छोड़कर सामग्री पर जाएँ

[Live] राजस्थान का बजट 2023 हाइलाइट्स | Rajasthan Budget 2023 Live in Hindi

4.8
(141)

राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) | rajasthan budget 2023 live in hindi | rajasthan bajat live | rajasthan budget 2023 highlights in hindi | राजस्थान बजट 2023 लाइव | bajat rajasthan 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आज अपने अगले वित्त वर्ष का राजस्थान बजट 2023 पेश करेंगे.


Home Page | लोन | बिजनेस आइडियाज | फाइनेंस | निवेश | ऑनलाइन पैसे कमाएं


[Live] राजस्थान का बजट 2023 हाइलाइट्स (Rajasthan Budget 2023 Higlights) :-


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 03.43 PM]

बोर्ड और निगम कर्मियों के लिए भी OPS लागू करेगी राजस्थान सरकार: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य में बोर्ड और निगमों के कर्मियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) बहाल करने की घोषणा की। गहलोत ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए यह ऐलान की। गहलोत ने पिछले साल के बजट में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का ऐलान किया था।इसका विस्तार करते हुए अब राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, अकादमियों और विश्वविद्यालयों के कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 03.25PM]

राजस्थान में 2000 यूनिट तक खपत करने वाले किसानों को फ्री बिजली

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया। प्रदेश में 2000 यूनिट तक खपत करने वाले किसानों को वित्त वर्ष 2023-24 से मुफ्त बिजली मिलेगी। उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करते हुए 2000 यूनिट मासिक खपत करने वाले 11 लाख से अधिक किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। गहलोत ने कहा कि खेती के लिए निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने छोटे सीमांत और कमजोर वर्ग के किसानों की भूमि को नीलाम होने से बचाने के लिए राजस्थान किसान लोन राहत अधिनियम को लागू करने की भी घोषणा की।


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 03.10 PM]

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को उनकी उम्र होने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 03.10 PM]

नयी जिलो की घोषणा नहीं हुई

अशोक गहलोत जी ने राजस्थान बजट 2023 में नए जिलो की घोषणा को टाल दिया है, उन्होंने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसकी घोषणा हो पायेगी.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 03.03 PM]

महिलाओं का रोडवेज में अब लगेगा का आधा किराया, पहले लगता था 30%

रोडवेज में महिलाओं को अब 50% किराया ही देना होगा. पहले ये छूट 30 % थी. अब महिलाएं सिर्फ आधे किराये में रोडवेज में सफ़र कर सकेंगी.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 02.53 PM]

11 लाख किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

सीएम गहलोत ने राजस्थान के 11 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का एलान किया है. 2000 यूनिट तक किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. सीएम ने कहा कि खेती के लिए फ्री बिजली सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 02.36 PM]

युवा-रोजगार के लिए ये बड़े ऐलान

500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।- भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।- हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, 250 करोड़ की लागत आएगी।- सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री होंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।- जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।- मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।- जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 01.55 PM]

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की बड़ी सौगात

सीएम अशोक गहलोत का ऐलान- ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे। चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा। प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खुलवाएगी। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। bajat rajasthan 2023


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 01.31PM]

एजुकेशन सेक्टर में भी गहलोत ने की बड़ी घोषणाएंbajat rajasthan 2023

– जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।- ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।- कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।- स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।- नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।- तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।- कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी।- स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।- छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी।- स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी।- 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे।- सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे, पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 01.31PM]

तीन मेडिकल कॉलेज और एक मेडिकल यूनिवर्सिटी का एलान

बजट bajat rajasthan 2023 में सीएम गहलोत ने एलान किया कि प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा.

EWS परिवारों को भी मिलेगा फ्री इलाज

bajat rajasthan 2023 EWS परिवारों को चिरंजीवी योजना का लाभ दिया जाएगा. दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख किया जाएगा.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 01.31PM]

30 हजार सफाईकर्मियों की होगी भर्ती

प्रदेश में महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 01.09 PM]

युवाओं के रोजगार के लिए सीएम ने की बड़ी घोषणा, 500 करोड़ के कल्याण कोष का होगा गठन

युवाओं के रोजगार के लिए सीएम ने की बड़ी घोषणा, 500 करोड़ के कल्याण कोष का गठन किया जाएगा, 100 करोड़ युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे।पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगीसभी भर्ती परीक्षाओं को निःशुल्क करवाने का एलान100 मेगा रोजगार मेले लगाए जाएंगेहर जिले में विवेकानंद यूथ होस्टल बनाये जाएंगेहर जिले मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी बनेगीऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनेंगेराजीव गांधी पुरस्कार राशि बढ़ाई गईकोटा सम्भाग में माइनिंग इंडस्ट्रीज खोलने की घोषणाशोध करने वाले छात्रों को 30 हज़ार की मदद दी जाएगीकोटा, उदयपुर में नए ऑडिटोरियम


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 01.03PM]

50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली हर महीने फ्री मिलेगी (bajat rajasthan 2023)

विधानसभा में मुख्यमंत्री गहलोत का बजट भाषण, ‘प्रदेश में 76 लाख परिवार को LPG सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होगा। विधानसभा में मुख्यमंत्री गहलोत का बजट भाषण, फ्री बिजली को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान, 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री। सीएम के बजट भाषण की बड़ी बातें….खाद्य सुरक्षा परिवारों को मिलेंगे मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट..पैकेट में दाल,चीनी सहित राशन सामान मिलेगामुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की राशि 1000000 से बढ़ाकर 2500000 की गईयुवाओं के रोजगार के लिए सीएम ने घोषणा की, 500 करोड़ के कल्याण कोष का गठन किया जाएगा, 100 करोड़ युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे।


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 12:55 PM]

76 लाख परिवारों को सिलेंडर 500 रुपये में, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी का ऐलान

सीएम गहलोत ने बजट भाषण में किए ये बड़े ऐलान- 76 लाख परिवारों को सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा। छात्राओं को मुफ्त स्कूटी का ऐलान, हर जिले में विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाने का ऐलान। 500 करोड़ के युवा विकास कोष का ऐलान, कोटा-जयपुर में नए ऑडिटोरियम का ऐलान। हर जिले में विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे। शोध करने वाले छात्रों को 30 हजार रुपये की मदद का ऐलान।


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 12:40 PM]

सभी भर्ती परीक्षा फ्री कराने, 100 रोजगार मेले का आयोजन, बजट भाषण में गहलोत ने किए ये बड़े ऐलान

राजस्थान में बजट भाषण के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए, पेपर लीक के स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, सभी भर्ती परीक्षा फ्री कराने का ऐलान। 100 रोजगार मेले लगाने का ऐलान। हर जिला मुख्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का ऐलान किया है।


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 12:30 PM]

अब विधानसभा की कार्यवाही शुरू, राजस्थान बजट 2023 गहलोत जी द्वारा पढ़ा जा रहा है

अब सदन की कार्यवही शुरू, अब आप बजट सुन सकते हैं


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 12:20 PM]

‘गहलोत जी माफी मांगें’, विपक्ष की कड़ी मांग, सीपी जोशी बोले- गहलोत जी की तरफ मैं माफी मांगता हूं

राजस्थान बजट 2023 के दिन विधानसभा में घमासान के बीच अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि जो हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, सदन को चलने दीजिए, इसके बावजूद भी विपक्ष मान नहीं रहा है. स्पीकर ने गहलोत जी की तरफ से माफ़ी मांगी है.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 12:05 PM]

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- यह बजट पेश नहीं हो सकता, पहले गहलोत जी माफ़ी मांगे

राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा चल रहा है, विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है. प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया जी ने कहा है कि राज्स्पल से बजट की दुबारा तारीख ली जाए, आज ये बजट पेश नहीं हो सकता है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि दोबारा से राज्यपाल महोदय की अनुमति लेकर बजट पेश किया जाए. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राज्यपाल बजट के लिए दिन तय करते हैं, समय तय नहीं करते. ऐसे में अब बजट पेश किया जा सकता है.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 11:50AM]

माननीय मुख्यमंत्री जी ने पढ़ा पुराना बजट, फिर हुआ हंगामा और कार्यवाही स्थगित

आज का बजट राजस्थान (bajat rajasthan 2023) में एक अजीबोगरीब बात हुई है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत जी ने जब अपना बजट भाषण शुरू किया तो विपक्ष ने हंगामा कर दिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी पुराना बजट पढ़ रहे हैं. फिर इसी बात को लेकर विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई. अब जानने का विषय ये है कि ये महज एक गलती थी या जानबूझकर की गई थी.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 11:20AM]

सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित

राजस्थान बजट 2023(bajat rajasthan 2023) को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा कर दिया है, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ना शुरू कर दिया था. इसी हंगामे के कारण आधा घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 11:15 AM]

विपक्ष के हंगामे के चलते 11:45 तक कार्यवाही स्थगित

राजस्थान बजट पेश करने के लिए विधानसभा इ ज्यों ही भाषण शुरू हुआ, विपक्ष ने हंगामा कर दिया. विपक्ष का गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने बजट को पहले ही लीक कर दिया है.


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 10:48AM]

राजस्थान के मुख्यमंत्री साहब विधानसभा पहुँच चुके हैं (bajat rajasthan 2023)

अशोक गहलोत जी राजस्थान बजट 2023 पेश करने के लिए शान सभा पहुँच चुके हैं. अब कुछ देर में बजट की शुरुआत करेंगे. विधानसभा में उन्होंने अपना सूटकेस दिखाया. चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास नजर आ रहा था. देखते हैं, इस चुनावी साल में गहलोत जी लोगों को किस तरह लुभाते हैं


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 09:48AM]

‘बचत राहत बढ़त’ राजस्थान बजट की थीम पर फोकस करने वाला होगा इस बार का बजट

राजस्थान सरकार ने इस बजट से पहले ही अपने Rajasthan Budget 2023 के लिए ‘बचत राहत बढ़त’ थीम का प्रचार किया था. इस हिसाब से लगता है, इसबार का बजट बचत, राहत और बढ़त को बढ़ावा देने वाला रहेगा. ये एक चुनावी साल का बजट है जो अशोक गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए गहलोत जी एक लोक-लुभावन बजट पेश कर सकते हैं. राजस्थान बजट 2023 में वोट बैंक बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. राजस्थान बजट लाइव अपडेट 11 बजे से इसी पेज पर हम करते रहेंगे. हमारे साथ बने रहें.

‘बचत राहत बढ़त’ पर फोकस करते हुए सीएम अशोक गहलोत पेश करेंगे बजट 2023(bajat rajasthan 2023), दिन में 11 बजे राजस्थान विधानसभा में सीएम पेश करेंगे बजट 2023। क्या बड़े सौगात मुख्यमंत्री देंगे इस पर सभी की निगाहें होंगी।


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 09:25 AM]

राजस्थान बजट में अगर नए जिलों की घोषणा ना हुई तो कई विधायक हो सकते हैं नाराज

राजस्थान का बजट (Rajasthan Budget 2023) आज गहलोत जी पेश करेंगे, बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि ये एक चुनावी साल है. इन मुश्किलों का सबसे बड़ा कारण नए जिलों की घोषणा से जुड़ा हुआ है.

राजस्थान राज्य के कई विधायक अपने-अपने एरिया में नए जिले बनाने की बात कर रहे हैं. हर बार सरकार कमेटी का गठन करके इस मुद्दे को टाल देती है. इस बजट में राजस्थान सरकार और इसके मुख्यमंत्री पर विधायकों का बहुत ज्यादा दबाव है.

पिछले बजट में विधायकों की मांग देखकर अशोक गहलोत जी ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी, जो नए जिले बनाने के प्रस्तावों पर सरकारों को एक रिपोर्ट सौपेंगी. अबतक इस कमेटी के पास 60 प्रस्ताव पहुँच चुके हैं. नए जिलों के मापदंड के अनुसार इस कमेटी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. अब गहलोत जी इस पर क्या निर्णय लेते हैं, ये आज हम बजट में जानेंगे. अब 10 फरवरी यानी बजट के दिन सरकार द्वारा पेश राजस्थान बजट 2023 में नए जिलों की घोषणा पर विधायकों की नजर रहने वाली है.

राजस्थान का बजट आज पेश होना है। बजट पेश होने के बाद इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसका कारण बनेगा नए जिलों के गठन का मुद्दा। दरअसल, प्रदेश के कई विधायक अपने-अपने क्षेत्र में नए जिले बनाने की मांग कर रहे हैं। हर बार सरकार कमेटी का गठन करके मामले को टाल देती है। इस बार गहलोत सरकार पर विधायकों का काफी दबाव है। पिछले बजट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की मांग को देखते हुए सेवानिवृत आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जो जिला बनाने के प्रस्तावों पर विचार विमर्श करके सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। बीते एक साल में इस कमेटी के पास 60 प्रस्ताव पहुंचे। नए जिलों के मापदंड के आधार पर इस कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। अब 10 फरवरी यानी आज सरकार की ओर से पेश होने वाले बजट में नए जिलों के गठन की घोषणा पर विशेष नजर रहेगी।


[राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) Live Update 08:48 AM]

इन सब अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जी ने तैयार किया राजस्थान का बजट 2023

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक मौजूद रहे। शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल और निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित थे।

आज के मुख्य समाचार

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 4.8 / 5. Total rating : 141

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Jump to (Topic Shortcut) Hide
1) [Live] राजस्थान का बजट 2023 हाइलाइट्स (Rajasthan Budget 2023 Higlights) :-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *