Skip to content

Business Idea : ये बिजनेस देगा आपको करोड़ो की कमाई, आज ही पढ़ें और शुरू करें

4.1
(15)

Business Idea in Hindi:  वर्तमान में बहुत से लोग फार्मिंग बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं. नयी-नयी कृषि तकनीक के साथ फार्मिंग बिजनेस से अच्छे पैसे कमा रहे हैं. आज हम ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें बहुत कम इन्वेस्ट से 5 गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये एलो वेरा की खेती(Aloe Vera Farming) फार्मिंग बिजनेस है. एलोवेरा एक औषधीय पौधा है, इसका इस्तेमाल दवाईयों और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भरपूर होता है. इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि आपूर्ति भी नहीं हो पाती है.

एलोवेरा फार्मिंग बिजनेस (aloe vera farming business)

एलोवेरा फार्मिंग बिजनेस से आप अच्छा-खासा मुनाफा पा सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा ये हैकि इसे बहुत कम पानी की आवश्यकता है इसलिए इसे पानी की कमी वाले इलाकों में आसानी से उगाया जा सकता है. एलोवेरा की फार्मिंग जिन खेतों में होतीहै, उनमें पानी का ठहराव नहीं होता है और इसके लिए रेतीली मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है.

एलो वेरा की खेती करने से पहले आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी लेनी आवश्यक है. समय-समय पर खरपतवार हटानी चाहिए और सफाई रखनी चाहिए. इनमें किट लगने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए कीटनाशक का प्रयोग भी समय समय पर करते रहना चाहिए, इसके लिए आप कृषि डॉक्टर से सम्पर्क कर सकते हैं. एलोवेरा फार्मिंग में DAP और यूरिया जैसे रसायन का प्रयोग नहीं किया जाता है. एलोवेरा की कई प्रजाति होती है, इनमें से बार्बाडेन्सीस (aloe vera barbadensis) प्रजाति को सबसे बेहतर माना जाता है. बिजनेस के उद्देश्य से इसी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसके बाद एलोवेरा की इंडिगो प्रजाति भी अच्छी रहती है.

इसे भी पढ़े : रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस कैसे करें

एलोवेरा की खेती कब और कैसे करें (aloe vera ki kheti kaise karte hain)

एलोवेरा फसल की बुवाई अक्टूबर-नवम्बर माह तक कर दी जाती है और ये समय बेहतर माना जाता है. हालाँकि इसकी बुवाई साल में कभी की जा सकती है. इसके दो पौधों के मध्य दूरी 2 फीट रखी जाती है. एलोवेरा पौधों कटाई हर छ: महीनो में की जाती है. इसे जानवर नहीं खाते हैं, इसलिए नुकसान का कोई दर नहीं है.

इसे भी पढ़ें : किराना स्टोर बिजनेस कैसे करें

एलोवेरा से 5 गुना मुनाफा

एक बीघा एरिया में एलोवेरा के 12 हजार तक पौधे लगाए जा सकते हैं. एलोवेरा के प्रत्येक पौधे की कीमत 3 से 5 रूपये रहती है. अगर आप एक बीघा खेत में एलोवेरा लगाते हैं तो आपके 40 से 50 हजार रूपये खर्च होंगे. एक तैयार एलो वेरा के पौधे से 4 किलो तक पत्ते प्राप्त होते हैं. एक पत्ते की कीमत 7 से 8 रूपये रहती है.

इसे भी पढ़ें : इन 20 बिजनेस को कम पैसों कर सकते हैं

एलोवेरा खेती से कैसे होगी बंपर कमाई

आप एलोवेरा से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं. एक विकल्प में आप डायरेक्ट इसकी पत्तियां बेचकर मुनाफा पा सकते हैं. दुसरे विकल्प में आप जेल निकालकर कंपनियों को बेच सकते हैं. इसके लिए एक मशीन की आवश्यकता रहेगी. आप एक बीघा खेती से ही लाखों रूपये प्राप्त कर सकते हैं. जबपके पास पूंजी जमा हो जाए तो आप खेती का दायरा बढ़ाकर करोडो रूपये की कमाई कर सकते हैं. एलोवेरा फार्मिंग बिजनेस में बाजार की समस्या रहती है इसलिए इसकी खेती से पहले बाजार के बारे में रिसर्च करें और पहले ही किसी कंपनी या मार्केट से डील करें.

aloe vera business profit
aloe vera business profit

इन्हें भी पढ़ें :

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.1 / 5. Total rating : 15

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *