छोड़कर सामग्री पर जाएँ

New District in Rajasthan 2023 : राजस्थान में 19 नए जिलें बनेंगे, अभी जानें राजस्थान के नये जिले के नाम

0
(0)

New District in Rajasthan 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शुक्रवार को राजस्थान के नए जिले की घोषणा की है. राज्य में 19 नए जिलें और 3 नए संभाग बनाए जायेंगे.

राजस्थान के नये जिले कुछ इस प्रकार हैं: अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नए जिले राजस्थान में घोषित किये गए हैं.

अब राजस्थान में कुल कितने जिले हैं तो, नए 19 जिलो के साथ राजस्थान में राजस्थान के नये जिले 50 हो गए हैं और 3 नए संभाग के साथ कुल 10 संभाग हो गए हैं.

राजस्थान के नये जिले बनने के साथ अब कुल 50 जिले हो गए

अशोक गहलोत जी ने 19 नए जिले (New District in Rajasthan) बनाने की घोषणा कर दी है. इसमें जयपुर जिले को तोड़कर 2 जिले बनाए, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण. वहीं जोधपुर को तोडकर भी दो जिलें बनाए गए, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम. ऐसे में 33 जिलों से ये दो जिलें कम हो गए और नए 19 जिलें बनने के साथ अब कुल 50 राजस्थान के नये जिले के साथ हो गए हैं.

ये बने तीन नए संभाग

मुख्यमंत्री जी ने 3 नए संभाग बनाने की भी घोषणा की है, सीकर, पाली और बाँसवाड़ा को नये संभाग बनाया गया है. इन नए संभाग में कौनसे जिलें आयेंगे, ये अभी तक सामने नहीं आया है.

राजस्थान में नए जिले के नाम

  1. अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर),
  2. बालोतरा (बाड़मेर),
  3. ब्यावर (अजमेर),
  4. डीग (भरतपुर),
  5. डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर),
  6. दूदू (जयपुर),
  7. गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर),
  8. जयपुर-उत्तर,
  9. जयपुर-दक्षिण,
  10. जोधपुर पूर्व,
  11. जोधपुर पश्चिम,
  12. केकड़ी (अजमेर),
  13. कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर),
  14. खैरथल (अलवर),
  15. नीम का थाना (सीकर),
  16. फलोदी (जोधपुर),
  17. सलूंबर (उदयपुर),
  18. सांचोर (जालोर),
  19. शाहपुरा (भीलवाड़ा)

Rajasthan New District List

  1. Anupgarh (Sriganganagar),
  2. Balotra (Barmer),
  3. Beawar (Ajmer),
  4. Deeg (Bharatpur),
  5. Didwana-Kuchamancity (Nagaur),
  6. Dudu (Jaipur),
  7. Gangapur City (Sawaimadhopur),
  8. Jaipur-North,
  9. Jaipur-South,
  10. Jodhpur East,
  11. Jodhpur West,
  12. Kekdi (Ajmer),
  13. Kotputli-Behror (Jaipur),
  14. Khairthal (Alwar),
  15. Neem ka thana (Sikar),
  16. Phalodi (Jodhpur),
  17. Salumber (Udaipur),
  18. Sanchore (Jalore),
  19. Shahpura (Bhilwara)

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *