New District in Rajasthan 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शुक्रवार को राजस्थान के नए जिले की घोषणा की है. राज्य में 19 नए जिलें और 3 नए संभाग बनाए जायेंगे.
राजस्थान के नये जिले कुछ इस प्रकार हैं: अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नए जिले राजस्थान में घोषित किये गए हैं.
अब राजस्थान में कुल कितने जिले हैं तो, नए 19 जिलो के साथ राजस्थान में राजस्थान के नये जिले 50 हो गए हैं और 3 नए संभाग के साथ कुल 10 संभाग हो गए हैं.
राजस्थान के नये जिले बनने के साथ अब कुल 50 जिले हो गए
अशोक गहलोत जी ने 19 नए जिले (New District in Rajasthan) बनाने की घोषणा कर दी है. इसमें जयपुर जिले को तोड़कर 2 जिले बनाए, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण. वहीं जोधपुर को तोडकर भी दो जिलें बनाए गए, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम. ऐसे में 33 जिलों से ये दो जिलें कम हो गए और नए 19 जिलें बनने के साथ अब कुल 50 राजस्थान के नये जिले के साथ हो गए हैं.
ये बने तीन नए संभाग
मुख्यमंत्री जी ने 3 नए संभाग बनाने की भी घोषणा की है, सीकर, पाली और बाँसवाड़ा को नये संभाग बनाया गया है. इन नए संभाग में कौनसे जिलें आयेंगे, ये अभी तक सामने नहीं आया है.
राजस्थान में नए जिले के नाम
- अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर),
- बालोतरा (बाड़मेर),
- ब्यावर (अजमेर),
- डीग (भरतपुर),
- डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर),
- दूदू (जयपुर),
- गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर),
- जयपुर-उत्तर,
- जयपुर-दक्षिण,
- जोधपुर पूर्व,
- जोधपुर पश्चिम,
- केकड़ी (अजमेर),
- कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर),
- खैरथल (अलवर),
- नीम का थाना (सीकर),
- फलोदी (जोधपुर),
- सलूंबर (उदयपुर),
- सांचोर (जालोर),
- शाहपुरा (भीलवाड़ा)
Rajasthan New District List
- Anupgarh (Sriganganagar),
- Balotra (Barmer),
- Beawar (Ajmer),
- Deeg (Bharatpur),
- Didwana-Kuchamancity (Nagaur),
- Dudu (Jaipur),
- Gangapur City (Sawaimadhopur),
- Jaipur-North,
- Jaipur-South,
- Jodhpur East,
- Jodhpur West,
- Kekdi (Ajmer),
- Kotputli-Behror (Jaipur),
- Khairthal (Alwar),
- Neem ka thana (Sikar),
- Phalodi (Jodhpur),
- Salumber (Udaipur),
- Sanchore (Jalore),
- Shahpura (Bhilwara)
- अपने SBI बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें | SBI me mobile number change kaise karesbi bank ka mobile number kaise change kare | sbi बैंक में मोबाइल नंबर चेंज online
- New District in Rajasthan 2023 : राजस्थान में 19 नए जिलें बनेंगे, अभी जानें राजस्थान के नये जिले के नाम0 (0) New District in Rajasthan 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शुक्रवार को राजस्थान के नए जिले की घोषणा की है. राज्य में 19 नए जिलें और 3 नए संभाग बनाए जायेंगे. राजस्थान के नये जिले कुछ इस प्रकार हैं: अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर… और पढ़ें »New District in Rajasthan 2023 : राजस्थान में 19 नए जिलें बनेंगे, अभी जानें राजस्थान के नये जिले के नाम
- [डेडलाइन] इस तारीख के बाद आपका पैन कार्ड हो जायेगा इनवैलिडआधार कार्ड लिंक पैन कार्ड | आधार पैन कार्ड लिंक | आधार से पैन कार्ड लिंक | आधार कार्ड लिंक पैन कार्ड | आधार पैन कार्ड लिंक | आधार से पैन कार्ड लिंक | www.incometax.gov.in aadhaar pan link status | पैन कार्ड कस्टमर केयर नंबर
- 😍दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना4.5 (22) दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना : बिजनेस करने का मन किसका नहीं होता है, लेकिन अधिक इन्वेस्टमेंट के डर से हम अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस बताने वाले हैं जिन्हें आप बहुत कम पैसों के साथ शुरू कर सकते… और पढ़ें »😍दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
- पेटीएम पर्सनल लोन | Paytm personal loan interest ratepaytm personal loan interest rate : आज हम जानेंगे पेटीएम से लोन कैसे ले