑर्डर दे सकते हैं और रीयल-टाइम में अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं। ऐप कई भुगतान विकल्प भी प्रदान करता है, और आप वॉलेट, यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या सीओडी के साथ भुगतान कर सकते हैं। आप ऑर्डर के प्रत्येक चरण और सभी ऑफ़र पर सूचनाओं से भी अपडेट रह सकते हैं, और रेस्तरां और डिलीवरी पार्टनर से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
वायु ऐप का ब्रांड एंबेसडर कौन है?
वायु ऐप के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता और होटल व्यवसायी सुनील शेट्टी हैं.