Business Ideas in Indore in Hindi : दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं, मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बिजनेस आइडियाज (Business Ideas in Indore) के बारे में. इंदौर एक इंडस्ट्रियल शहर है, जहाँ बहुत सी कंपनियां और फैक्ट्रीज अपना कारोबार कर रही हैं. भारत देश का तीसरे नंबर का सबसे पुराना स्टॉक मार्केट, मध्यप्रदेश स्टॉक एक्सचेंज इंदौर शहर में ही स्थित है, ऐसे में यहाँ बिजनेस के काफी विकल्प उपलब्ध हैं.
अपना बिजनेस शुरू करने के लिए इंदौर सिटी से बेहतर जगह और नहीं है. सभी की इच्छा होती है कि कोई खुद का बिजनेस करें और अपने पैरों पर खड़े हो जाएं, कोई भी जॉब में बॉस के दबाव में काम करना पसंद नहीं करता है. बिजनेस में सफल होने के लिए सही जगह और सही बिजनेस आइडिया को चुनाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि कौनसे बिजनेस आईडिया इंदौर सिटी में आपको मालामाल कर सकते हैं. इन बिजनेस आईडिया को आप अन्य शहर में भी आजमा सकते हैं अगर आपको लगता है इनका मार्केट आपके शहर में भी विद्यमान है.
इंदौर के टॉप 10 बिजनेस आइडिया (List of Business in Indore)
1. इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की दुकान
Electronics Item Store Business : वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की मार्केट में काफी मांग है, जैसे: लाइट्स, डेकोरेशन आइटम्स, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स,किचन इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स आदि. ऐसे ही बहुत से सामान है, जिनको आप अपने इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में बिक्री के लिए रख सकते हैं. इन आइटम्स में काफी अच्छा मुनाफा होता है. आपको इन इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को किसी अच्छे थोक मार्केट से खरीदकर लाना होता है और इनको अच्छे मार्जिन के साथ मार्केट में आसानी से बेचा जा सकता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में आप रिपेयरिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स खराब हो जाते हैं तो इनकी रिपेयरिंग करने की आवश्यकता होती है, इनमें छोटी-छोटी गड़बड़ी हो जाती है, जिन्हें आप कुछ चार्ज लेकर ठीक कर सकते हैं. रिपेयरिंग कार्य सबसे बेहतर है जिसमें आपका मुनाफा अधिक होता है और खर्चा कम आता है. अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में रूचि रखते हैं तो आप इस बिजनेस आइडिया के बारे में सोच सकते हैं.
2. वाहन पार्किंग बिजनेस
Vehicles Parking business : लोग कार तो खरीद सकते हैं लेकिन पार्किंग नहीं, और हमें इसी समस्या को अपना बिजनेस बनाना चाहिए. ये एक ऐसी समस्या है जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. मार्केट में अपना वाहन खड़ा करने के लिए स्थान देखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जब भी हम घर से निकलते हैं तो ये टेंशन रहती है कि अपनी गाड़ी कहाँ पार्क करेंगे. ऐसे लोगों की परेशानी का हल निकालकर आप पार्किंग बिजनेस पर काम कर सकते हैं.
पार्किंग बिजनेस के लिए आपको एक जगह की व्यवस्था करनी होगी, जिसे आप खरीद सकते हैं या रेंट पर ले सकते हैं, अगर आपकी स्वयं की है तो फिर सोचने की कोई बात ही नहीं है. अगर कम जगह की व्यवस्था होती है तो आप मल्टी स्टोरी कार पार्किंग तैयार कर सकते हैं. कार पार्किंग को आप भीड़-भाड़ वाले स्थान से कुछ दुरी पर आसानी पर बना सकते हैं. वर्तमान में दिल्ली जैसे महानगरों में ऐसी पार्किंग का घंटो के हिसाब से चार्ज किया जाता है. ये आइडिया वर्तमान में काफी नया है.
3. सीसीटीवी कैमरे का बिजनेस
CCTV Camera Business Ideas : वर्तमान में दिनोंदिन शॉप, कार्यालय और घरों में सेंधमारी के काफी मामले सामने आ रहे हैं. इस समस्या के लिए लोगों को सबसे पहले सीसीटीवी सर्विलांस ही सुरक्षा के लिए अच्छा लगता है. अगर आपके शहर में इसके बड़े सप्लायर नहीं हैं तो आप इस सीसीटीवी सप्लायर बिजनेस आइडिया पर काम कर सकते हैं.
सीसीटीवी बिजनेस में आप लोगों की डिमांड के अनुसार उनके घरों, ऑफिस, शॉप्स और मॉल आदि जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. अगर साथ में ही आप इस सुविधा की देखरेख का कार्य भी शुरू कर देते हैं तो आपका बिजनेस एक अच्छा आधार बना सकता है. वर्तमान में CCTV Camera एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बनकर उभर रहा है. इस समय में अगर आप इसे शुरू करते हैं तो जल्दी ही एक सफलतम बिजनेस खड़ा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :- टिफिन सेंटर का बिजनेस कैसे करें
4. पैकिंग एंड शिफ्टिंग बिजनेस
Packing and Shifting Business : आजकल लोग घर शिफ्ट करने को लेकर काफी टेंशन में रहते हैं, उन्हें कोई ऐसे व्यक्ति चाहिए जो खुद ही सामान पैकिंग, गाड़ी में लोड, अनलोड और फिर अनपैकिंग कर वापस दूसरे घर में सामान जमा दे, जैसे कार्य कर उनकी हेल्प कर दे. आपको इस समस्या में बिजनेस देखते हुए लोगों की डिमांड पर उनके सामान पैकिंग, शिफ्टिंग जैसे कार्य करने है और बदलें में उचित मुनाफा कमाना है.
इसके लिए आपको एक टीम बनानी पड़ेगी जिसमें 3 से 5 लोग कम से कम हो. और कस्टमर के सभी सामान की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पैकिंग करनी है और ट्रक द्वारा किसी अन्य स्थान तक पहुँचाकर उसे अनलोड करना है और नये घर में फिर सजाना है. बस आपको इतना काम करना है और कस्टमर को खुश करना है. अगर कस्टमर खुश तो आप भी खुश. इस बिजनेस में सामान सेफ्टी बहुत महत्त्वपूर्ण है.
5. क्रेच या बेबी सिटिंग बिजनेस
Baby Sitting Business : इंदौर में बहुत ज्यादा लोग नौकरी करते हैं और जो कपल्स जॉब करते हैं उनको अपने बच्चों की देखरेख के लिए काफी परेशानी होती हैं. उनके घर पर देखरेख करने वाला कोई परिजन नहीं होता है. ऐसे में आप उनकी इस समस्या का समाधान करने के लिए बेबी सिटिंग सर्विस या क्रेच की सर्विस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. ये बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम होताहै तो इसमें काफी एहतियात बरतनी पड़ती है.
आपको इसके लिए कुछ अनुभवी और कुशल महिलाओं को काम पर रख सकतेहैं जिन्हें बच्चों के साथ खेलना पसंद है और वे इन्हें अच्छे से संभाल सकती हैं. उन्हें बच्चों से जुड़े प्रत्येक कार्य करने आने चाहिए. आपको ऐसा विश्वास बनाना है कि लोग आपपर आंख मूंदकर भरोसा करें और आपको अपने बेबी संभालने को दे सकें. आप इसके साथ घर पर भी आया की सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं, क्योंकि कई घरो में परिजन बुजुर्ग रहते हैं, लेकिन वो बच्चों को संभाल नहीं पाते हैं तो उनके लिए आप घर पर बेबी केयर टेकर भेज सकते हैं.
ये काम काफी जिम्मेदारी वाला है, लेकिन अगर आप इसे अच्छे से कर पाते हैं तो इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा है.
6. मेकअप स्टूडियों बिजनेस
Makeup Studio Business : अपने ब्यूटी पार्लर के बारे में सुना ही होगा, शायद कई लोगों ने मेकअप स्टूडियो के बारे में भी सुना होगा. मेकअप स्टूडियो का फ्यूचर में काफी स्कोप है. आजकल शादियों में सजने-संवरने का काफी ट्रेंड है, दुल्हन के साथ-साथ बहुत सी लड़कियां भी शादी में अच्छा मेकअप और हेयर डिजाईन की चाह रखती हैं.
ब्यूटी पार्लर में ये सुविधाएँ सामान्य स्तर की ही उपलब्ध होती हैं जिनसे आजकल लडकियाँ खुश नहीं होती है क्योंकि सोशल मीडिया के जमाने में वे रोज नई नई हेयर डिजाईन देखती हैं और अच्छे अच्छे मेकअप आर्टिस्ट के कार्य को देखती हैं तो उन्हें उसी तरह का मेकअप और हेयर डिजाईन की डिमांड रहती है. आप इस तरह का बिजनेस शुरू कर इन लडकियों की समस्या को दूर कर सकते हैं.
ब्यूटी पार्लर में काफी काम होते हैं , ऐसे में झंझट भरे माहोल में ये सब अच्छे से नहीं हो पाता है. मेकअप स्टूडियो में सिर्फ मेकअप और हेयर डिजाईन की सर्विस ही दी जाती है. अगर आप अच्छे मेकअप आर्टिस्ट है तो ये बिजनेस आपकी राह देख रहा है, और नहीं हैं तो आप किसी अच्छे मेकअप आर्टिस्ट को हायर कर सकती हैं. इसके लिए आपको थोड़ी मार्केटिंग की आवश्यकता होगी और सोशल मीडिया पर कुछ अपने कार्य के फोटोज share करते रहने हैं.
इसे भी पढ़ें :- हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे करें
7. स्टेशनरी सप्लाई (Business Ideas in Indore in Hindi)
स्टेशनरी एक ऐसा सामान है जिसकी मांग प्रत्येक कार्यालय, शॉप, इस्टीट्यूट और वोर्किंग प्लेस में रहती है नोटपैड, पेन, पेंसिल, पेपर, रबर, हुक, पिन, पेसिंल, स्केल, टेपरोल, डायरी जैसी चीज़ों को होलसेल रेट में खरीद कर इन स्थानों तक पहुंचाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ये एक बेहतरीन नो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आईडिया है, क्योंकि सामान आप किसी होलसेल विक्रेता से उधार में ले सकते हैं और डिलीवरी के बाद पेमेंट लेकर चूका कसते हैं, इस बिजनेस की डिमांड हमेशा ही बाजार में बनी रहेगी है।
8. बेकरी बिजनेस (Business Ideas in Indore in Hindi)
Bakery Business : आजकल हर तरह के सेलिब्रेशन में कैक काटना फैशन बन गया है, खासकर तब जब वो सेलिब्रेशन किसी व्यक्ति से जुड़ा हो, जैसे : बर्थडे, एनिवर्सरी, फेयरवेल और अन्य ख़ुशी के मौको पर जिसमें गाड़ी खरीदना, घर लेना, जॉब लगना, बिजनेस में अचीवमेंट आदि. ऐसे अवसरों पर लोगों को एक अच्छी बेकरी के अच्छे कैक की तलाश रहती है. आप लोगों के लिए अच्छे से अच्छे कैक और बेकरी के अन्य आइटम्स उपलब्ध करवाकर उनकी इस तलाश को विराम दे सकते हैं.
आप बेकरी बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इसमें आपको एक अच्छा और अनुभवी शेफ हायर करना है और एक बकरी स्थापित करनी है. इसमें आप होम डिलीवरी की सुविधा भी जोड़ सकते हैं.
9. पुराना सामान खरीदना और बेचना
आजकल की न्यू जनरेशन किसी भी सामान को ज्यादा दिन यूज़ नहीं करती है, वह उससे बोर होजाती है और उसे आसानी से बेचना चाहती है. ऐसे में कई ऐसे लोग होते हैन्जिंको ऐसे ये सामान चाहिए लेकिन वो नये की कीमत अफ्फोर्ड नहीं कर सकते हैं तो आप ऐसे लोगों के लिए के माध्यम बन सकते हैं. वर्तमान OLX जैसे एप्स ऐसी सर्विस उपलब्ध करवा रहें हैं लेकिन लोकल एरिया की सर्विस पर लोग अधिक विश्वास करते हैं.
ये एप्स सिर्फ कस्टमर्स को जोड़ते हैं, आप खुद खरीदना शुरू कर, अपने मार्जिन के साथ लोगों को बेच सकते हैं. ऐसे में लोगों का सामान बेचना और खरीदना अधिक विश्वास वाला काम हो जाएगा.
10. पेट फूड बिजनेस (Business Ideas in Indore in Hindi)
आजकल बहुत से लोग पेट्स पलने के शौक़ीन है, जैसे : कुत्ता, बिल्ली, पक्षी और मछलियां. ऐसे लोगों को इनके लिए खाने-पीने का सामान की आवश्यकता पड़ती है. आप पेट्स का खाने का सामान अपनी शॉप में रख सकते हैं. इन आइटम्स की बाजार में काफी कमी रहती है. आप लोगों की इस पेट्स फ़ूड तलाशने की समस्या को दूर कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस में साथ ही आप जानवरों से संबंधित अन्य आवश्यक आइटम्स भी रख सकते हैं जैसे: कपड़े, सोने के लिए कार्पेट, लकड़ी या प्लास्टिक के घर, बैंड, रस्सी आदि।
इंदौर सिटी में इस तरह के बिजनेस के लिए बहुत ही शानदार मार्केट है. यहाँ हर तरह की आबादी निवास करती है. जिस शहर में कंपनीज और फैक्ट्रियां होती हैं वहाँ बाहरी लोग अधिक रहते हैं ऐसे में उनके लिए प्रत्येक काम खुद करना आसान नहीं होता हैं. इन्हें बहुत सी चीजो के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता हैं. इसी आवश्यकता का फायदा आप के बिजनेस को मिल सकता हैं और आप अच्छा बिजनेस स्थापित कर सकते हैं.
उपर बताए गए बिजनेस आईडिया इंदौर में से जो भी आपकी पसंद का और जिसको आप अच्छे से कर सकते हैं,उसे जरुर आजमाए. हर बिजनेस मेहनत और लगन चाहता है, उसे अच्छे बिजनेस प्लान की आवश्यकता होती है. बहुत से ऐसे बिजनेस टिप्स होते हैं जिन्हें हमें ध्यान में रखना होता है.
धन्यवाद!
इन्हें भी पढ़ें :-
FAQs About Business Ideas in Indore in Hindi
इंदौर शहर के शीर्ष 10 बिजनेस आइडियाज कौनसे हैं?
इंदौर सिटी के चर्चित बिजनेस आइडियाज
1. इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की दुकान
2. वाहन पार्किंग बिजनेस
3. सीसीटीवी कैमरे का बिजनेस
4. पैकिंग एंड शिफ्टिंग बिजनेस
5. क्रेच या बेबी सिटिंग बिजनेस
6. मेकअप स्टूडियों बिजनेस
7. स्टेशनरी सप्लाई
8. बेकरी बिजनेस
9. पुराना सामान खरीदना और बेचना
10. पेट फूड बिजनेसइंदौर में कम लागत में कौनसा बिजनेस कर सकते हैं ?
स्टेशनरी सप्लाई का बिजनेस आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी कर सकते हैं.
प्रत्येक सिटी में आसानी से किया जा सकने वाला बिजनेस कौनसा है?
पैकिंग एंड शिफ्टिंग बिजनेस हर बड़े शहर की डिमांड है, जिसके बारे में आप लेख में पढ़ सकते हैं
इंदौर में सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?
इंदौर में आप वाहन पार्किंग बिजनेस, शिफ्टिंग बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते हैं
आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
बिजनेस सभी अच्छे हैं, अगर वर्तमान की बात की जाए तो ऑनलाइन बिजनेस सबसे अच्छे रहते हैं, इन्हें कम पूंजी निवेश जरूरत रहती है और आप इन्हें घर से शुरू कर सकते हैं.
ऑनलाइन बिजनेस के बारे में पढ़ने के लिए गूगल पर सर्च करें :- ‘Online business ideas by kaiseindia‘
New business start Karna h
Good