छोड़कर सामग्री पर जाएँ

CSK vs GT, Match Prediction: जानें आज के आईपीएल मैच में कौन मारेगा बाजी

4.3
(18)

आज आईपीएल का पहला क्वालिफायर मैच है, आईपीएल 2023 के सीजन में आज का आईपीएल मैच मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 23 मई को एम.ए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में 10 जीत और 20 अंकों के साथ लीग स्टेज में प्रथम रही. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई.

टुडे आईपीएल मैच जानकारी (Match Details):

मुकाबलाGT vs CSK
मैच नंबर71 (QUALIFIER 1)
स्थान एमए चिदंबरम स्टेडियम
मैच दिनांक23 मई
समयशाम 7:30 बजे IST
मैच लाइवफ्री में अपने मोबाइल पर देखें
Dream 11 TeamJOIN Telegram
👉 FREE में अपनी ड्रीम 11 टीम बनाकर जीते लाखोंFREE में अपनी ड्रीम 11 टीम बनाएं
GT vs CSK Today IPL Match

आईपीएल में आज ये मुकाबला 23 मई को शाम 7:30 बजे गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच होगा. आज का आईपीएल मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. अब आगे जानें: aaj ka match kaun jitega:साथ ही पिच रिपोर्ट आज मैच भविष्यवाणी भी देख सकते हैं.

👉 आज के आईपीएल मैच की ड्रीम 11 टीम

Dream11 Telegram Channel join now

दोस्तों, आपको क्या लगता है. आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा, नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें. 👉अभी WinZO पर FREE में अपनी टीम बनाए और जीत लाखों रूपये (अब जीतेंगे वहीं, जहाँ भीड़ होगी कम)

fantasy fg img

(CSK vs GT) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

चेपॉक की पिच की ठोस सतह की है, और सूखी रहने की उम्मीद है. ये पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद रहने वाली है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए जीत संभावना ज्यादा रहती है.

इसे भी पढ़ें:- पिच रिपोर्ट आज मैच भविष्यवाणी

(CSK vs GT) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड

इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है.

(CSK vs GT) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस फुल स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रूतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शुभ्रांशु सेनापति, अजय मंडल, बेन स्टोक्स, कनुमुरी भगत वर्मा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, निशांत सिंधू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेवॉन कॉनवे, महेंद्र सिंह धोनी, आकाश सिंह, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरेकर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे

गुजरात टाइटंस (GT):

अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, श्रीकर भरत, मैथ्यू वेड, उरविल पटेल, अलजारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, साई किशोरे, शिवम मावी, यश दयाल।

(CSK vs GT) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

रूतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे. अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा

गुजरात टाइटंस (GT):

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान). डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासुन शनाका, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद

👉 FREE में अपनी ड्रीम 11 टीम बनाकर जीते लाखों

(CSK vs GT Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

डेवॉन कॉनवे:

डेवॉन कॉनवे ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के किलाफ 52 गेंदो में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। चेपॉक में खेले गए मुकाबलों में भी डेवॉन कॉनवे शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी कॉनवे फॉर्म को बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

दीपक चाहर:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में दीपक चाहर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। वहीं चेपॉक में खेले गए पिछले मुकाबले में दीपक चाहर ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में दीपक चाहर गुजरात के खिलाफ एक बार फिर फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

चेन्नई सुपर किंग्स में काफी दमखम है. आज के मैच में दोनों टीम के बीच रोचक मुकाबला होने वाला है. आज के आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतते हुए नजर आएगी।

FAQs

  1. आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा?

    आज का आईपीएल मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

  2. आईपीएल में आज किसका मैच है

    गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच
    ज्यादा जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़ें

  3. सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम कौनसी है?

    अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है.

  4. पिच रिपोर्ट आज मैच भविष्यवाणी ?

    एम.ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच ठोस सतह की है, और सूखी रहने की उम्मीद है. ये पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद रहने वाली है. ज्यादा जानने के लिए ये लेख पढ़ें

  5. aaj ka match kaun jitega?

    चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीत सकती है, वैसे दोनों टीम दमदार हैं और आज का मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है. मैच के बारे में अन्य जानकारियां इस लेख में पढ़ें.

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 4.3 / 5. Total rating : 18

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

“CSK vs GT, Match Prediction: जानें आज के आईपीएल मैच में कौन मारेगा बाजी” पर 5 विचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *