Skip to content

घर पर हाइड्रोपोनिक खेती कर कमाएं 70 लाख से अधिक : नौकरी छोड़ अपने तीन मंजिला मकान को बना दिया बिजनेस का खेत, अभी पढ़ें

3.4
(9)

घर पर हाइड्रोपोनिक खेती (hydroponic farming at home) : कभी-कभी कोई सक्सेस स्टोरी आपकी पूरी जिंदगी बदलकर रख देती है. ऐसी ही Success Story in Hindi हम लेकर आते रहते हैं. hydroponic farming in hindi से जुड़ी आज हम आपको बताएंगे, बरेली (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले रामवीर सिंह की सफलता की कहानी.

घर पर हाइड्रोपोनिक खेती कैसे शुरू हुई

रामवीर सिंह बताते हैं कि, वर्ष 2009 में उनके दोस्त के अंकल को कैंसर हो गया था. डॉक्टर्स ने बताया कि ये कीटनाशक के कारण हुआ है, जो सब्जियों, फलों और फसलों में काम में लिया जाता है. इसको सुनकर इन्हें धक्का सा लगा. तभी उन्होंने अपने परिवार को ऐसी समस्याओं से बचाने के लिए, रसायन युक्त फल-सब्जियों से दूर रखने का फैसला किया और घर पर सब्जी उगाने का सोचा.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!
hydroponic farming

अपनी नौकरी छोड़ कैसे हाइड्रोपोनिक खेती सेटअप लगाया (hydroponic farming at home)

रामवीर सिंह ने फैसला तो ले लिया था, लेकिन ये इतना आसान भी नहीं था. उन्होंने अपनी फुल टाइम पत्रकारिता वाली नौकरी को छोड़ दी, और जैविक सब्जियां उगाने अपने गाँव बरेली आ गए. यहाँ उन्होंने शुरू में फ्रीलांस पत्रकारिता का काम किया, जिससे वे अपनी जैविक खेती में भी समय दे सकें.

आज रामवीर सिंह का तीन मंजिला घर सब्जियों से लदा है, बालकनी में तोरई, छत पर टमाटर. उन्होंने छोटे से शहर बरेली में आधुनिक हाइड्रोपोनिक खेती (hydroponic farming at home) शुरू कर दी. अब वे सब्जियां बेचकर लाखों रूपये महिना कमा रहे हैं.

इसे भी पढ़े : इंदौर की इस लड़की ने वर्मीकम्पोस्ट स्टार्टअप से कमाए सालाना 6 लाख रूपये

hydroponic farming
WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

उनको हाइड्रोपोनिक प्लांट का आइडिया दुबई से मिला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामवीर सिंह वर्ष 2017 में दुबई गए थे. वहां उन्होंने कई जगह हाईड्रोपोनिक प्लांट देखें. वे इनसे काफी प्रभावित हुए, खुद इसे शुरू करने का निर्णय लिया. वे बताते हैं कि, इस आधुनिक खेती में मिटटी के बिना पानी से ही खेती की जा सकती है, साथ कीटनाशक संक्रमण से भी छुटकारा मिल जाता है. हाइड्रोपोनिक प्लांट में सामान्य खेती से 80 प्रतिशत कम पानी इस्तेमाल होता है.

दुबई से लौटने के बाद इन्होने कोलकाता और मुबई से इसके बारे में अधिक जानकारी जुटाई, साथ ही इन्टरनेट पर भी बहुत कुछ खंगाला. इसके बाद इन्होनें बरेली की पीलीभीत रोड पर अपने घर को ही हाइड्रोपोनिक प्लांट में बदल डाला. ऐसे शुरू हुई घर पर हाइड्रोपोनिक खेती और फिर इसने जिंदगी बदल दी.

इसे भी पढ़े : कभी सड़क पर पेन बेचने वाले, आज है करोड़ो की कंपनी के मालिक

कैसे किया हाईड्रोपोनिक्स सिस्टम का इस्तेमाल (Hydroponic Farming kaise kare)

हाईड्रोपोनिक्स खेती के लिए इन्होने अपने घर की बालकनियों और खुली जगहों को चुना.हाइड्रोपोनिक खेती सेटअप को व्यवस्थित तरीके से करने के लिए PVC पाइप का उपयोग किया. इसमें आवश्यक दूरी पर जालीदार छोटे गमलो केलिए छेड़ किये. इन सभी पाइपों को ढलान के अनुसार एक-दूसरे से जोड़ा. फिर इन छेद में सैंकड़ों गमले लगाए, जिनमें सब्जियों की पोध लगी थी. उन सभी पोधों को पानी देने के लिए पाइप के एक सिरे में वाटर पंप से पानी छोड़ा जाता था, जो सभी पाइप लाइन में से होता हुआ वापस टैंक में आ जाता था.

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

हाइड्रोपोनिक प्लांट में कई तरह की सब्जियां उगाते हैं

रामवीर ने अब अपने हाइड्रोपोनिक खेती सेटअप में 10 हजार से अधिक पोधे लगा रखें हैं. उनका हाइड्रोपोनिक प्लांट 750 वर्गमीटर में हैं. वे भिन्डी, शिमला मिर्ची, लौकी, फूल गोभी, मेथी, स्टाबेरी, पालक, टमाटर, मटर, तोरई आदि सभी मौसमी सब्जियां उगाते हैं. वे उन्हें खुद तो खाते ही हैं, साथ मार्केट में बेचकर लाखो रूपये हर महीने कमाते हैं.

रामवीर सिंह के अनुसार, हाईड्रोपोनिक्स खेती बाकी अन्य प्रकार की जैविक खेती से ज्यादा बेहतर और स्वस्थ है. इसके द्वारा होने वाली सब्जियों में अधिक पोषक तत्त्व प्राप्त होते हैं. इसमें मिटटी के प्रदूषण का भी कोई खतरा नहीं होता है, साथ ही हानिकारक रासायनिक कीटनाशक से भी मुक्त है.

hydroponic farming

अब है सालाना 70 लाख रुपए का टर्नओवर 

उनका तीन मंजिला घर अब हरियाली से भरा पड़ा है, जो राहगीरों को काफी आकर्षित करता है. पत्थर-सीमेंट की इन दीवारों पर हरी सब्जियों का नजारा अद्भुत है. रामवीर सिंह ‘विम्पा ऑर्गेनिक और हाईड्रोपोनिक्स कंपनी’ भी चलाते हैं. जहां वह दूसरे लोगों को इस हाइड्रोपोनिक खेती करने में मदद करते हैं. इस कंपनी का रेवेन्यू सालाना 70 लाख रुपए है.

इन्हें भी पढ़ें :-

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.4 / 5. Total rating : 9

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *