पीएम किसान सम्मान निधि kyc | pm kisan kyc kaise kare | पीएम किसान सम्मान निधि योजना केवाईसी | केवाईसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | पीएम किसान सम्मान निधि योजना ekyc | pm kisan samman nidhi ekyc | पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से | pm kisan ekyc | pm kisan.gov.in ekyc | pm kisan nidhi yojana ekyc
अगर आप पीएम किसान योजना में केवाईसी करना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी प्रक्रिया से कर सकते हैं. किसान योजना में भारत सरकार ने ekyc को अनिवार्य कर दिया है, इससे सरकार किसान को सत्यापित करती है. अगर आपने अभी तक ekyc नहीं करायी है तो जल्द से जल्द करें. अन्यथा किसान योजना की अगली क़िस्त से आप वंचित रह सकते हैं.
पीएम किसान केवाईसी
सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि kyc को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है, इससे पहले अपने किसान रजिस्ट्रेशन की ekyc करें. सरकार के अनुसार अगर आप समय पर किसान योजना ekyc नहीं करते हैं तो आपको अगली क़िस्त के पैसे नहीं मिलेंगे. आप इसे मोबाइल पर सकते हैं या किसी नजदीकी ऑनलाइन केंद्र जाकर करवा सकते हैं. आप आज ही अपनी किसान योजना रजिस्ट्रेशन की ekyc पूरी करें.
पीएम किसान सम्मान निधि kyc कैसे करें
पीएम किसान केवाईसी के लिए किसान भाइयों को PM KISAN Official वेबसाइट पर जाकर e-kyc पर क्लिक कर आधार कार्ड ओटीपी से वेरीफाई करना है. आप जल्द से जल्द ये काम करें , अन्यथा आपकी अगली क़िस्त रुक सकती है. (जानें : अगली क़िस्त कब आएगी)
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 official website https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं (लिंक नीचे है)
- Farmers Corner में e-KYC पर क्लिक करें
- अब आगे आधार नंबर डाले और सर्च पर क्लिक करें (इस योजना में जुड़ें व्यक्ति का आधार)
- अब Aadhar Registered Mobile Number दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें
- अब आगे OTP दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें
इस तरह आप अपने किसान योजना पंजीयन की eKYC कर सकते हैं.
pm kisan.gov.in ekyc के लिए | क्लिक करें |
होम पेज | कैसे इंडिया होम |
हमारे टेलीग्राम से जुड़ें | Join Now |
इन्हें भी पढ़ें :
- किसान योजना के पैसे कैसे चेक करें
- किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें
- Sabka Vikas Maha quiz में सरकार दे रही है 20 लाख तक
FAQs
मैं पीएम किसान योजना की केवाईसी कैसे करूं?
आप किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ekyc पर क्लिक करे, और अपनी kyc पूरी करें.
पूरी प्रकिया देखने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें.pm kisan ekyc कैसे करें?
आप नजदीकी ऑनलाइन केंद्र जाकर करवा सकते हैं, या घर अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी कर सकते हैं. pm kisan ekyc की प्रक्रिया जानने के लिए अभी ये आर्टिकल देखें
पीएम किसान योजना केवाईसी की अंतिम तिथि क्या है?
सरकार ने किसानों को 31 जुलई तक किसान योजना ekyc करवाने के लिए कहा है, अगर आप समय पर kisan yojana ekyc नहीं करते हैं तो आपकी किसान योजना की अगली क़िस्त रूक सकती है.