Skip to content

[ 7 Tips] आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बने | Money management tips in Hindi

4.3
(32)

How to become financially strong : सभी लोग आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग अमीर बन पाते हैं. आज हम बात करेंगे कि आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बना जाए. अगर आप में अमीर बनने का जुनून है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें. आप कहीं भी रह रहे हैं, हर जगह पैसे का वर्चस्व है. पैसे अपने आपमें एक शक्ति है, इसलिए सभी लोगों की ख्वाहिश होती है कि उनके पास खूब पैसा हो, यानी आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएं.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

खूब पैसा होना ही आर्थिक मजबूती को नहीं दिखाता है, उसका मैनेजमेंट करना, उसे बढ़ाते रहना आर्थिक रूप से मजबूती को दिखाता है. अगर आपके पास एक बार खूब पैसा आ गया, लेकिन आपने सही से मैनेज नहीं किया है तो वह जल्दी ही वापस चला जाता है.

हम सभी मनी मैनेजमेंट को नहीं जानना चाहते हैं, असल में हमें मनी मैनेजमेंट की ताकत का अंदाजा नहीं है, लेकिन आज आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े बिना मत जाना. ये एक आर्टिकल नहीं है, पूरी किताब है, जिससे आप पैसे का मैनेजमेंट सीख सकते हैं. हम फाइनेंस से जुड़ी किताबे पढ़ते रहते हैं और उसी के आधार पर ये आर्टिकल आपके लिए लिख रहे हैं.

आज हम जो भी बताएंगे वो सब करना मुश्किल है लेकिन अगर ईमानदारी करोगे तो जल्दी ही मजबूत बनना तय है.

आर्थिक स्थिरता हमारी मनी मैनेजमेंट की अच्छी आदतों से ही संभव है. हम यहाँ ज्यादा गहराई में तो नहीं जाएंगे लेकिन ये 7 तरीके ‘आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बने’ , इस सवाल का जवाब आप तक जरूर पहुंचा देंगे.

1. हर वक़्त पैसे बचाने पर ध्यान देना चाहिए


ये सबसे बेहतरीन आदत है, और आप इसे जितना जल्दी अपना लेंगे, आपके लिए बेहतर है. आपको क्यों बचाना चाहिए? ये जानना है तो आप खुद से पूछो- क्या आपके पास पर्याप्त पैसा है?, क्या आप और अधिक पैसा बनाना चाहते हो? , क्या आप पूरी जिंदगी कमा सकते हो?
सवाल और भी बहुत है, ऐसे आप पहचान सकते हैं कि आपको पैसे बचाने हैं या नहीं.

Money Saving का सीधा तरीका है जितना कमाते हो उससे जितना हो सके कम खर्च करो.

विशेषज्ञों के अनुसार, अपनी आदर्श जीवनशैली को बनाए रखने के लिए अपनी आय का कम से कम 25-30% बचाना चाहिए. चाहे आप किसी भी उम्र में सफर कर रहे हो, अभी नए-नए जॉब लगे या रिटायरमेंट हुए हो लेकिन बचत जरूरी है.

अगर आपको लगता है कि मैं अच्छे पैसे बना रहा हूँ, मुझे बचाने की क्या जरूर है तो आपको पुनर्विचार की सख्त जरूरत है और ध्यान रहे जब परेशानियां आती है तो Money Saving ही बचा पाती है और परेशानियों का आने का वक़्त नहीं होता.

2. अपने खर्चों पर नज़र रखें

अगर आपको अधिकतम सेविंग्स करनी है तो ये इम्पोर्टेन्ट है कि आप अपने खर्चों पर निगरानी रखें. इसमें आपको सिर्फ इतना करना है, रोज शाम को अपने खर्चों की लिस्ट बनाएं और देखें कि हमारे पैसे अधिक कहाँ जा रहे हैं और हम ऐसी कौनसी चीज पर खर्च कर रहे हैं जो अनावश्यक है.
बस ये दो बातें ध्यान रखलो फिर इनपर विचार करो.

अधिक् खर्च होने वाले खर्चों को जितना हो सकता है कम करने की कोशिश करें और अनावश्यक तथा अमीर दिखने के चक्कर मे किए जाने वाले खर्चों को लगाम दें.

ध्यान रहे अमीर दिखने का शौक आपको कभी अमीर नहीं बना सकता…

3. जोश में खरीदारी न करें

जोश में खरीददारी का मतलब केवल कुछ महंगा खरीदना नहीं है, ये शौक में आर्डर किया हुआ खाना भी हो सकता है.

ये पैसा हम बचा सकते थे लेकिन नहीं बचाया – हमारा पुराना जैकेट अच्छी कंडीशन में था फिर भी नया जैकेट लिया, घर खाने की बजाय होटल में खाया, रोज पार्टी में गए, ऐसी ही आदते बहुत सी हैं जो आप आसानी से पहचान सकते हैं.

कभी किसी को देखकर कुछ ना खरीदे. हमेशा अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए खरीददारी करें.

अपने आर्थिक स्तर को उठाने के लिए आवेग में खरीददारी से बचना होगा. एक बात का और ध्यान रखे, कभी भी भविष्य में काम आने वाली चीजें आज ना खरीदे, अगर उनमें समय के साथ कीमत कम होने वाले चीजे शामिल हो तो बिल्कुल भी नहीं।
अगर आप खरीदना चाहते हैं तो जमीन, फ्लैट और शेयर्स खरीदिए.

4. भविष्य में निवेश करें

यदि आप सोच रहे हैं कि Money Saving किसके लिए कर रहे हैं तो इसका जवाब आप स्वयं हैं.
जब आपको आगे लंबी छूटी लेनी पड़े, कुछ सालों में कार लेने की इच्छा हो, एक अच्छा घर खरीदना है या रिटायरमेंट के बाद देश- विदेश घूमना हैं तो इन सबमें सेविंग्स के महत्व को आप समझ सकते हैं.

पैसों का महत्व और भविष्य में निवेश को अच्छे से समझना है तो आप कोरोना की समस्याओं को देख सकते हैं. जिसने अच्छी बचत की वो आसानी से इस समस्या से जीत गया, और जिन्होंने नहीं की थी उनके हालात से तो आप वाकिफ है.

आपको पता है कि बरसात का मौसम है, तो आप पहले ही घर मे छाता लाकर रख दोगे, ऐसा तो नहीं है कि अभी बरसात हुई और आप छाता लाने जाओगे. ऐसे में तो आप उस समस्या में फंस जाओगे.

इसलिए भविष्य की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमे आज पैसे बचाने हैं या भविष्य में अच्छा रिटर्न्स देने वाली चीजों में निवेश करने है. जैसे:- रियल एस्टेट, शेयर्स तथा अन्य प्रोपर्टी जिनके समय के साथ अच्छे पैसे बढ़ते हैं.

Telegram

आपका आज का निवेश आपको जल्दी रिटायरमेंट होने में मदद कर सकता है जिससे अपनी जिंदगी को एन्जॉय कर पाएंगे. अब आप फैसला करलो, 60 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट लेना है या 45 के बाद ही.

5. कर्ज को ट्रैक और समय पर भुगतान करें

हम सब जिस तरह समान नहीं हिट वैसे ही लोन या ऋण समान नहीं होते. किसी लोन की ब्याज दर बहुत अधिक तो किसी की बहुत कम होती है.
हर महीने ट्रैक करें कि आप पर कितना बकाया है और पिछले महीने से कितना कम या अधिक हुआ.
हमेशा समय पर भुगतान करें और अतिदेय से बचे. ध्यान रखे, अधिक ब्याज दर के कर्ज का पहले भुगतान करें.

6. उधार लेने से बचें (पैसे कैसे बचाए)

ये एक कैंची है जो आपकी बेवजह जेब काटती है और अनावश्यक चीजे लेने की और आपको अग्रसर करती है.
तुरन्त पैसे नहीं देने के लालच में आप जो ना चाहिए वो भी ले आते हो और जब उधार जमा कराने की बात आती है तब अहसास होता है कि हमारा निर्णय उसदिन सही नहीं था.

हमेशा कैश में चीजे खरीदिए और उधार के चक्कर से दूरी बनाइए.
आपको जो जमा कराना है, मकान किराया, बिजली बिल, इंटरनेट बिल, ऋण भुगतान या अन्य कुछ भी, इन सबको समय और ही जमा करवाए.

जिस दिन जमा करवाने है उसी दिन करवाए क्योंकि बाद में आपके पैसे कहीं भी खर्च हो सकते हैं या समय पर जमा नहीं करवाने पर पेनल्टी देनी पड़ सकती है.

7. एक बजट निर्धारित करें और उस पर डटे रहें

हमेशा अपने महीने का बजट बनाए और उसपर कायम रहें. फिक्स करें कि आपको किस जगह कितने खर्च करने हैं अगर कभी अधिक बजट चाहिए तो 2 से 3 महीने का जोड़िए फिर कोई चीज लाएं,

एक महीने के पेमेंट से कभी कोई बड़ी चीज न खरीदे, इससे आप पूरे महीने मुसीबत में पड़ सकते हैं.

समझिए, जैसे किसी जगह आपको बजट के अनुसार 500₹ खर्च करने है और लगने 1500₹ है तो आप 3 महीने इंतजार कीजिए, जब उसका बजट 1500₹ हो जाए तब खर्च करें.

अप्रत्याशित खर्चों का वहन अपनी बचत राशि से करें. अपने बजट के साथ छेड़खानी ना करें. जैसे- अस्पताल का बिल, गाड़ी की मरम्मत या अन्य.हर महीने जितने पैसे बचाने हैं उतने बचाते रहें।

ये सभी आदतें व्यक्तिगत ना रखें, पूरे परिवार के साथ सुनिश्चित करें कि आपको एक अच्छा भविष्य  चाहिए. फिर आप उन सभी चीजों के लिए हमेशा तैयार मिलोगे जो जिंदगी आपकी तरफ धकेलती रहती है।

आज का ये लेख (आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बने) बस इतना ही, आपको कैसा लगा जरूर बताना.
अपनी पसंदगी को जाहिर करने के लिए शेयर और कमेंट जरूर कर देना.

हँसते रहिए
मुस्कुराते रहिए
धन्यवाद !

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.3 / 5. Total rating : 32

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *