Skip to content

Business Ideas : सिर्फ 25,000 रुपये के इस सुपरहिट बिजनेस से हर महीने कमाएं लाखों रुपये

0
(0)

Business Ideas in Hindi: अगर आप भी कोरोना के बाद बेरोजगार हो गए हैं, अब कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो हम आज आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया बतायेंगे जिसे आप बहुत कम पैसो के साथ शुरू कर पाएंगे. ये एक ट्रेंडिंग बिजनेस है जिसके बिना भारतीय लोगों का सुबह के नाश्ते में मजा नहीं आता है.

कम पैसो में बिजनेस

आज हम बात कर रहे हैं पोहा बनाने के बिजनेस के बारे में , ये एक बेहतरीन बिजेनस आइडिया है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा रहती है. ये रोज घरो में ही नहीं, बल्कि स्ट्रीट फ़ूड के रूप में भी काफी प्रचलित है. सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर ये आपको खूब मिलेगा और बहुत से लोग इसका आनन्द लेते हैं. पोहा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में काफी कम निवेश होता है.

पोहा न्यूट्रिटिव फूड है, जिसका सेवन नाश्ते में भरपूर किया जाता है. ये बनाने से लेकर पचाने तक काफी आसान है. इसी कारण बाजार में पोहा काफी अधिक तेजी से बढ़ रहा है. इसी बढ़ते बिजनेस का फायदा उठाने के लिए आप पोहा की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.

Indian

पोहा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में लागत कितनी है

खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (Khadi and Village Industries Commission/KVIC) की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, पोहा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में करीब 2.50 लाख रुपये का कुल इन्वेस्ट होता है. इसमें 90 प्रतिशत तक आपको लोन के रूप में मिल जाता है। ऐसे में आपको पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बिजनेस को शुरू करने के लिए 2.50लाख के 10% यानी लगभग 25 हजार रुपये जकी आवश्यकता पड़ेगी।

पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए आवश्यक सामान

पोहा बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 500 वर्ग फुट की जगह की आवश्यकता रहेगी। एक पोहा मेकिंग मशीन, भट्टी, पोहा पैकिंग मशीन और ड्रम समेत अन्य सभी सामानों की आवश्यकता पड़ेगी। KVIC की रिपोर्ट के अनुसार पोहा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की शुरुआत में कम कच्चा माल लेकर आएं, फिर अपने प्रोडक्ट की खपत के अनुसार मात्रा धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। इस तरह आपको धीरे-धीरे बिजनेस की समझ भी होजाएगी और आपका बिजनेस भी बढ़ेगा। ऐसे में आप कम निवेश के साथ एक बड़ा बिजनेस बना सकते हैं.

पोहा मेकिंग बिजनेस के लिए लोन कैसे मिलेगा

KVIC की इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप अपने पोहा बनाने के बिजनेस की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट बनाते हैं और ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो करीब 90 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है। KVIC द्वारा प्रत्येक वर्ष विलेज इंडस्‍ट्री को बढ़ाने के लिए यह लोन दिया जाता है। आप भी इस लोन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

पोहा मेकिंग बिजनेस से कितनी कमाई होगी

पोहा मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्‍ट शुरू करने के बाद आपको कच्चा माल लेने की आवश्यकता है। आपको इसके 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा आपके लगभग 50 हजार रुपये अन्य खर्च हो जाएंगे। इस कच्चे माल से आप करीबन 1000 क्विंटल पोहा तैयार करेंगे। जिस पर पोहा कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन 8.50 लाख रुपये रहेगी। आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 12 से 15 लाख रुपये में बेच सकते हैं, जो थोक बिक्री के अनुसार है। यानी आपको करीब 3 से 6 लाख रुपये की कमाई हो सकती है।

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *