Skip to content

मध्य प्रदेश में टॉप बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | Best Business Ideas in Madhya Pradesh in Hindi

3
(2)

बिजनेस आइडियाज इन हिंदी (Business Ideas in Madhya Pradesh) : अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और मध्य प्रदेश में सबसे बेहतरीन बिजनेस आइडियाज की तलाश कर रहें हैं तो आप सही जगह पधारे हैं. यहाँ हम आपको मध्य प्रदेश में किये जा सकने वाले कम लागत का बिजनेस आइडियाज इन हिंदी, न्यू बिजनेस आइडिया 2023 में किये जाने वाले और अन्य बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2023 के लिए बतायेंगे जिन्हें मध्य प्रदेश के रहन-सहन को ध्यान में रखते हुए चुना गया है.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

मध्य प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, ये अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए पहचाना जाता है. समय के साथ मध्यप्रदेश में घरेलु उत्पादन काफी तेजी से बढ़ा है, और ऐसे में यहाँ बिजनेस के अवसर काफी बढ़ गए हैं. आज के इस लेख में, हम मध्यप्रदेश के कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारे में जानेंगे, जिन्हें शुरू कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आप इंदौर शहर के बिजनेस आइडियाज भी पढ़ सकते हैं.

मध्य प्रदेश में शुरू करने के लिए यहां कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया बताए गए हैं, आप लेख को पूरा पढ़ें और अपना बिजनेस शुरू करें.

1. कपड़े का बिजनेस (Textile Business Idea in Hindi)

मध्यप्रदेश राज्य कपड़े के लिए काफी प्रसिद्ध है, साथ ही ये अपने पारंपरिक और सुंदर हस्तशिल्प के लिए भी जाना जाता है. यहाँ की माहेश्वरी साड़ियों और चंदेरी साड़ियों की पूरे साल डिमांड रहती है. साड़ियों के आलावा मध्यप्रदेश में जींस मैन्युफैक्चरिंग का भी एक बड़ा मार्केट है. राज्य में 55 से अधिक मिल्स हैं जो सालाना हजारों करोड़ के कपड़ा उत्पाद निर्यात करती है. साड़ियों और जींस जैसे प्रोडक्ट की निर्यात दर को देखते हुए यहाँ इनका कारोबार किसी भी लेवल तक किया जा सकता है. राज्य में सबसे अधिक कपड़ा क्लस्टर इंदौर, छिंदवाड़ा, जबलपुर और बुरहानपुर स्थान पर हैं. Best Business Ideas in Madhya Pradesh की इस लिस्ट में कपडे का बिजनेस को पहले नंबर पर रखते हैं.

Textile Business Idea

इसे भी पढ़ें:- लेडीज सूट का बिजनेस कैसे करें

2. टूर गाइड बिजनेस (Tour guide Business Idea)

मध्यप्रदेश राज्य अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और वन्यजीव पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है. मध्यप्रदेश को भारत का दिल भी कहा जाता हैं, इस राज्य में देश-विदेश के पर्यटक घूमना पसंद करते हैं. कुछ आंकड़ों के मुताबिक, औसतन 8 करोड़ भारतीय और 3 लाख विदेश पर्यटक सालाना मध्यप्रदेश में घूमने आते हैं. मध्यप्रदेश में सांची, खजुराहो, भोजपुर, महेश्वर, उज्जैन, कान्हा कुछ सबसे पॉपुलर पर्यटन स्थल हैं.

राज्य पर्यटन के क्षेत्र में हमेशा से प्रसिद्ध रहा है, इसलिए यहाँ टूर गाइड (Tour guide) का बिजनेस काफी मुनाफा वाला हो सकता है. अगर आप स्थानीय लोगों, पर्यटन स्थलों, राज्य का इतिहास और संस्कृति के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप कुछ लोगो के साथ Tour guide Business की शुरुआत कर सकते हैं. ये एक बहुत कम निवेश वाला बिजनेस आइडिया है. इस बिजनेस के लिए आपको एक लाइसेंस भी लेना होता है. Best Business Ideas in Madhya Pradesh की इस लिस्ट में टूर गाइड बिजनेस को दूसरे नंबर पर रखते हैं.

3. वुड वर्किंग बिजनेस (Woodworking Business Idea)

लकड़ी का काम भी मध्यप्रदेश में काफी लाभदायक है, वुड वर्किंग राज्य में एक लोकल बिजनेस आइडिया है. यहाँ के लकड़ी के हस्तशिल्प और फर्नीचर प्रसिद्ध है, बहुत से पर्यटक लकड़ी का सामान खरीदते हैं जो इसे और अधिक पॉपुलर बनाता है. लकड़ी के राफ्ट (लकड़ी की बनी समतल आकृति, जो पानी में तैरने के काम आती है) खरीदने के लिए राज्य के बड़े शहरों और आदिवासी क्षेत्र में कई बड़े मार्केट लगते हैं.

Woodworking Business Idea

मध्यप्रदेश में शीशम, सागौन, केदार आदि के हस्तशिल्प अधिक बनाए जाते हैं. अगर आप लकड़ी का काम जानते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. Best Business Ideas in Madhya Pradesh की इस लिस्ट में वुड वर्किंग बिजनेस को तीसरे नंबर पर रखते हैं.

4. पापड़ बनाने का बिजेनस (Papad making Business Idea)

पापड़ बनाने का बिजनेस मध्यप्रदेश में सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है, क्योंकि ये एक होम बिजनेस आइडिया भी है. इसे आप घर की महिलाओं के साथ अपने घर से शुरू कर आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. पापड़ बनाने में काम आने वाली फसलें चना, चावल, सरसों और मक्का मध्यप्रदेश की प्रमुख फ़सलें हैं.

अगर आप पापड़ बनाना जानते हैं, और थोड़े क्रिएटिव भी है तो आप अपने पापड़ को कुछ अलग स्वाद देकर एक नई रेसीपी बना सकते हैं. भारत में पापड़ का मार्केट काफी बड़ा है. आप अपने पापड़ को ऑनलाइन बेचना शुरू कर सकते हैं, जिससे इसके कस्टमर और मुनाफा बढ़ाया जा सकता है.

Papad making Business Idea

ये एक कम निवेश वाला बिजनेस है, जिसमें आप अपनी क्रिएटिविटी से कई तरह के फ्लेवर वाले पापड़ तैयार एक ब्रांड बना सकते हैं. मार्केट में अभी कोई पापड़ का बड़ा प्लेयर नहीं है, जो कई फ्लेवर के पापड़ बनाकर एक ब्रांड के रूप में काम कर रहा हो.

5. फास्ट फूड का बिजेनस (Fast food centre)

भारत के सभी राज्य अपने एरिया के विशेष फ़ास्ट फ़ूड के लिए चर्चित हैं, ऐसे ही मध्यप्रदेश राज्य भी अपने फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड के लिए पॉपुलर माना जाता है. मध्य प्रदेश में कई चर्चित फ़ास्ट फ़ूड या स्ट्रीट फ़ूड हैं, जैसे: पोहा, पुरी पालक, जलेबी, पाव भाजी.

अगर आप एक फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के लिए ये एक शानदार बिजनेस आइडिया है. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से चाय सुट्टा बार जैसा एक बड़ा ब्रांड भी निकला है जो चाय, कॉफ़ी और फ़ास्ट फ़ूड सर्व करता है.

आजकल फ़ूड व्लोगिंग का भी काफी क्रेज है, देश-विदेश के बहुत से Food Vlogger आजकल पॉपुलर फ़ास्ट फ़ूड का स्वाद चखने आते हैं. आप अपने फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस में स्थानीय फ़ास्ट फ़ूड के साथ देश के प्रसिद्ध रेगुलर फ़ास्ट फ़ूड रख सकते हैं. फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस शुरू करने के लिए आपको थोड़ी मार्केट रिसर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी, उसके बाद आप एक उचित स्थान का चयन कर आपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

इस बिजनेस में आप Swiggy और Zomato के साथ जुड़कर जल्द अपनी पहुँच ज्यादा कस्टमर तक ऑनलाइन कर सकते हैं. अगर ऑनलाइन ऑर्डर में कस्टमर को स्वाद पसंद आता है तो वह ऑफलाइन कस्टमर में बढ़ोतरी करेगा. आप शुरू में ऑनलाइन कुछ ऑफर के कस्टमर्स को लुभा सकते हैं.

फ़ास्ट फ़ूड फ्रेंचाइजी के बारे में पढ़ें:-

6. फूड प्रोसेसिंग बिजनेस (Food Processing Business)

कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश शीर्ष राज्यों में से एक है, यहाँ कई तरह की फसलों का उत्पादन होता है. हमारे देश में 500 करोड़ का फ़ूड प्रोसेसिंग मार्केट है, जिसमें मध्यप्रदेश का भी बड़ा योगदान है. फसलों के ज्यादा उत्पादन और राज्य का कृषि के क्षेत्र में शुरू किए सुधार से ये एक शानदार बिजनेस आइडिया बन गया है.

7. कांच की नक़्क़ाशी का बिजनेस (Glass etching Business Idea)

ग्लास नक़्क़ाशी का बिजनेस भी Best Business Ideas in Madhya Pradesh की इस लिस्ट में शानदार बिजनेस है. मध्यप्रदेश की ग्लास इंडस्ट्री में सजावटी सामान, गिफ्ट्स, रिवार्ड्स और अन्य कई क्रिएटिव प्रोडक्ट हैं, इन सभी प्रोडक्ट को नक्काशी के द्वारा काफी सुंदर बनाया जाता है. ये एक कम लागत का बिजनेस है, जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं या मार्केट में नक्काशी सेण्टर शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

आप इस बिजनेस को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं, अपनी एक वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बेचना या ऑनलाइन अमेज़न पर बेचना शुरू करके बिजनेस को अधिक कस्टमर्स तक पहुंचा सकते हैं. इस बिजनेस में अप कुछ स्थानीय कलाकारों को साथ जोड़कर एक बड़े लेवल का बिजनेस बना सकते हैं.

Telegram

8. ब्यूटी सैलून बिजेनस (Beauty Salon Business Idea)

आज फैशन के दौर में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्यूटी सैलून की कितनी मांग है. देश के हर मार्केट में बहुत से ब्यूटी सैलून होने के बाद भी कस्टमर को एक सही और प्रशिक्षित ब्यूटिशियन मिलना मुश्किल है. ये एक छोटा बिजनेस है, लेकिन इसे भी आप एक बड़ी जगह में शुरू करके कुछ स्टाफ के साथ बड़ा बना सकते हैं. अगर आप कस्टमर को अच्छी सर्विस देते हैं तो समय के साथ आपके बिजनेस को अच्छी ग्रोथ मिलेगी.

महिलाएं अक्सर ब्यूटी सैलून में जाती रहती है, लेकिन आजकल फैशन और आकर्षक दिखने के लिए पुरुष भी ब्यूटी सैलून जाने लगे हैं. अगर आपके ब्यूटी सैलून या पार्लर में पर्याप्त जगह है और अच्छे प्रशिक्षित और कुशल स्टाफ है तो आप अपने एरिया में जल्द ही लोकप्रिय बन सकते हैं.

मध्य प्रदेश में लघु उद्योगों की सूची (List of small scale industries in Madhya Pradesh)

क्षेत्रपॉपुलर इंडस्ट्री
ग्वालियर और सागर क्षेत्रटेक्सटाइल, फ़ूड प्रोसेसिंग, एफएमसीजी और खनन(माइनिंग )
भोपाल क्षेत्रइंजीनियरिंग,टेक्सटाइल, फ़ूड प्रोसेसिंग, आईटी/आईटीईएस और ईएसडीएम
इंदौर और उज्जैन क्षेत्रऑटो, फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल, फ़ूड प्रोसेसिंग, आईटी/आईटीईएस और ईएसडीएम
जबलपुर क्षेत्रटेक्सटाइल, डिफेन्स, रक्षा, फ़ूड प्रोसेसिंग, माइनिंग और सीमेंट
रीवा क्षेत्रमाइनिंग, फूड प्रोसेसिंग, बिजली और सीमेंट
List of small scale industries in Madhya Pradesh

इन्हें भी पढ़ें:-


यहाँ हमने Best Business Ideas in Madhya Pradesh in Hindi की इस लिस्ट में मध्यप्रदेश राज्य के कुछ शानदार बिजनेस आइडियाज के बारे में जाना, इनके अलावा और भी कई शानदार बिजनेस है, जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं. आपको ये सभी बिजनेस आइडियाज कैसे लगे, नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें.

हम इस ब्लॉग पर फाइनेंस, बिजनेस आइडियाज और लोन के बारे में लिखते रहते हैं. आप हमसें जुड़ने के लिए हमें फॉलो करें और नीचे टेलीग्राम लिंक से जुड़ें.

हँसते रहिए , मुस्कुराते रहिए

Join Telegram ChannelJoin Now
Home PageClick to Home

FAQs : Best Business Ideas in Madhya Pradesh in Hindi

  1. स्टार्टअप्स और छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी योजनाएं कौनसी हैं?

    मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश

  2. मध्यप्रदेश की व्यापारिक राजधानी कौन से शहर को कहा जाता है?

    इंदौर शहर को मध्यप्रदेश राज्य की बिजनेस कैपिटल कहा जाता है.

  3. मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध उद्योग क्या-क्या हैं?

    क्लॉथ मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर उपकरण, इंजीनियरिंग और फ़ूड प्रोसेसिंग

  4. मध्यप्रदेश में कौनसा बिजनेस लाभदायक है?

    मध्यप्रदेश राज्य में आप कपड़े का बिजनेस कर सकते हैं, जोबहुत मुनाफे वाला बिजनेस है. इसके साथ कई और भी बिजनेस है, जो आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3 / 5. Total rating : 2

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *