छोड़कर सामग्री पर जाएँ

Elon Musk : क्या भारत में नहीं आएगी टेस्ला कार, भारत सरकार और टेस्ला से जुड़ी बड़ी खबर

0
(0)

नई दिल्ली: भारतीय केंद्रीय मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडेय जी ने कहा कि Elon Musk और Tesla का भारत में हम स्वागत करते हैं. लेकिन हमारी सरकार आत्मनिर्भर भारत मिशन को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी. आपको आत्मनिर्भर भारत निति का पालन करना होगा.

हाल ही में, अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि, टेस्ला कंपनी को भारत में अपनी कारों की बिक्री करने की अनुमति देने के बाद ही यहाँ पर यानी भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा.साथ ही अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला इंडिया में अपनी कार बेचने के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी को कम करने की भी डिमांड कर रही है.

इसे भी पढ़े : पीएम किसान योजना के पैसे कैसे चेक करें

एलोन मस्क ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की बात पर पूछे गए ट्वीटर सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि, टेस्ला कंपनी किसी भी ऐसी जगह अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाने वाली जहाँ उसे पहले अपनी कारों की बिक्री और सर्विस की अनुमति नहीं मिलेगी.

हैवी इंडस्ट्री और पब्लिक इंटरप्राइजेज मिनिस्टर पांडेय ने एक सार्वजनिक चैनल पर बताया कि, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आत्मनिर्भर भारत मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रही है और इसके लिए किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं किया जाता है. फिर चाहे बड़ी-बड़ी कार कंपनी के भारत आने की बात ही क्यों हो.

इसलिए उन्होंने कहा कि, देश की नीतियों को ध्यान में रखते हुए टेस्ला और एलोन मस्क का भारत में स्वागत है. इस पर उन्हें सभी की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली.

इसे भी पढ़े : Business Ideas : सिर्फ 25,000 रुपये के इस सुपरहिट बिजनेस से हर महीने कमाएं लाखों रुपये

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *