Skip to content

10+ बेस्ट साइड बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | Best Side Business Ideas in Hindi

3.5
(11)

Best Side Business Ideas in Hindi | साइड बिजनेस | साइड बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | side business ideas in india hindi | साइड बिजनेस आइडिया | साइड बिज़नेस आइडियाज | side business in hindi | side business ideas in india | side business ideas with job

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

साइड बिजनेस से आप अपनी जिंदगी आसान बना सकते हैं. कोविड ने हमे ये तो सीखा दिया है की हमारे पास इनकम के एक से अधिक सोर्स होने चाहिए, साथ ही हमने ये भी जाना की हमारे पास सेविंग्स (पैसे कैसे बचाएं) होना कितना आवश्यक है. आप ये सोच सकते हैं, जिस व्यक्ति के पास सेविंग्स नहीं थी उसका कोरोना काल कैसे गुजरा होगा.

कई बार कोरोना जैसी समस्याओं या अन्य कारणों के चलते हमारी नौकरी चली जाती है, कई बार बदलते वक़्त के कारण बिजनेस भी ठप्प पड़ जाते हैं. ऐसे में हमे एक अच्छी साइड इनकम की आवश्कता रहती है जो हमारी इनकम को बढ़ाए या ऐसी स्थितियों में हमें संभाले रखें.

अगर आपका कोई साइड इनकम बिजनेस (Side Business Ideas in Hindi) है तो आपको खर्चो के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है, एक इनकम से खर्च निकल जाता है तो दूसरी इनकम से सेविंग्स हो जाती हैं. आपकी साइड इनकम के लिए हम कुछ बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं जिनपर विचार कर सकते हैं.

1. रेंटल इनकम

रेंटल इनकम घर, भूमि, शॉप, हॉस्टल आदि से हो सकती है. इन्हें आप किराए पर देकर एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप अपने घर में मौजूद अतिरिक्त कमरे भी किराए पर दे सकते हैं. सड़क के पास में अगर कोई जमीन है तो उसे भी किराए पर दिया जा सकता है.

रेंटल इनकम एक अच्छा और आसान स्रोत है. इसमें आपका किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं होता है.

2.  म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड में निवेश अतिरिक्त आय का सबसे बेहतरीन साधन है. इसमें सिर्फ आय को ध्यान में रखकर ही इन्वेस्ट नहीं किया जा सकता है. आपको कुछ जोखिम भी लेने को तैयार रहना पड़ता है. अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर रहें है तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़े कुछ मिथ भी जानने चाहिए.

इसमें जोखिम पैसे डूबने का है लेकिन इसकी संभावना कम रहती है, आप इसमें लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बस आपको सही जगह पर इन्वेस्ट करना है.

इसे भी पढ़ें:- अमीर कैसे बनें

3. कृषि से जुड़े साइड बिजनेस

कोरोना के बाद आजकल सभी को अच्छा और स्वस्थ खाना चाहिए, इसके लिए ऑर्गेनिक खेती का ट्रेंड बढ़ा है. आप सुबह और शाम का थोड़ा वक़्त देकर इसमें अपना थोड़ा समय और कुछ सेविंग्स इन्वेस्ट कर अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं. ऑर्गेनिक सब्जियां और फ्रूट्स की काफी डिमांड हैं और इनकी कीमत भी काफी अच्छी होती है.

कृषि से जुड़े बिजनेस बहुत से हैं, आप किसी भी कृषि आधारित बिजनेस आइडिया के साथ जा सकते हैं. बहुत से ग्रामीण इलाकों में पोल्ट्री फार्मिंग और मछली पालन काफी ट्रेंड में हैं.

4. एक ऐप द्वारा साइड इनकम

आजकल सोशल मीडिया का दौर है, इसलिए बहुत से लोग अपने एप्स द्वारा भी एक्स्ट्रा इनकम कर रहे हैं. लोगों के लिए उपयोगी कोई भी एप आपको अच्छा प्रॉफिट दे सकता है. आप एक अच्छा आइडिया सोचे और उसके अनुसार एप तैयार करवाएं.

5. एक यूट्यूब चैनल से साइड इनकम

आप रोज कुछ न कुछ यूट्यूब पर जरुर देखते हैं. कभी अपने सोचा है, इन सब वीडियोज को बनाने वाले पैसे भी कमाते हैं. आप भी अपने कुछ समय को देकर यूट्यूब से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी टॉपिक से जुड़े यूट्यूब चैनल बनाना होगा और निरंतर विडियो डालने होंगे. आप यूट्यूब चैनल टॉपिक आइडियाज देख सकते हैं और उनमें से अपनी पसंद का कोई भी टॉपिक चुनकर उससे जुड़े विडियो बना सकते हैं.

Best Side Business Ideas in Hindi

6. योगा क्लासेज

अगर आप योगा के जानकार हैं और स्वास्थ्य को लेकर सख्त रहते हैं तो ये बिजनेस आपके लिए ही है. इसमें आप सुबह क्लासेज लेकर अपने रूटीन वर्क को भी आसानी से कर सकते हैं. साथ ही आपकी एक्सरसाइज भी हो जाएगी और एक साइड बिजनेस सोर्स (Side Business Ideas in Hindi) भी तैयार हो जाएगा.

आजकल लोग ऑनलाइन भी ऐसी क्लासेज शुरू कर रहें हैं. यूट्यूब, ग्रुप विडियो कॉल जैसे प्लेटफार्म पर आप भी ऐसा कर सकते हैं.

7. प्रिंट ऑन डिमांड

आजकल लोग अपनी पसंद की डिजाईन पहनना पसंद करते हैं, वो चाहते हैं की उनकी टी-शर्ट, कैप और बैग जैसी चीजो पर उनकी पसंद की डिजाईन या उनका फोटो होना चाहिए. अगर आप कुछ बेहतरीन डिज़ाइन बना सकते हैं तो आप इस बिजनेस में जा सकते हैं.

इस ट्रेंडिंग बिजनेस में amazon भी हाथ आजमाने लगा है, उसने amazon मर्च नाम से एक प्लेटफार्म तैयार किया है जिसपर आप रजिस्टर होक अपनी डिजाईन डाल सकते हैं. और उस डिजाईन के आइटम बिकने पर आपको तय कमीशन दिया जाएगा. आप खुद का भी ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं, इसमें टीशर्ट आपको कोई प्रिंट ऑन डिमांड कंपनी तैयार करके देगी, बस आपको उन्हें डिजाईन करना है. आप यहाँ रेडीमेड कपड़ो के बिजनेस के बारे में पढ़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:- लेडीज सूट का बिजनेस कैसे करें

8. शेयर मार्केट से साइड इनकम

आप शेयर मार्केट में अपनी बचत का कुछ हिस्सा हर महीने डाल सकते हैं. आपको एक अच्छा डीमेट अकाउंट खोलना है और कुछ अच्छी कंपनियों में इन्वेस्ट करना है. अगर आप एक अच्छे डीमेट अकाउंट की तलाश हैं तो upstox एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें डीमेट अकाउंट खोलने की पूरी गाइड आप यहाँ हिंदी में देख सकते हैं और साथ ही वर्तमान में फ्री ऑफर के साथ 1000रु तक का ब्रोक्रेज भी फ्री रहेगा.

इसे भी पढ़ें:- इन शेयर मार्केट टिप्स को फॉलो करके बनें लखपति

Telegram

9. मार्केट में वेंडिंग मशीनें लगाकर साइड इनकम

वेंडिंग मशीन एक स्वचालित मशीन है जो उपभोक्ताओं को नकद, क्रेडिट कार्ड या विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कार्ड को मशीन में डालने के बाद स्नैक्स, पेय पदार्थ, सिगरेट और लॉटरी टिकट जैसी वस्तुएं प्रदान करती है. इसे आप अपने मार्केट में लगा सकते हैं.

इन मशीनों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और अन्य भीड़ वाले एरिया में लगाई जाती है, जिन्हें सिर्फ दिन में एक से दो रिफिल करना होता है. आप यहाँ वेंडिंग मशीन बिज़नेस के बारे में पढ़ सकते हैं.

10. गेम पॉर्लर साइड बिजनेस आईडिया

अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो इस ज़माने में इसे भी साइड बिजनेस के रूप में शुरू कर सकते हैं. आजकल गेम पार्लर(Game Parlour) का मार्केट काफी ट्रेंड में है, इस व्यापार से जुड़े लोग काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इसमें ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं होता है और साथ कुछ खास काम भी आपको नहीं करना पड़ता है.

इस बिजनेस को आप मजे-मजे चला सकते हैं. आप बस किसी स्थान पर गेम केफे शुरू करें और कस्टमर्स को जोड़ें

11. टिफिन सर्विस बिजनेस

आजकल लोग कमाने या पढने के लिए घरों से बाहर रहते हैं, उन्हें खुद खाना बनाना पसंद नहीं होता है तो वे कोई घर जैसा खाना बनाने वाला तलाश करते हैं जो उनके पास सुबह और शाम खाना पहुंचा दे और उनके समय की बचत करें.

होटल में ज्यादा मसाले वाला खाना मिलता है तो वहां रोज खाना किसी को पसंद नहीं होता है. अगर आप इन लोगो की समस्या दूर करते हैं तो आप एक अच्छा साइड बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. आप यहाँ टिफ़िन बिजनेस के बारे में पढ़ सकते हैं. महिलाओं के लिए ये सबसे अच्छा साइड बिजनेस आइडिया है.

12. ऑनलाइन सेलर बनकर साइड इनकम

आप amazon और फ्लिप्कार्ट जैसी कंपनियों से जुड़कर अपना सामान ऑनलाइन बेच सकते हैं. आपको ट्रेंडिंग आइटम्स होलसेल रेट पर लेकर इन प्लेटफार्म पर लिस्ट करना है और जब आपको आर्डर मिले उसे पैक कर देना है. आपसे इनके कर्मचारी आकर ले जाएंगे. आप यहाँ ऑनलाइन सामान कैसे बेचें के बारे में पढ़ सकते हैं.

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप फ्लिप्कार्ट और अमेज़न जैसी बड़ी कंपनियों के जरिये देश-विदेश में अपना सामान बेच सकते हैं.

आपको ये सब साइड बिजनेस आइडियाज इन हिंदी कैसे लगे, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. आपको जो Best Side Business Ideas in Hindi सबसे अच्छा लगा उसे कमेंट में लिखें.

धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़ें:-

FAQs About Best Side Business Ideas in Hindi

  1. साइड बिजनेस क्या होता है?

    आप कोई काम या जॉब कर रहे हो, उसके साथ ही बचे हुए समय में कोई अन्य काम या बिजनेस कर अपनी आय को बढ़ाना ही साइड बिजनेस है.

  2. साइड इनकम क्या होती है?

    अपने मुख्य कार्य से आने वाली इनकम के अलावा आपके द्वारा बचे हुए समय में पार्ट टाइम कोई कार्य करके जो आय अर्जित की जाती है उसे साइड इनकम कहते हैं.

  3. सबसे अच्छे साइड बिजनेस आइडियाज क्या हैं? Best Side Business Ideas

    हमारी तरफ से कुछ साइड बिजनेस आइडियाज :
    रेंटल इनकम
     म्यूचुअल फंड
    कृषि से जुड़े साइड बिजनेस
    एक ऐप द्वारा साइड इनकम
    एक यूट्यूब चैनल से साइड इनकम
    योगा क्लासेज
    प्रिंट ऑन डिमांड
    शेयर मार्केट से साइड इनकम
    मार्केट में वेंडिंग मशीनें लगाकर साइड इनकम
    गेम पॉर्लर साइड बिजनेस आईडिया
    टिफिन सर्विस बिजनेस
    ऑनलाइन सेलर बनकर साइड इनकम

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.5 / 5. Total rating : 11

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

2 thoughts on “10+ बेस्ट साइड बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | Best Side Business Ideas in Hindi”

  1. बहुत बढ़िया लिखा है लेख माजा आ गया पद कर .. कमाल कर दिया अपने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *