Skip to content

गांव में बिजनेस करने का तरीका | Ganv me paise kamane ke tarike

4.7
(9)

गांव में बिजनेस करने का तरीका | गांव का बिजनेस आइडिया | गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | gaon me business kaise kare | गांव में करने लायक बिजनेस | गांव में कौन सा बिजनेस करें | गांव में चलने वाला बिजनेस | गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

अपने देश के ज्यादातर लोग गांवों में निवास करते हैं, और उनकी सबसे बड़ी समस्या है, गाँव में कौन सा बिजनेस करें, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौनसा है और गाँव में रहकर बिजनेस कैसे करें? गांव में बिजनेस करने का तरीका, लोगों को गांव में किए जाने वाले बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है इसलिए वे शहरों में व्यवसाय या नौकरी की तलाश में जाना चाहते हैं.

हमें अपने देश की बसावट को देखते हुए ध्यान में रखना चाहिए कि गांवों में काफी लोग रहते हैं. अगर आप भी किसी गाँव में रहते हैं और गाँव में रहकर ही अपना व्यवसाय कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडियाज लेकर आएं है. गांव का बिजनेस जानने के लिए नीचे पढ़ें

गाँव में एक कृषि ही आय का साधन नहीं हैं, अन्य बहुत से विकल्प हैं जो वर्तमान में आपको अच्छे पैसे कमाकर दे सकते हैं. ऐसे में आपको अपने गाँव में रहकर बिजनेस करने को मिल जायेगा और काम की तलाश में शहर-शहर भटकना भी नहीं पड़ेगा.

Gaon me Business Kaise Kare (गांव में बिजनेस करने का तरीका)

गाँव में बिजनेस हमेशा यहाँ की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किये जाते हैं. लोगों की सामान्य आवश्यकताओं को पूरी करने वाला कोई भी बिजनेस आईडिया यहाँ अच्छे से आपको अच्छी इनकम कमा कर दे सकता हैं.

क्र.सं.गाँव में आवश्कयता या उपलब्धता या समस्याबिजनेस आईडिया का नाम
1.गाँव में शिक्षाआप छोटा कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं
2.घर का सामान, किराणाजनरल स्टोर शुरू कर सकते हैं
3.कंप्यूटर शिक्षाकंप्यूटर सेंटर ओपन कर सकते हैं
4.बैंकिंग , पैसो का लेनदेनमिनी बैंक या कियोस्क सर्विस
5.जमीन की उपलब्धताआप मुर्गी पालन या मछली पालन
6.इन्टरनेट की पहुंचऑनलाइन माध्यम से कुछ बिजनेस
7.जमीन और चारे की उपलब्धताडेयरी व्यवसाय, ऑर्गेनिक सब्जियां
8.लोगों के पास काम की कमीलघु उद्योग शुरू करना
9.कृषि के साधनकृषि आधारित व्यवसाय
10.चिकित्सा सेवाओं की कमीमेडिकल स्टोर शुरू कर कसते हैं
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | गांव में बिजनेस करने का तरीका

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

गांव में करने लायक बिजनेस लिस्ट :-

1. गाँव में कोचिंग सेंटर खोल कर पैसे कमाए जा सकते हैं

वर्तमान में गांवों के लोग शिक्षा को लेकर काफी जागरूक हो गये हैं, यहाँ के बच्चे पढना तो चाहते हैं लेकिन उचित वातावरण नहीं मिलने के कारण पढ़ नहीं पाते हैं. ऐसे बच्चे जो पढना चाहते हैं, इनकी आप एक कोचिंग खोलकर मदद कर सकते हैं. गाँव में शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा और आप अपने गाँव में रहकर ही पैसे कमा पाएंगे.

अगर आप अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं तो समय के साथ आस-पास के गाँवो से भी बच्चे आने लगेंगे और आपको एक अच्छी इनकम प्राप्त होने लगेगी. सभी बच्चो के अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों को कोई अच्छी शिक्षा दे सके. गाँव में ट्यूशन सेण्टर या कोचिंग सेण्टर ओपन कर आप इन सभी ग्रामीण लोगों की मदद कर सकते हैं.

आप जब एक बार लोकप्रिय होने लगेंगे तो आपके पास बच्चों की संख्या भी बढ़ने लगेगी, जब जरूरत हो तो आप स्टाफ भी रख सकते हैं. आपको बस किसी एक विषय में अपनी पकड़ मजबूत करनी है.

२. गाँव में जनरल स्टोर शुरू करें

गांवों में लोग सामान लाने के लिए आज भी शहर जाते हैं, कई गांवों में किराना या जनरल स्टोर है नहीं, और अगर है तो उसमें सभी प्रकार का सामान उपलब्ध नहीं है. आप ऐसे किसी गाँव से हैं तो आप अपने गाँव में जनरल स्टोर शुरू कर अपने गाँव की समस्या दूर कर सकते हैं और शहर जाने में लगने वाला समय बचा सकते हैं.

इस किराना स्टोर बिजनेस में ज्यादा निवेश नहीं होता है, आप गांव में आसानी से 20 से 30 हजार में किराने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको अपने गाँव की जरूरत के हिसाब से सामान दुकान में जमा करना है और अपने उचित मुनाफे के साथ बेचना हैं.

३. कंप्यूटर सेंटर शुर करें (गांव का बिजनेस)

शिक्षा के क्षेत्र की बात आती है तो कंप्यूटर कैसे पीछे रह सकता है, आप अपने गाँव या किसी नजदीकी गाँव में एक कंप्यूटर सेंटर खोलकर अछि इनकम प्राप्त कर सकते हैं. गाँव में आज भी कंप्यूटर की कमी है और हर बच्चा इसे सीखना चाहता है. कंप्यूटर सीखने के बाद युवाओं को कई प्रकार के रोजगार मिल जाते हैं.

कंप्यूटर सेंटर खोलना थोडा खर्चीला जरुर है लेकिन उसके बाद आप इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं. इसमें आप कंप्यूटर कोर्स, ऑनलाइन फॉर्म भरना, सरकारी योजनाओं से जुडे कार्य करना तथा विभिन्न सरकारी दस्तावेज बनाना आदि से अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं.

4. गाँव में मिनी बैंक या कियोस्क खोलें

ये सबसे बेहतरीन तरीका है, गाँव में पैसे कमाने का. ये बिजनेस ठप नहीं हो सकता है. कितना भी बड़ा और छोटा गाँव हो उसमे बैंकिंग से जुड़ी सुविधाओं की आवश्यकता होती ही है. आजकल आधार पेमेंट सर्विस शुरू होने के बाद आप आधार के द्वारा अपने गाँव में पैसे निकासी सुविधा भी प्रदान कर सकते हैं. नये बैंक खाते और पैसे जमा जैसी बैंकिंग सेवाएँ अपने गाँव में शुरू कर सकते हैं.

बहुत से गाँवो में बैंक की सुविधा नहीं है. हो सकता है कि आपके गाँव में भी नहीं हो और आसपास- के गाँव में भी नहीं होतो आपके पास बेहतरीन विकल्प है. आपको नजदीकी शहर के किसी अच्छे बैंक से मिनी बैंक की अनुमति लेनी है और अपना काम शुरू करना है. इसमें आपको बिजली कनेक्शन, इन्टरनेट, कंप्यूटर, प्रिंटर, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि की आवश्कता होगी जो आप 1लाख से कम रूपये में ला सकते हैं. आपके पास अच्छी पूंजी है तो आप एटीएम भी लगवा सकते हैं.

5. गाँव में मुर्गी पालन और मछली पालन

गाँव में जमीन आसानी से उपलब्ध हो सकती है, इसलिए ज्यादा जगह की आवश्कयता वाले बिजनेस भी किये जा सकते हैं. आप अपने खेत में या किसी खेत में कुछ स्थान किराये पर लेकर ऐसे बिजनेस कर सकते हैं.

गाँवो में बहुत से कृषि आधारित बिजनेस किये जा सकते हैं. मुर्गीपालन का बिजनेस बहुत ही अच्छे बिजनेस आइडियाज में आता है. पोल्ट्री फार्म या मुर्गी फार्म बिजनेस के बारे में पढ़ें. बहुत से लोग मछली पालन से भी अच्छे पैसे कमा रहें हैं. आप यहाँ मछली पालन व्यवसाय के बारे में पढ़ें.

Poultry Farm

 6. ऑनलाइन माध्यम से बिजनेस

वर्तमान में देश के प्रत्येक गाँव और कस्बे में इन्टरनेट की पहुँच हो गयी है. आप इस सुविधा का लाभ उठाकर कई बिजनेस आइडियाज पर काम कर सकते हैं. इन्टरनेट की मदद से वर्तमान में देश के किसी भी कोने से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाएं जा सकते हैं. आपको इसमें किसी अन्य प्रकार के इन्वेस्ट की आवश्यकता नहीं होती है. इसके लिए आप कुछ बेहतरीन आइडियाज पर काम कर सकते हैं. जैसे :

  • अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं.
  • अगर आपको विडियोग्राफी का शौक है तो आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर विडियो दाल सकते हैं. इसे समझने के लिए यूट्यूब विडियो चैनल आइडियाज पढ़ें
  • फ्रीलांसिंग से भी आप घर बैठे इन्टरनेट से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग की बहुत सी वेबसाइट हैं जिन पर अपने कौशल के अनुसार काम खोजो और उसे करो.
  • गाँव में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो सिर्फ गाँव में ही मिलती है, ऐसी चीजों को आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं. वर्तमान में बहुत सी इकॉमर्स वेबसाइट अपने प्लेटफार्म के जरिये अपना सामान बेचने के अवसर उपलब्ध करवाती हैं. जैसे: अमेज़न और फ्लिप्कार्ट.

7. डेयरी या ऑर्गनिक सब्जियों का बिज़नेस

डेयरी व्यवसाय के बारे में तो आप सब जानते ही हैं. अगर आप गाँव से हैं तो आपके घर में जरुर गाय या भैंस होगी. आप ये डेयरी बिजनेस 10 से 15 गाय/भैंस से आसानी से शुरू कर सकते हैं. आजकल शहर में मिलावट का दूध अधिक मिलता है और ये सबसे गंभीर समस्या है. आप अपने गाँव में डेयरी करके शहर में जाकर अपना शुद्ध दूध बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं. साथ ही अगर आप शुद्धता बनाए रखते हैं तो आप जल्दी ही चर्चित हो जाओगे और कुछ ज्यादा पशुधन रखने की आवश्कता हो जाएगी.

कई शहर में दूध के आउटलेट होते हैं आप उन्हें भी अपना दूध थोक में दे सकते हैं इससे आपको घर-घर जाकर दूध नहीं देना पड़ेगा. आप इस व्यवसाय में 50 हजार से 1 लाख रूपये शुरू से ही कमाने लग जाओगे.

Telegram

ऑर्गेनिक सब्जियों का चलन कोरोना के बाद काफी बढ़ा है, लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं और अब वे अच्छा भोजन करना चाहते हैं. आप ऐसे लोगों को टारगेट कर इन्हें अपने खेत में उगाई ऑर्गेनिक सब्जियां अच्छे दामों में बेच सकते हैं.

8. लघु उद्योग करके कमाई करना

वर्तमान में सरकारें भारत में लघु उद्योग को काफी बढ़ावा दे रही हैं. हमारे देश में टैलेंट की भरमार है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार लघु उद्योग क्षेत्र का विस्तार कर रही है. गाँव की जनसंख्या में कुछ ऐसी प्रतिभा है, जिनके द्वारा बनाई गयी चीजे देश-विदेश में मशहुर हो जाती है. जो किसी मशीन से भी तैयार नहीं की जा सकती है.

लघु उद्योग में पापड़, आचार, चटनी, मोमबत्ती, अगरबत्ती आदि का उद्योग शुरू कर सकते हैं. गांवों में अपनी लोक कला काफी प्रचलित होती है तो आप उससे जुड़ा भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. लघु उद्योग में खुद को अच्छी इनकम होती है और साथ ही गाँव के कई लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

लघु उद्योगों के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की ऋण योजनायें निकालती है जो आप अपने नजदीकी बैंक में सम्पर्क कर पता सकते हैं. आप अपने लघु उद्योग के बारे में बताकर बैंक से लोन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

9. खेती से जुड़े बिजनेस आइडियाज

गांवों में खेती की जाती है तो खेती से जुडे व्यवसाय यहाँ आसानी से किये जा सकते हैं. इन व्यवसाय को आप अपनी खेती के साथ-साथ शुरू कर सकते हैं और एक अच्छी अतिरिक्त आय कमा सकते हैं. यहाँ क्लिक कर आप खेती आधारित बिजनेस आइडियाज जान सकते हैं.

10. गाँव में मेडिकल स्टोर खोलें

ग्रामीण इलाको में चिकित्सा सेवाओं की काफी कमी है, छोटी-छोटी दवाइयां लाने के लिए भी शहर जाना होता है. आजकल कुछ गाँव में मेडिकल स्टोर खुलने लगे हैं और वे सब अच्छी इनकम कर रहे हैं. अगर आपके गाँव या किसी नजदीकी गाँव में मेडिकल शॉप नहीं है तो आप इसे शुरूकर आसानी से एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं. आप यहाँ क्लिक कर मेडिकल शॉप बिजनेस के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

इन बिजनेस के अलावा भी और बहुत से बिजनेस आइडियाज हैं जिनपर आप काम कर सकते हैं. जैसे : रेडीमेड कपड़ो की दुकान, चप्पल और जुत्ते, ई-मित्र, CSC सेंटर, फोटो स्टूडियो सेंटर, बाइक रिपेयरिंग, हेयर सैलून & ब्यूटी पार्लर बिजनेस आदि बिजनेस स्थापित कर आप अपनी इनकम को गाँव में ही रहकर शुरू कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :-

FAQs About Ganv me paise kamane ke tarike

  1. गाँव में कौनसे बिजनेस किये जा सकते हैं?

    गाँव में बहुत से बिजनेस किये जा सकते हैं. आजकल गाँव में कई तरह के बिजनेस अच्छा पैसा कमा रहे हैं. गाँव में किये जा सकने वाले कुछ बिजनेस पढने के लिए लेख पढ़ें.

  2. गाँव में 5000 रू में कौनसा बिजनेस कर सकते हैं?

    आप गाँव की चौपाल पर चाय शॉप, सब्जी की दुकान, फ्रूट्स सेंटर आदि शुरू कर सकते हैं.

  3. गाँव में 10,000 रू में कौनसा बिजनेस कर सकते हैं?

    गाँव से दूध खरीदकर शहर में बेचना, साइकिल और बाइक पंक्चर शॉप, ट्यूशन सेण्टर, चाय की शॉप, सब्जी और फ्रूट सेंटर.

  4. गाँव में 20,000 रू में कौनसा बिजनेस कर सकते हैं?

    किराना स्टोर, किसानों के छोटे औजार, क्लॉथ स्टोर, मेडिकल स्टोर, पशु आहार और अन्य

  5. 2022 में गाँव में कौनसा बिजनेस करें?

    कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई बिजनेस, हर्बल खेती, मोटर साईकल रिपेरिंग & सर्विसिंग शॉप, बिल्डिंग मटेरियल शॉप, पेट्रोल पंप का बिजनेस, बकरी पालने का बिजनेस, सुअर पालने का बिजनेस, हेयर सैलून & ब्यूटी पार्लर बिजनेस

  6. गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

    गाँव में बहुत से बिजनेस किये जा सकते हैं. आजकल गाँव में कई तरह के बिजनेस अच्छा पैसा कमा रहे हैं. गाँव में किये जा सकने वाले कुछ बिजनेस पढने के लिए लेख पढ़ें.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.7 / 5. Total rating : 9

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *