Skip to content

ITR filing 2022-23 : 2.50 लाख रुपये से कम इनकम पर भी भरें आईटीआर, बिना कोई टैक्स भरें के उठाएं ये फायदें

0
(0)

ITR filing 2022-23 : इस वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न(ITR) भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई है. अगर आप 2.50 लाख रूपये से कम आय अर्जित करते हैं, तब भी आपको आईटीआर फाइल भरनी चाहिए. इसके कई फायदे हैं, सबसे बड़ा फायदा है, ये आपकी इनकम प्रूफ के लिए एक सरकारी डॉक्यूमेंट बन जाता है.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? नए IPO निवेश के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

अगर किसी रिक्रूटर या अन्य ने आपका टीडीएस (TDS) काटा है तो भी आपको आईटीआर रिफंड क्लेम करने के लिए आईटीआर फाइल करना जरूरी हो जाता है.

आपको टैक्स कब भरना होगा

  • आपकी विदेश यात्रा पर कुल खर्चा 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है
  • अपने सेविंग अकाउंट में 50 लाख या करंट अकाउंट में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जमा की है
  • आपका बिजली का बिल 1 लाख रुपये से ज्यादा हो रहा है
  • आपकी किसी विदेशी एसेट से इनकम हो रही है
  • आपका टीडीएस या टीसीएस 25,000 रुपये या इससे ज्यादा हो रहा है
  • आपको टीडीएस या रिफंड के लिए क्लेम करना हो तो आईटीआर फाइल भरनी होगी

इसे भी पढ़ें : कौनसा आईटीआर फॉर्म भरें, कैसे पता लगायें

क्या आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं अभी डाउनलोड करें WinZo पायें ₹550 तक का बोनस तुरंत

2.50 लाख रूपये से कम आय पर आईटीआर फाइल भरने के क्या हैं फायदें

इनकम का सत्यापित रिकॉर्ड : आपकी आय का इनकम टैक्स रिटर्न की फाइल से अच्छा कोई प्रमाणित प्रूफ नहीं हो सकता है, ये एक्सरकारी डॉक्यूमेंट के रूप में आपकी आय का प्रूफ है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आईटीआर एकनॉलेजमेंट के द्वारा यह प्रमाणित करती है कि इस वित्त वर्ष में आपको कितनी इनकम हुई है. आपको पता ही है, आजकल बहुत बार इनकम प्रूफ माँगा जाता है, जिसमें सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और आईटीआर को वरीयता दी जाती है. अगर आपकी आय सैलरी से नहीं हो रही है तो आपके पास कोई इनकम प्रूफ नहीं होगा और ऐसे में आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरकर एक आय का प्रमाणित प्रमाण बना सकते हैं.

वीजा को मंजूरी मिलने में आसानी : अगर आपको विदेश यात्रा पर जाना है तो वीजा की जरूरत पड़ती है. ऐसे में VISA देने वाला डिपार्टमेंट आपके पिछले सालो का इनकम प्रूफ मांगता है. अगर आपके पास कोई भी इनकम प्रूफ नहीं है तो आपको वीजा मिलने में परेशानी हो सकती है.

अगर आप भविष्य में विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आईटीआर भरना शुरू करें. आईटीआर भरने में कोई शुल्क नहीं लगता है, सरकार ने 2.50 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर रखा है, आप बिना किसी टैक्स के ITR भर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : कुछ मिनटों में भरें अपनी आईटीआर फाइल घर बैठें

लोन के लिए आवेदन : अगर आप कोई लेने का प्लान बना रहे हैं तो ध्यान रखें, बैंक या NBFC संस्था लोन केलिए आईटीआर मांगते हैं. अगर आप पिछले कुछ वर्षो से आईटीआर भर रहे हैं तो आपको लोन लेने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी. बैंक कम से कम 2 साल की ITR फाइल मांगते हैं.

हिंदी में बिजनेस आइडियाज & प्लान, बिजनेस टिप्स, सक्सेस की कहानियां, पर्सनल फाइनेंस और शेयर मार्केट से जुड़ी खबरें कैसे इंडिया हिंदी ब्लॉग पर पढ़ें.

इन्हें भी पढ़ें :

FAQs

  1. क्या 2.50 लाख से कम का ITR फाइल करना अनिवार्य है?

    नहीं, लेकिन एक्सपर्ट्स के द्वारा भरने की सलाह दी जाती है. 2.50 लाख से कम आय वाले रिटर्न को शून्य आयकर रिटर्न (ITR) बोला जाता है. इसमें कोई टैक्स नहीं लगता है.

  2. आईटीआर फाइल भरने के लिए इनकम लिमिट कितनी है?

    आईटीआर फाइल भरना अनिवार्य है अगर –
    आपकी सकल कुल आय (कटौती और छूट से पहले) ₹2.50 लाख की मूल छूट सीमा से अधिक है
    (सीनियर सिटीजन के लिए 3 लाख रुपये, जिनकी आयु 60 से 80 वर्ष है और पुरानी कर व्यवस्था के तहत बहुत सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 5 लाख रुपये, जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है)
    आपके बिजनेस की कुल बिक्री, कारोबार या सकल प्राप्तियां 60 लाख रुपए से अधिक हैं

  3. कितनी आय तक टैक्स नहीं लगता है?

    आपका कोई टैक्स नहीं लगेगा अगर :-
    आपकी सकल कुल आय (कटौती और छूट से पहले) ₹2.50 लाख की मूल छूट सीमा से कम है
    सीनियर सिटीजन के लिए 3 लाख रुपये से कम, जिनकी आयु 60 से 80 वर्ष है और
    पुरानी कर व्यवस्था के तहत बहुत सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 5 लाख रुपये कम, जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है
    आपके बिजनेस की कुल बिक्री, कारोबार या सकल प्राप्तियां 60 लाख रुपए से कम हैं

  4. ₹2.50 लाख से कम इनकम पर आईटीआर भरने के क्या फायदे हैं?

    इसे जीरो इनकम टैक्स रिटर्न कहा जाता है, इसके कई फायदे हैं:-
    1. ये आपका प्रमाणित इनकम प्रूफ है, अगर आपके पास अन्य इनकम प्रूफ नहीं है तो ये आपके काम आ सकता है
    2. बैंक से कोई लोन लेते हैं तो आईटीआर माँगा जाता है
    3. अगर आपको विदेश यात्रा पर जाना होतो वीजा देने वाला डिपार्टमेंट आईटीआर को इनकम प्रूफ के लिए मांगता है, अगर आपके पास कोई और प्रूफ न हो

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Telegram
Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *