Skip to content

जानें सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं 500 से 800 तक | cibil score kaise badhaye

4.2
(33)

दोस्तों, आज हम क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये (cibil score kaise badhaye) के बारे में जानेंगे. credit score kaise badhaye | credit score kaise badhaye in hindi | cibil score kaise badhaye hindi | how to increase cibil score | how to increase credit score

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

how to increase credit score : आजकल सभी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने लग गये हैं. हम क्रेडिट कार्ड से अनचाही चीजें भी खरीद लेते हैं और बिल के समय परेशान होते हैं. हमें जो भी क्रेडिट लिमिट मिलती है उसे समय पर वापस जमा करवाना होता है. अगर समय पर क्रेडिट कार्ड के उपयोग लिए पैसे जमा नहीं करते हैं तो ये हमारे क्रेडिट स्कोर को खराब करता है. ऐसा ही लोन की किस्ते ना चुकाने पर होता है.

यदि हम समय पर अपने बकाया को नहीं चुकाते हैं, तो हमारा Credit Score कम हो जाता है. आजकल बैंक और फाइनेंस कंपनीज हमारी आर्थिक मजबूती Credit Score देखकर पता कर लेती हैं. क्रेडिट स्कोर हमारे हमारे द्वारा पहले उपयोग किये गये क्रेडिट के भुगतान के अनुसार बनता है. अगर हम समय पर EMI और क्रेडिट बिल चुकाते हैं तो एक बेहतर स्कोर को आसानी से पा सकते हैं. ये हमें भविष्य में लोन और क्रेडिट लिमिट लेने में मदद करता है.

एक अच्छा CIBIL Score हमारे द्वारा EMI और क्रेडिट बिल को चुकाने की विश्वसनीयता को दिखाता है. बैंक और फाइनेंस कंपनियां सिबिल स्कोर देखकर ही लोन देने का निर्णय बनाते हैं, ये इने लिए काफी मददगार है. एक अच्छा Credit Score 700-900 के बीच होता है. अगर किसी में बेवजह खर्च करने की आदत है और समय पर वापस भुगतान नहीं करता है, तब उसका स्कोर 500 से भी नीचे जा सकता है. इसे वापस पाने में 2 से 3 साल लग जाते हैं, वो भी सभी उधार जमा करवाने के बाद.

आज हम जानेंगे की credit score kaise badhaye और सिबिल स्कोर को कैसे 500 से 800 ले जा सकते हैं.

CHECK FREE CREDIT SCORE *FREE*

how to increase credit score
Jump to (Topic Shortcut)

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं (cibil score kaise badhaye)

1. क्रेडिट कार्ड या लिमिट का उपयोग कम करके (how to increase cibil score)

क्रेडिट कार्ड का उपयोग जरूरत होने पर ही करें. क्रेडिट लिमिट का 30% हमेशा बचाकर रखें, इसे क्रेडिट स्कोर में ज्यादा इजाफा होता है. अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर जल्दी increase करना चाहते हैं तो अपनी क्रेडिट लिमिट को पूरा खाली ना करें. जैसे: आपके क्रेडिट कार्ड कि लिमिट ₹1,00,000 है तो आप उसमें से ₹70,000 तक ही उपयोग करें. ये आपके आर्थिक रूप से मजबूत होने का सबूत देता है.

इसे भी पढ़े : स्टूडेंट्स अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बेहतर बनाएं

2. अपने पुराने खातों को बंद ना करके क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये  

आपके पुराने अकाउंट बैंक या फाइनेंस कंपनीज के साथ अच्छे जुड़ाव को दिखाता है. इसे क्रेडिट ब्यूरो के द्वारा अच्छा माना जाता है. यह आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करता है.

3. भुगतान हिस्ट्री में सुधार करके क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये

अगर आप समय पर बकाया पैसा चुकाते हैं तो ये एक अच्छी भुगतान हिस्ट्री को दिखाता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर पाने के लिए हमेशा समय पर अपने क्रेडिट बिल और किस्तों को चुकाएं. ये आपकी जल्दी क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मददगार साबित होगा.

4. क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी करके सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट समय-समय पर देखते रहें और उसे चेक करें. ये आपको क्रेडिट हिस्ट्री समझने में मदद करता है. साथ ही अगर कोई गड़बड़ होती है तो आपको तुरंत पता चल जाता है. आप इसे क्रेडिट ब्यूरो से सम्पर्क करके सही करवा सकते हैं. जैसे : रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन दिखा रहा है, जो आपने कभी लिया ही नहीं. ये आपके क्रेडिट स्कोर को तबाह कर सकता है.

इसे भी पढ़े : PayTM personal loan apply in 5 minutes

5. मल्टीपल क्रेडिट सुविधा लेने से दूर रहकर क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये

आप हमेशा एक ही क्रेडिट कंपनी का कार्ड इस्तेमाल करें. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही दुसरे क्रेडिट कार्ड को लेने कि सोचें. बहुत से लोग कई क्रेडिट सुविधा ले लेते हैं जो उनके खराब आर्थिक हालात को दिखाता है. क्रेडिट ब्यूरो को ऐसा लगता है की ये आदमी क्रेडिट पर बहुत ज्यादा निर्भर है. ऐसे में वह आपके स्कोर को गिरा देगा. आप इसका विशेष ध्यान रखें क्योंकि आजकल बहुत सी कंपनियां क्रेडिट कार्ड कि सुविधा लिए मार्किट में मौजूद हैं जो आपको अच्छे-अच्छे ऑफर के साथ लुभाती हैं.

6. क्रेडिट कार्ड के लिए बार-बार अप्लाई ना करें

हमें क्रेडिट स्कोर को कम होने से बचाना है तो बार-बार अन्य क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ नही करनी है. हमें इससे बचना चाहिए और अपन क्रेडिट स्कोर बेहतर होने पर ही अप्लाई करें. अगर आप बार-बार अप्लाई करते हैं तो ये आपको पैसे के लिए परेशान होने का सिग्नल देता है.

7. समय पर ईएमआई का भुगतान करके सिबिल स्कोर कैसे बढ़ा सकते हैं

कभी भी क्रेडिट बिल के भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिए. साथ ही किसी भी लोन कि ईएमआई बाकी नहीं रहनी चाहिए. ये आपके अच्छे भुगतान को दिखाता है. अगर आप एक भी क़िस्त में देरी करते हैं तो पेनल्टी शुल्क के साथ हमें क्रडिट स्कोर का नुकसान भी उठाना पड़ता है.

8. पर्सनल लोन से अपने कार्ड की शेष राशि को चुकाएं

क्रेडिट कार्ड की तुलना में पर्सनल लोन की ब्याज दर कम होती है. अपने क्रेडिट कार्ड की शेष राशि का भुगतान करने के लिए लेना पड़े तो हिचकिचाहट ना करें. और फिर नियमित, अधिकतम मासिक ईएमआई के द्वारा पर्सनल लोन को चुकाएं.

अगर आप उपर बताए गए सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं बचेगा जिससे आपका सिबिल स्कोर बेहतर ना बन पाएं

सिबिल स्कोर ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो सिबिल स्कोर की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cibil.com//creditscore पर जा सकते हैं. आजकल सभी बैंक भी सिबिल स्कोर चेक करने का आप्शन देते हैं. ये सभी इसी cibil.com से ही स्कोर जेनरेट करते हैं और आपको दिखाते हैं.

अभी अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में चेक करें

CHECK FREE CREDIT SCORE *FREE*

Telegram

एक अच्छा सिबिल स्कोर कितना होता है?

सिबिल स्कोर रेंजअर्थ
750 – 900इससे पता चलता है कि आपके पास एक क्रेडिट हिस्ट्री है. इतने क्रेडिट स्कोर में होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और अन्य असुरक्षित लोन मिलने में आसानी रहेगी. इसका मतलब यह भी है कि आपने पहले के सभी क्रेडिट यानी उधार समय पर चुकाएं हैं
700 – 750यदि आपका सिबिल स्कोर है इस सीमा में है, तो इसका मतलब है कि आपके पास समय पर भुगतान करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. हालांकि, बैंक अपनी तरफ से कुछ डिटेल्स खंगाल सकता है और अपनि इच्छा अनुसार लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है.
550 – 700इसका मतलब यह होगा कि आपने पिछले बकाया को चुकाने में कुछ गलतियाँ की हैं,या तो चुकाया नहीं या देरी से भुगतान किया है. इससे बैंक को लोन और क्रेडिट कार्ड देना थोड़ा जोखिम भरा लगता है. इसमें अगर आपको लोन देते हैं तो अधिक ब्याज दर लागू कर सकते हैं.
300 – 550इसका मतलब यह है कि आपने बकाया चुकाने में बहुत से गलतियाँ की हैं जैसे पिछली कुछ क़िस्त बकाया, कोई लोन ना चुकाया हो, बहुत ज्यादा बार लोन के लिए अप्लाई करना.
सिबिल स्कोर रेंज (how to increase cibil score)

विभिन्न प्रकार के लोन के लिए आवश्यक सिबिल स्कोर

लोनसिबिल स्कोर
पर्सनल लोन (Personal Loan)700 से अधिक
होम लोन (Home Loan)650 से अधिक
लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan against Property)650 से अधिक
कार लोन (Car Loan)700 से अधिक
बिजनेस (Business Loan)700 से अधिक
गोल्ड लोन (Gold Loan)आवश्यक नहीं
लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर | cibil score kaise badhaye

आपको cibil score kaise badhaye के बारे में जानकारी कैसे लगी, हमें जरुर बताए.

इन्हें भी पढ़े :-

FAQs about cibil score kaise badhaye in hindi 

  1. सिबिल कैसे बढ़ाया जा सकता है ?

    अपनी ईएमआई समय पर या पहले भुगतान करें और बार-बार अलग अलग जगह क्रेडिट के लिए अप्लाई ना करें.

  2. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर कितना होता है?

    Credit Score 300 से 900 तक होता है और इसमें 800 से अधिक सिबिल स्कोर को ज्यादा बेहतर माना जाता है.

  3. मैं अपना सिबिल स्कोर तेजी से कैसे बढ़ा सकता हूं?

    अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करें और नियमित रूप से रिपोर्ट करें।
    1. भुगतान में चूक न करें।
    2. अपने क्रेडिट उपयोग को सीमित करें।
    3. अपने कर्ज का बोझ कम करें।
    4. समय में एक से अधिक ऋण/क्रेडिट कार्ड आवेदनों से बचें।
    5. अपने संयुक्त आवेदक की खर्च करने की आदतों पर ध्यान दें।
    विस्तार से जानने के लिए लेख पढ़ें

  4. क्या 750 एक अच्छा सिबिल स्कोर है?

    आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर आदर्श है। … हालांकि, यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है, तो आपको बैंकों और एनबीएफसी से धन उधार लेना कठिन होगा। यदि आपका स्कोर 750 के करीब है, तो आपको उच्च ब्याज दर पर ऋण की पेशकश की जा सकती है, या बहुत कम होने पर आपका आवेदन सीधे खारिज कर दिया जा सकता है।

  5. सिबिल स्कोर की गणना कैसे की जाती है?

    इसकी रेंज 300-900 के बीच है और कई कारकों को ध्यान में रखते हुए ट्रांसयूनियन सिबिल क्रेडिट ब्यूरो द्वारा इसकी गणना की जाती है। आपका CIBIL स्कोर चार कारकों से बना होता है और उनमें से प्रत्येक का अपना विशेष वेटेज होता है।
    Payment History – 30%
    Credit Exposure – 25%
    Credit Type and Duration – 25%
    Other Factors – 20%

  6. सिबिल स्कोर ऑनलाइन कैसे चेक करें?

    चरण 1: वेबसाइट https://www.cibil.com/creditscore पर जाएं
    चरण 2: ‘अपना क्रेडिट स्कोर प्राप्त करें’ चुनें। आप ‘चेक माय सिबिल स्कोर’ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
    चरण 3: अपना सदस्यता उत्पाद चुनें।
    चरण 4: अपना पहचान प्रमाण विवरण टाइप करें
    चरण 5: ‘भुगतान के लिए आगे बढ़ें’ चुनें।
    चरण 6: उसी के लिए भुगतान करें
    चरण 7: आपकी सिबिल रिपोर्ट और आपका स्कोर आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा

  7. मैं सिबिल से शिकायत कैसे कर सकता हूँ?

    ट्रांसयूनियन सिबिल वेबसाइट पर जाएं।
    माय सिबिल में लॉग इन करें।
    क्रेडिट रिपोर्ट अनुभाग में जाएं, विवाद केंद्र पर नेविगेट करें और ‘एक आइटम विवाद’ पर क्लिक करें।
    ऑनलाइन विवाद फ़ॉर्म भरें और उस प्रासंगिक अनुभाग का चयन करें जिस पर आप विवाद करना चाहते हैं।

  8. मैं सिबिल से कैसे संपर्क करूं?

    उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर: +91 – 22 – 6140 4300। समय [सोम – शुक्र]: सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक।
    बोर्ड लाइन टेलीफोन: +91 – 22 – 6638 4600।

  9. सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?

    आपका सिबिल स्कोर हर महीने अपडेट होता है. अनुमानित समय 30 से 45 दिन के मध्य रहता है.

CIBIL Score in Hindi | cibil score kaise badhaye
CIBIL Score Kaise Badhaye

आप रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित जरुर करें. जिसमें 5 स्टार आपको अच्छी जानकारी मिली को संकेत करता है. अगर आप कोई राय देना चाहते हैं या कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट जरुर करें. हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने कि कोशिश करेंगे.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.2 / 5. Total rating : 33

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Tags:

8 thoughts on “जानें सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं 500 से 800 तक | cibil score kaise badhaye”

  1. Deepak Kumar Prajapati

    Meri civil score 598 Sar isko badhana hai isko 750 kaise karen sar Meri help Karen Sar mujhe Meri karane ki sop ha aur mujhe loan ki jarurat h

    1. आप उपर दी गयी बातों को फ़ॉलो करें. अगर आपका कोई लोन या फाइनेंस नहीं चल रहा है तो आप बाइक या मोबाइल EMI पर लेकर अपने क्रेडिट स्कोर में इजाफा कर सकते हैं. कैसे इंडिया ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार🙏

  2. मेरा अब बैंक का कोई बकाया भुगतान नहीं है एक पचास हजार का लोन था जिसकी भुगतान मैंने एक साथ कर दिया फिर भी मेरा सिविल स्कोर 629से 662आ रहा है,

    1. आप आगे समय पर emi पे करेंगे तो सिबिल स्कोर बढ़ जाएगा, पर्सनल लोन से सिबिल स्कोर जल्दी बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *